(रवि निर्मलकर)
पथरिया-गुरुवार को विकास खण्ड के विभिन्न गावों में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुए।कार्यक्रम मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा धरमलाल कौशिक ने ग्राम जुनवानी , दलपुरवा , पेंड्री , रोहरा में पेड़ लगाकर सभी ग्रामवासियो से अपने अपने घरों में एक एक पेड़ लगाकर उसके देखभाल करने के लिए प्रेरित किये उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पेड़ हमे जीवनदायी वायु देते है और गावों के वातावरण को स्वास्थ्यवर्धक बनाते है इसलिए सभी ग्रामीण एक संकल्प के साथ इस मानसून पौधे लगाए और उसके बड़े होने तक देखभाल करें कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सीईओ कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में इस वर्ष 20 हजार से अधिक पौधे लगाने की योजना है जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने सराहना करते हुए पौधे की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा । उनके साथ उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष और सरपंच हरिशंकर वर्मा ने अपने ग्रामपंचायत जोता में पांच सौ से अधिक पौधे लगाकर उनके सुरक्षा की व्यवस्था के साथ ग्रामीणों को घर घर पेड़ लगाने संकल्प दिलाया है । क्षेत्र के विभिन्न गावों में वृक्षारोपण के दौरान सभी ग्रामीणों को कोविड 19 के रोकथाम के लिए सुरक्षा उपायों का पालन करने को कहा गया सभी को मास्क और हाथ धोने के उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष ज्योति रिंकू सिंह ,उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रिंकू सिंह भाजपा नेता निश्चल गुप्ता , भावेश गुप्ता पार्षद मनीष यादव बलराम जानू , रघु वैष्णव , अमित बंजारे नीतीश यादव रिंकू बघेल चोखराज राजपूत लोकेश साहू एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।
क्षेत्र में 20 हजार पौधे रोपे जाएंगे -
जनपद पंचायत पथरिया के 96 पंचायतों एवं 150 गावों में पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 20 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसके बारे में जानकारी देते हुए जनपद सीईओ कुमार सिंह ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत और पंचायतों के द्वरा क्षेत्र के गावों में 20 हजार पौधे लगाकर उसे सुरक्षित रखने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे से 3 हजार पौधे अकेले रामबोड पंचायत के छह एकड़ शासकीय जमीन पर लगया गया है इस मानसून जितने पौधे लगाए जाएंगे उन्हें सुरक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता है जिससे जितने पौधे रोपे जाये उतने पेड़ बन सके । ज्ञात हो इसी तरह का प्रयास सीईओ कुमार सिंह ने पिपरलोड ग्राम में दो वर्ष किया था जहाँ 2 हजार अमरूद के पौधे पांच एकड़ जमीन पर लगाया गया और उसका नियमित निरीक्षण स्वम किये आज वहाँ एक अमरूद का बगीचा खड़ा है जिसमे से अमरूद की बिक्री भी होने लगी है ।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment