बिलासपुर-आज दिनांक 27.07.2020 को भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर का एक प्रतिनिधी मंडल तखतपुर के मेढ़पार बाजार में हुई गौहत्या के विषय में प्रभावितों से एवं ग्रामीणों से चर्चा करने तथा वस्तु स्थिति एवं गोवंश के इस दुखद घटना पर त्मेढ़पार पहुंचे ।इस प्रतिनिधी मंडल में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा- धरमलाल कौशिक, बिलासपुर लोकसभा के सांसद , अरुण साव , पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग हर्षिता पाण्डेय जी, विधायक - मस्तूरी - डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक - रजनीश सिंह, भाजपा प्रवक्ता श्री भूपेंद्र सवन्नी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत ,घनशयम कौशिक तथा भाजपा के तखतपुर विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।सविस्तार उन्होंने प्रभावित किसानों से एवं मेढ़पार बाजार के स्थानीय निवासियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली एवं इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस पर सविस्तार ग्रामीणों से चर्चा की । मुख्य रूप से जो तथ्य निकलकर सामने आया है, उससे स्पष्ट हो रहा है कि राजनीतिक दबाव में प्रशासन इस पूरे गोवंश हत्याकांड पर लीपापोती करने का प्रयास कर रहा है और आश्चर्य की बात तो यह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दबाव बनाकर बिना जांच पूरी हुए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को बलि का बकरा बनाने पर तुले हुए हैं, साथ ही ग्रामीणों ने जांच अधिकारी के रूप में नियुक्त अधिकारी पर दबाव बनाने, दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है । इस पूरे घटनाक्रम में सरकार की गौठान, रोका- छेका एवं गोवंश संवर्धन से संबंधित योजनाओं की पोल खोल करके रख दी है, तथा मात्र होर्डिंग लगाने, प्रचार- प्रसार करने एवं गोवंश के नाम पर राजनीति करने का चेहरा व चरित्र उजागर हुआ है ।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment