*नशे में धुत पटवारी ने तहसीलदार से की अभद्रता,एसडीएम ने किया निलंबित*

*नशे में धुत पटवारी ने तहसीलदार से की अभद्रता,एसडीएम ने किया निलंबित*

( रवि निर्मलकर )
मुंगेली(पथरिया) - पथरिया तहसील के अंतर्गत हल्का नंबर 22 धरदेई के पटवारी बंशीलाल पंचोली नशे की हालत में पथरिया तहसील कार्यालय पहुँचे और तहसीलदार के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे । इस बात की जानकारी पथरिया एसडीएम अनुराधा अग्रवाल को मिलते ही उन्होंने संबंधित पटवारी के खिलाफ अविलंब कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।
बताते चले कि गुरुवार के दिन पथरिया अनुविभाग के नवीन एसडीएम अनुराधा अग्रवाल ने पथरिया तहसील के अंतर्गत सभी हल्का पटवारिओ की समीक्षा बैठक आहूत की । जिसमे हल्का नंबर 22 धरदेई के पटवारी बंशीलाल पंचोली अनुपस्थित रहे । बैठक पूर्ण होने के पश्चात उक्त पटवारी नशे की हालत में पथरिया तहसील कार्यालय पहुँचे और तहसीलदार हरिओम द्विवेदी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। इस बात की जानकारी तहसीलदार द्विवेदी ने एसडीएम अनुराधा अग्रवाल को दी । जिस पर पथरिया एसडीएम ने संबंधित पटवारी को तात्कालीन स्वास्थ्य परीक्षण के किये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया भेजा। परीक्षण उपरांत पंचोली पटवारी को नशे का सेवन किया जाना पाया गया ।पटवारी की इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अग्रवाल ने निलंबन का आदेश जारी कर कहा कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासन बना रहना आवश्यक है इसलिए जो भी कर्मचारी अनुशासनहीनता का कार्य करेगा उस पर विधि अनुरूप कार्यवाही अवश्य होगी । निलंबन के दौरान संबंधित पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा। 

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment