*स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर कलेक्टर मित्तर ने ली अधिकारियों की बैठक*

*स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर कलेक्टर मित्तर ने ली अधिकारियों की बैठक*

बिलासपुर-15 अगस्त को जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के लिए कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में आधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड निरीक्षण आदि कार्यक्रम नहीं होगें। समारोह में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले डाॅक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। समारोह आयोजन के दौरान मास्क पहनने, सामाजिक दूरी आदि का पालन अनिवार्य रूप से किया जायेगा। 

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment