(रवि निर्मलकर )पथरिया -मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन के लिए राजस्व विभाग के अंतर्गत नई नीति बनाई गई है। शासन ने नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के लिए पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के इस जनकल्याणकारी निर्णय के लिए नगर पंचायत पथरिया के युवा पार्षद दीपक साहू राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को आभार व्यक्त करने उनके निवास पहुँचे । पार्षद दीपक साहू ने मिलकर राजस्व मंत्री को नगरीय क्षेत्र में भूमि व्यवस्थापन योजना लागू करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बताते चले कि नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित शासकीय नजूल भूमि के व्यवस्थापन के अंतर्गत भू-स्वामी हक प्राप्त करने के लिए भूमि व्यवस्थापन के समय प्रचलित गाईड लाईन दर के 150 प्रतिशत प्रीमियम राशि और दो प्रतिशत फ्री होल्ड राशि मिलाकर 152 प्रतिशत राशि प्रचलित गाईड लाईन दर पर शासन को भुगतान करना होता है।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment