*जैन पर्युर्षण महापर्व सहित अन्य तिथियों पर कोरबा में पशुवध बिक्री प्रतिबंध*

*जैन पर्युर्षण महापर्व सहित अन्य तिथियों पर कोरबा में पशुवध बिक्री प्रतिबंध*

(निर्मल जैन,ब्यूरो चीफ)

कोरबा-नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित समस्त वध शालाओं में पशु वधकर्ताओं को आदेशित किया गया है कि 12 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 22 अगस्त गणेश चतुर्थी सहित जैन प्रर्युषण महापर्व तथा 29 अगस्त को ढोलग्यारस एवं 21 अगस्त को जैन पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस पशु कार्य बंद का आदेश दिया गया है।
समस्त पशु गृह एवं पशु वध कर्ताओं को उपरोक्त अतिथि में किसी प्रकार का पशु वध ना करने एवं मांस बिखरी की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है आदेश का पालन नहीं करने पर मांस जप्त कर कड़ी कार्यवाही करने की भी सूचना दी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट कोरबा 


Related Post

Add Comment