*तखतपुर,हिन्दू युवा मंच द्वारा श्रीराम आरती का हुआ आयोजन,पूर्व महिला आयोग अध्य्क्ष हर्षिता पांडेय मुख्यअतिथि के रूप में हुई शामिल*

बिलासपुर-तखतपुर के सांस्कृतिक भवन में हिन्दू युवा मंच द्वारा श्रीराम जन्मभूमि के भूमिपूजन के अवसर भव्य श्रीरामपूजा एवं आरती का आयोजन किया गया था,इस अवसर पर पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुई,और वहां पर श्रीराम लिखे हुए दीप प्रज्जवलित किए,श्रीमती पांडेय ने कहा कि भगवान श्रीराम हम सभी के आराध्य है और करोडों देशवासियों की सैकडों वर्षो की कामना आज पूरी हुई है। और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ इच्छा शक्ति के कारण ही संभव हो सका है इस अद्भूत क्षण के गवाह बने है यह पल हम सभी के ह्दय में आजीवन समाय रहेगा और ऐसा व्यक्ति के करोडों जन्मों के पूण्य प्रताप से मिल सका है। हम सभी इस अवसर पर भगवान श्रीराम से यहीं प्रार्थना करते है कि अभी जो वैश्विक महामारी व्याप्त है उसे शीघ्र ही समाप्त कर दे। इस अवसर पर त्रेतानाथ पाण्डेय,संतोष कश्यप ,बी आर महोबिया ,जीवन पाण्डेय,शिव देवांगन,अजय देवनगंन ,कृष्ण कुमार साहू ,बंशी पांडे ,कोमल सिंह ठाकुर ,नयन लाल साहू काशी देवांगन प्रतिभा देवांगन नरेंद्र रात्रे रोहन सिंह ठाकुर,लालजी यादव, जुगल किशोर पाण्डेय ,आकाश ठाकुर संजय निर्मलकर ,सुरेश शर्मा,विक्रम सिंह ठाकुर ,प्रदीप कौशिक,चंद्रकांत दिवेदी,सुरेंद्र कोसले,राजेश सोनी, तिलक देवांगन नोहर सिंह ,प्रफुल्ल तिवारी ओंकार सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment