*बिलासपुर,जिले में आज एक बार फिर कोरोना का कहर जारी जिले में मिले 62 पॉजिटिव नए मरीज*

*बिलासपुर,जिले में आज एक बार फिर कोरोना का कहर जारी जिले में मिले 62 पॉजिटिव नए मरीज*

बिलासपुर– जिले में आज कोरोना विस्फोट हुआ है, आज रिकॉर्ड तोड़ 62 नए पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें शहर में 6 पुरुष व 4 महिला समेत 10 मरीज, बिल्हा क्षेत्र से 13 और सबसे ज्यादा मस्तूरी क्षेत्र से 39 मरीज शामिल हैं। इन मरीजों में 1 व 7 साल के बच्चे से लेकर 65-70 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। बिलासपुर में मिले 10 नए मरीजों में जूनी लाइन, सरकंडा के देवनंदन नगर सहित शहर के अन्य इलाकों के लोग शामिल हैं। 

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment