सूचना/आग्रह/निवेदन
श्रीरामजन्मभूमि मे भव्य श्रीराम मंदिर की आधारशिला
( 5 अगस्त 2020,समय दोपहर12.15.15बजे )
प्रणाम,
जैसा कि हम सभी को विदित है कि 5 अगस्त को श्रीरामजन्मभूमि पर 500 वर्षो के सतत संघर्षो के बाद भव्य श्रीराममंदिर का मार्ग प्रशस्त हो रहा है राम मंदिर केवल केवल एक भवन का निर्माण नही है यह हिन्दू समाज का स्वाभिमान है ,गौरव है जिसके लिए लाखो हिन्दुओ ने बलिदान दिया, सदियो चले संघर्षों के बाद हिन्दुओ ने इसे सर्वोच्च न्यायालय मे विजय पाकर पूर्णाधिकार प्राप्त किया है,जिस दिन की प्रतीक्षा करोड़ो लोग करते रह गये , सौभाग्य से यह ऐतिहासिक क्षण हम सबको प्राप्त हो रहा है। हिन्दू जागरण मंच प्रान्त प्रचार प्रमुख अनिल मिश्रा ने आह्ववान व निवेदन किया है कि हम सब 5 अगस्त को एक महापर्व की तरह मनाये।हम सबके लिए यह दिन अद्भुत और अविस्मरणीय है।वर्षो पुरानी इच्छा आज पूरी होने की कगार पर है। ????जय श्री राम????
हिन्दू जागरण मंच प्रान्त प्रचार प्रमुख अनिल मिश्रा
तो ऐसे पावन अवसर को सुना कैसे रहने दिया जाए इसी आशा से 5 अगस्त को कुछ कार्य प्रमोद समाज में सभी से करने का आग्रह किया जा रहा है जो निम्नलिखित है-
●5अगस्त को सायं को सभी अपने घरों,प्रतिष्ठानों में न्यूनतम 5 दीपक अवश्य जलाये.
●आम पत्र के तोरण,झालर आदि लगाए.
●रंगोली सजाकर शुभकामनाएं दे.
●अयोध्या में पूजन के मुहर्त(दोपहर12.15.15बजे )घरो से या जहाँ है वहाँ फटाखे फोडें.
●अपने नगर के श्रीराम हनुमान मंदिर में महाआरती में मास्क व शारीरिक दूरी के साथ सहभागी हो.
●घरो, प्रतिष्ठानों में भगवा ध्वज लगाएं.
●मोबाइल,सोसल मीडिया से बधाई व सूचना प्रसारित करे.
●5अगस्त को मटन मार्केट बंद हो.
●भविष्य में स्मरण स्वरूप इस दिन वृक्षारोपण करना.
अतः आप सभी से पुनः विनम्र निवेदन की इस पावन दिवस को उत्सव के रूप परिवर्तित कर इस ऐतिहासिक अवसर के सहभागी बने-बनाये।
????????जय श्रीराम ।।जय जय श्रीराम।।????????
???? विनीत????
अनिल मिश्रा (हिंदू जागरण मंच छत्तीसगढ)
Add Comment