*गौवंश की सुरक्षा हेतु भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा*

*गौवंश की सुरक्षा हेतु भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा*

बिलासपुर-भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें गोवंश की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कराने के विषय मे अनुरोध किया गया ,बिलासपुर जिले के 4 विकासखंड में 483 ग्राम पंचायत में मात्र 71 गोठनों की व्यवस्था जो मात्र 14.7% है जो बहुत ही कम है ।
जिन ग्राम पंचायत में गोठनों का निर्माण कराया गया है ,वो वर्षाकाल आरम्भ होने के पूर्व छप्पर आंधी तूफान से उड़ गया है। जिस कारण उक्त गोठनों में गोवंश को वर्षा से बचाव के लिए न तो छावनी है न ही चारा पानी की उचित व्यवस्था है ।
प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश मे "रोका छेका " कार्यक्रम आरम्भ किया गया ,जहाँ गोठान निर्मित है वहाँ तक ठीक है ,शेष ग्राम पंचायत में गोवंश को कहा व कैसे रखा जाय । शासन द्वारा क्या प्रशिक्षित व जानकार व्यक्ति की राय से यह कार्यक्रम को क्रियान्वयन किया गया ? गोठान निर्माण हेतु उन ग्राम पंचायत को जहां गोठान नही बना है वहाँ पर्याप्त धन राशि का आबंटन किया गया ? आबंटन के अभाव में न तो गोठान बना औऱ न ही गोवंश के लिए उचित प्रबंधन किया गया जिसका ज्वलन्त उदाहरण ग्राम मेढपार की घटना हुई । पिछले वर्ष भी मस्तूरी विकासखंड के लोहर्षी(सोन),व बिल्हा विकासखंड के फदहाखार में गोधन की मृत्यु हो चुकी है , अतः मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि बिलासपुर जिले के चारों विकासखंड सभी पंचायत में आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था कराई जाए ताकि गोवंश सुरक्षित व संरक्षित हो ज्ञापन सौंपने प्रदेश कोषाध्यछ गजानन्द दिघरस्कर विजय यादव माधोसिंह प्रफुल्ल मिश्रा पहारूराम साहू उपस्थित थे । 

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment