कोरबा ।पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहूल देव शर्मा के दिशा निर्देश पर लखन लाल पटेल थाना प्रभारी उरगा के अगुवाई में अवैध कच्ची महुआ शराब
रेड कर जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 31.07.2020 को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 31.07.2020 को जारिये मुखबीर सुचना मिली कि ग्राम मेनपारा देवलापाठ में खोल बहरा पिता समार सिंह द्वारा बिकी हेतु 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब भंडारण कर रखा है, कि सूचना पर उरगा पुलिस द्वारा
रेड कार्यवाही किया। जो आरोपी के द्वारा एक सफेद रंग के 10 लीटर वाली जरिकेन में 10 लीटर एवं 05-05 लीटर वाली हरे रंग की 02 जरिकेन में 10 लीटर शराब जुमला 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध कमांक 246/2020 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम 1915 के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया एवं समय-समय पर क्षेत्र में पूर्व में भी इस तरह की कार्यवाही लगातार की जा रही है. क्षेत्र में अपराध पर
नियंत्रण एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उनके अपराध के अनुरूप समय-समय पर सतत् रूप से कानूनी
कार्यवाही की जा रही है जो कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment