*ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा प्रदेश स्तर पर हलषष्ठी महापर्व के पावन अवसर पर कृत्रिम तालाब बनाओ सजाओ प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया*

*ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा प्रदेश स्तर पर हलषष्ठी महापर्व के पावन अवसर पर कृत्रिम तालाब बनाओ सजाओ प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया*

बिलासपुर-ब्राह्मण युवा आयाम के संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्योतिन्द्र उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में से एक हलषष्ठी (खमरछठ) के अवसर पर ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित किया गया ये प्रतियोगिता पुरे छत्तीसगढ़ स्तर में आयोजित था जिसमे बिलासपुर, रायपुर, खरसिया, जांजगीर चाम्पा, कोरबा,भिलाई, राजनांदगांव सहित पूरे प्रदेश से 115 से प्रतिभागियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सोसल मिडिया के माध्यम से फोटो भेजा गया जिसमें निर्णायकों द्वारा प्रथम, द्वितीय,तृतीय, विशेष एवं सांत्वना इनाम से पुरस्कृत किया गया एवं सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान किया पुरस्कृत किया जायेगा यह अपने आप में पहला आयोजन है जो छत्तीसगढ़ स्तर पर पहली बार आयोजित हुआ तालाब बनाओ एवं सजाओं प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी डॉ मृणालिका राजेन्द्र ओझा, पूर्णिमा तिवारी, संगीता शर्मा, अनुकृति किशोर ओझा, अनीता तिवारी, डॉ राजेन्द्र जानकी शुक्ला, सोनम दीवान, रौशनी हृषिक ओझा, अल्का तिवारी, आशा झा, अपूर्वा शुक्ला, प्रेमलता तिवारी, कमला देवी, भाव्या शुक्ला, ममता दुबे, श्रद्धा शिवराज मिश्रा, सुधा पाण्डेय, निरजा तिवारी, प्रशंसा तिवारी,श्रद्धा दूबे, रश्मि तिवारी, सीमा राय, प्रिया सिंह, रश्मि साहू, ज्योति होनप, जया गुप्ता, प्रीति मित्तल ठक्कर, भारती रावत, अनीता पटेल, रिया राठौर, प्रनीता पटेल, शुभांगनी खटीक, चेरी ठक्कर, सूर्या सिंह ठाकुर आदि प्रतिभागियो ने पुरस्कार विजेता है जिनको पुरस्कृत किया जायेगा।
इस आयोजन के लिए ब्राह्मण युवा आयाम के सभी पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्त्ताओ के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ। 

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment