*राममंदिर भूमिपूजन के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा के युवाओं द्वारा 551 दिए प्रज्वलित किए*

*राममंदिर भूमिपूजन के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा के युवाओं द्वारा 551 दिए प्रज्वलित किए*

बिलासपुर-अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा द्वारा हुंडई चौक में 551 दीयों से जय श्री राम लिखकर आतिशबाज़ी करके उत्साह से दिवाली के रूप में मनाया*
*इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू मिश्रा , पार्षद विजय ताम्रकार , राजेश दूसेजा , प्रवीण तिवारी , आलोक दुआ , अभिषेक शुक्ला , विश्वजीत ताम्रकार , ऋषभ चतुर्वेदी , अनमोल झा , देवर्षि बाजपेयी , विवेक ताम्रकार , विशाल ताम्रकार,अभिषेक तिवारी , संस्कार सोनी ,शिशिर शुक्ला , रवि सिंह , अंकित गुप्ता , पीयूष जनोकर एवं बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे*
*इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा मंत्री महर्षि बाजपेयी ने बताया की सारे भारतवासी आज फिर से दिवाली मना रहे है , सारा भारत और इसके साथ ही बिलासपुर भी भगवामय हो गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment