*नगर पंचायत पथरिया की दो महिला कर्मी मिली कोरोना पॉजिटिव,मुंगेली कोविड सेंटर रवाना*

*नगर पंचायत पथरिया की दो महिला कर्मी मिली कोरोना पॉजिटिव,मुंगेली कोविड सेंटर रवाना*

पथरिया - मुंगेली जिले के नगर पंचायत पथरिया में शनिवार के दिन दो महिला कर्मियो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई । रिपोर्ट आते ही दोनों महिला कर्मियो को एक्टिव सर्विलेंस की टीम ने मूँगेली कोविड हॉस्पिटल रवाना किया । नगर पंचायत पथरिया के सीएमओ रमेश पांडेय ने बताया कि 5 अगस्त को पथरिया मणिकंचन केंद्र में काम करने वाली 10 महिला कर्मियो का सेम्पल लिया गया था । जिसका रिपोर्ट शनिवार को आया । जिसमे आठ महिलाओं का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव रहा वही दो महिलाओं के रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें उपचार के लिए मूँगेली कोविड हॉस्पिटल रवाना किया गया है । बाकी नगर कर्मियो को कोरोना सेंपल सोमवार के दिन लिया जाएगा । बताते चले कि मूँगेली जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते क्रम में है ,लेकिन राहत की बात यह है कि इन मरीजो में से अधिकतर लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके है । वर्तमान में मुंगेली जिले में केवल कुछ ही एक्टिव केश बाकी है । खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ ए आर बंजारे ने भी पथरिया में दो महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। वही पथरिया एसडीएम अनुराधा अग्रवाल ने पथरिया के नागरिकों से बेवजह घर से ना निकलने और आवश्यक काम होने पर मास्क लगा कर घरों से निकलने की अपील की है । एसडीएम अनुराधा अग्रवाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलते ही एक्टिव सर्विलेंस की टीम ने उन्हें मूँगेली कोविड हॉस्पिटल रवाना कर दिया है और उनके संपर्क में आये लोगो को होम क़वारेन्टाइन मे रहने की सलाह दी है। 

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment