*घुरू में पार्षद ने किया पौधा लगाकर पौधारोपण की शरुआत*

*घुरू में पार्षद ने किया पौधा लगाकर पौधारोपण की शरुआत*

बिलासपुर- पर्यावरण संरक्षण के लिए हरेली के मौके पर प्रदेश भाजपा के आह्वान पर प्रत्येक मंडल में प्रत्येक कार्यकर्ता को 5-5 पौधे लगाने का टारगेट दिया गया है. इसी कड़ी में सकरी मंडल के घुरू में 22 जुलाई को सुबह 11 बजे शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में  क्लीन घुरु ग्रीन घुरू के अंतर्गत पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया. जिसकी मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य व मुख्य सलाहकार श्रीमती हर्षिता पाण्डेय एवं नगर निगम पार्षद गोकुल नगर वार्ड क्र.4 श्रीमती कुसुम कोसले द्वारा घुरु में पौधरोपण अभियान  चलाया गया.
इस मौके पर अलग अलग किस्म के 50 पौधे लगाए गये. जिसमें फलदार पौधे नारियल, नींबू, अनार, आंवला, अमरूद, केला, जामुन, गुलाब एवं मोगरा का पौधा रोपण किया गया.
हर्षिता पाण्डेय ने क्षेत्र वासिया से अपने घर आंगन में खाली पड़ी भूमि पर प्रत्येके वर्ष फलदार व छायादार पेड़ लगाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि मानव जीवन को जीवंत रखने के लिए वृक्षों का होना अति महत्त्व पूर्ण है. यदि पृथ्वी पर पेड़ नहीं होंगे तो जीवन असंभव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज दूषित पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करना आवश्यक है. जहां भी हरियाली होती है वहां खुशाली होती है.
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद वार्ड क्र.4 श्रीमती कुसुम कोसले ने कहा कि अधिकाधिक पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण शुद्ध बना रहता है. जिसका अनुकूल प्रभाव जीव जंतुओं समेत मनुष्यों पर भी पड़ता है. इसलिए मानव जीवन की खुशहाली के लिए हरियाली का होना अति आवश्यक है. श्रीमती कोसले ने वृक्ष लगाओ स्वास्थ्य बनाओं का आह्वन किया.
इस कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष तखतपुर नरेंद्र कोसले, पार्षद प्रतिनिधि महाबली कोसले, नगर निगम पार्षद दिलीप कोरी, सकरी मंडल अध्यक्ष बी आर महोबिया साथ में प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती तारामती कुर्रे, श्रीमती नीलमणी टंडन, श्रीमती लक्ष्मी कुर्रे, एस एम सी अध्यक्ष श्रीमती गौरी सूर्यवंशी, सफाई कर्मी प्रदीप सूर्यवंशी समस्त रसोईया मां महामाया स्वा सहायता समूह के सदस्यगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि विद्यालय स्टाफ एवं नगरवासी उपस्थित रहे. सभी ने एक- एक पौधा रोपण किया और उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया. साथ ही सभी ने अपने वार्ड क्र. 4 गोकुल नगर घुरु को Clean Guru Green Guru बनाने का संकल्प लिया गया। 

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment