बिलासपुर-श्रीराम जन्मभूमि के भूमिपूजन के अवसर पर आज श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने अपने निवास पर सपरिवार पर श्रीरामचन्द्र जी की आरती एवं २०१ दीये जला कर दीप उत्सव मनाया एवं देशवसियों को रामजन्म भूमि में श्री रामचन्द्र जी के भव्य-दिव्य मंदिर के कार्यारंभ की बधाई दी,आज के इस पावन अवसर पर उन्होंने देश एवं प्रदेशवासियों के मंगल एवं कल्याण की कामना की।
Add Comment