"मंत्री कवासी लखमा ने बच्चो को एक कार्यक्रम में दी अजीब नसीहत कहा बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर एसपी के कॉलर पकड़ो"

"मंत्री कवासी लखमा ने बच्चो को एक कार्यक्रम में दी अजीब नसीहत कहा बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर एसपी के कॉलर पकड़ो"

 बस्तर ब्यूरो:-। उद्योग मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने बच्चों को दिया अजीबोगरीब नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि बड़ा नेता बनना है तो एसपी, कलेक्टर का कॉलर पकड़ो। वीडियो शिक्षक दिवस के अवसर का है, जब कवासी लखमा सुकमा जिले के पावारास में स्कूली बच्चों के बीच एक कार्यक्रम में मौजूद थे। उनसे किसी बच्चे ने पूछा आप बड़े नेता कैसे बने, मुझे भी बनना है। तब बच्चों को यह नसीहत दे डाली। कवासी लखमा प्रदेश के आबकारी मंत्री हैं और अपने बयानों के लिए भी जाने जाते हैं।

 
ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post

Add Comment