बिलासपुर-ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान शुरू किया जा रहा है।
ब्राह्मण युवा आयाम के संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्योतिन्द्र उपाध्याय ने बताया कि ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा दिनांक 19-07-2020 से 15-08-2020 तक वृक्षारोपण महाभियान चलाया जायेगा जिसके दौरान सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण अपने अपने घर ,खेत या बाड़ी में या जहा वो पौधे की देख रेख कर सके ऐसे सार्वजानिक स्थल पर लगभग 1 माह तक वृक्षारोपण किया जायेगा और ये भी अपील ब्राह्मण युवा आयाम सभी से कर रहा है कि वृक्षारोपण करते हुए फोटो खिंचवाकर अपने फोटो को सोसल मिडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सअप पर #हैजटैग करे एवं हैजटैग के साथ ही #ब्राह्मण_युवा_आयाम_वृक्षरोपण_महाभियान लिख कर टैग करे ताकि अपने साथ साथ शहर और प्रदेश के दूसरे लोग भी प्रेरित हो सके और सार्वजानिक रूप से वृक्षारोपण के दौरान भी फोटो खींच कर सोसल मिडिया फेसबुक,ट्विटर एवं व्हाट्सअप में हैजटैग करे एवं #ब्राह्मण_युवा_आयाम_वृक्षारोपण_महाभियान लिख कर पोस्ट करे अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण अपने शहर और प्रदेश को हरा भरा बनाकर उसे हरियाली से परिपूर्ण कर सके। ज्योतिन्द्र उपाध्याय ने बताया की ये आह्वाहन हम सभी जाती,धर्म एवं समाज के लोगो से करते है ताकि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण हो सके और हमारे शहर और प्रदेश में हरियाली कायम रह सके।
सार्वजनिक वृक्षारोपण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल जरूर रखे क्योकि अभी पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है जिसका हमें पूरा ध्यान रखते हुए वृक्षारोपण करना है।
Add Comment