*बिलासपुर,एक ही परिवार के पाँच लोगो की निर्मम हत्या,आरोपी युवक ने खुद भी कर लिया आत्महत्या-देखिएmornews*

बिलासपुर-सीपत के मटियारी क्षेत्र से एक बड़ी खबर आई है, जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या हुई है।आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के बाद खुद अज्ञात वाहन के सामने कूदकर जान दे दी है,पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।जानकारी में मुताबिक बिलासपुर के सीपत क्षेत्र के मटियारी गांव में एक युवक ने मां-बाप, दो भाई और एक बहन को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। घटना देर रात की है,जब सभी सोये हुए थे,खूनी वारदात के बाद आरोपी ने चलती गाड़ी के सामने कूदकर खुद भी आत्महत्या कर ली।पूरे मामले में
मिली जानकारी के अनुसार मटियारी निवासी रोशन सूर्यवंशी पिता रूपदास सूर्यवंशी 22 वर्ष ने बीती रात अपने पिता रूप दास सूर्यवंशी 45 वर्ष,माँ संतोषी बाई 40 वर्ष,बहन कामिनी 14 वर्ष, भाई ऋषि 15 वर्ष और रोहित सूर्यवंशी 20 वर्ष की कुल्हाड़ी से हमला कर नृशंस हत्या कर दी।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। गाँव से ऐसी जानकारी मिल रही है, कि आरोपी युवक सनकी था,और मानसिक अवसाद में उसने ये वारदात की है।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment