*पथरिया प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने किया नए एसडीएम का स्वागत*

*पथरिया प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने किया नए एसडीएम का स्वागत*

(रवि निर्मलकर)
पथरिया - नवीन एसडीएम अनुराधा अग्रवाल के पदभार ग्रहण करने के बाद सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी , जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी एवं अन्य लोग उनका स्वागत करने पहुँचे । बुधवार के दिन प्रेस क्लब पथरिया के पदाधिकारी और पत्रकारो ने एसडीएम से मुलाकात किया । प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक साहू के नेतृत्व में विभिन्न समाचार पत्रों और मीडियाकर्मियो ने एसडीएम को पुष्प गुच्छ दे कर उनका स्वागत किया और पथरिया अनुविभाग का दायित्व संभालने पर उन्हें शुभकामनाएं दी । पथरिया एसडीएम ने क्षेत्र के लोगो को कोरोनो के संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक रूप से मास्क ,सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की अपील की ।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक साहू , मनीष यादव , अमित बंजारे , रवि निर्मलकर , देवचरण जोशी ,रंजीत तेंदुलकर , प्रदीप मानिकपुरी , राजेन्द्र प्रजापति , महेंद्र साहू, समीर टंडन , निगम मानिकपुरी , समेत अनेको मीडियाकर्मी उपस्थित रहे । 

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment