बिलासपुर-तखतपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरीखुर्द में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री मति रश्मि आशिष सिंह ठाकुर संसदीय सचिव ( राज्यमंत्री ) का भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमति रश्मि आशिष सिंह ने कहा की विधायक और संसदीय सचिव मै नही आप लोग बने हुए है, क्योंकि आप लोग ही मुझे चुने है इसलिए जनता के हित में जो भी कार्य होगा उसे अवश्य पूरा किया जाएगा । तखतपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय का स्वागत देवरीखुर्द एवं चनाडोगरी के सरपंच द्वारा किया गया। इस प्रकार गंगा मानिकपुरी ने श्रीमति रश्मि आशिष सिंह ठाकुर संसदीय सचिव का पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। आभार व्यक्त अधिवक्ता मनीष कौशिक एवं संचालन जनपद सदस्य प्रतिनिधि सालीक यादव ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जनपदु सदस्य श्रीमती संतोषी सालिक यादव, दुर्गा यादव, करन मानिकपुरी, लल्लू कौशिक, जय महराज, शितल मरावी, संतोष तिवारी, दुर्गा मरावी, दर्शन, गिरधारी,जगतारन,गुरूमुख दास मानिकपुरी सहित ग्राम पंचायत चनाडोगरी एवं देवरीखुर्द के कांग्रेस कार्यकर्ता सहित ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे ।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment