*अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के साथ पूरे क्षेत्र में हुई भगवान राम की पूजाl*

*अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के साथ पूरे क्षेत्र में हुई भगवान राम की पूजाl*

(रवि निर्मलकर )पथरिया- भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या धाम में भव्य राममंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई इससे पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। गाँव से लेकर नगर तक रामभक्तों ने रामकथा का वाचन किया। क्षेत्रीय विधायक और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने परिवार सहित क्षेत्र के तिफरा राम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की पूजा के साथ साथ प्रोजेक्टर द्वारा अयोध्या से लाइव प्रसारण में हो रहे मन्त्रोच्चारण का श्रवण करते रहे । पूजा उपरांत कौशिक ने प्रदेशवासियों को राममंदिर की बधाई देते हुये कहा कि भगवान राम पूरे देश के आराध्य है वे सबके राम है ,आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि देशवासियों की वर्षो की मांग आज पूरी हो गयी है । इसी तरह पथरिया भाजपा मण्डल हरिशंकर वर्मा ने अपने ग्राम के यज्ञ स्थल पर भगवान राम कथा आयोजित कराकर पूरे गाँव मे मिष्ठान वितरण कराया मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने कहा कि भाजपा के साथ साथ करोड़ों देशवासियों का सपना साकार हुआ है राम मंदिर आंदोलन से जुड़े होने पर मुझे गर्व है। ग्रामीणों में भी काफी उत्साह देखने को मिला सभी ने अपने अपने घरों के सामने भगवा झंडा लगाकर साम को दीप जलाया । ग्रामीण महिलाओं ने सुबह से ही घरों के सामने रंगोली बनाकर फूलो से सजाया था भले ही बारिश ने थोड़ा कार्यक्रम में खलल डाला पर पूरा दिन क्षेत्र में रामभक्ति से लोग परिपूर्ण रहे ।ग्राम जुनवानी में भी ग्रामीण युवाओं ने पूर्व सरपंच भरत साहू के नेतृत्व में कीर्तन और राम भजन के माध्यम से राम मंदिर निर्माण का उत्सव मनाया और पथरिया सरगांव मुख्य मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को प्रसाद वितरण किये । ग्राम हथनिकला में सरपंच सन्तु सिंह ने और ढोठमा में सरपंच संतोषी साहू ने भगवान राम की पूजा अर्चना करके ग्रामीणों को राम मंदिर निर्माण प्रारम्भ होने की बधाई दी ।

जनपद अध्यक्ष ने कहा पूरा हुआ सपना- जनपद अध्यक्ष ज्योति रिंकू सिंह ने कहा कि करोड़ो भारतीयों के आराध्य भगवान राम के मंदिर निर्माण का सपना अब साकार हुआ है। राम मंदिर आंदोलन में जुड़े सभी कारसेवकों ,रामभक्तो और संगठनों को साधुवाद दिया । भाजपा युवामोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रिंकू सिंह ने राममंदिर के आधारशिला रखने के दिवस को भारतीय संस्कृति का गौरव दिवस बताया ।
नगर में सुंदरकांड

नगर में भी रही धूम-
नगर में रामजन्मभूमि के ऐतिहासिक अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए आरएसएस के सदस्यों ने पूरे नगर में मिष्ठान वितरण किया वही वार्ड 12 में सुंदरकांड का पाठ किया गया उसके उपरांत भाजपा पार्षद मनीष यादव के अगुवाई में वार्डवासियों को प्रसाद वितरण किया गया । इसी तरह नवयुवक सेवा समिति ने पूरे नगर को भगवा झंडों से सजाकर नगर के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर विशेष पूजा अर्चना आयोजित की गई। यहाँ आचार्य पीयूष पांडेय ने पूजा सम्पन कराया । पूरे कार्यक्रम में कोरोना के खतरे को देखते हुए सतर्कता बरती गई। 


Related Post

Add Comment