*पम्प हाउस ने चोरी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार,तांबे का सामान एवं केबल वायर बरामद*

*पम्प हाउस ने चोरी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार,तांबे का सामान एवं केबल वायर बरामद*

(निर्मल जैन)कोरबा-प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी उतहास मनोहर अयाचित पिता मनोहर श्रीनिवास उम्र 52 वर्ष निवासी जैताला थाना हिंगना जिला नागपुर महाराष्ट्र के द्वारा दिनांक 23-06 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी को नगर निगम कोरबा के द्वारा गेरवा घाट में निर्माणाधीन इंटकवेल पंप हॉउस में पम्पिंग मशीन लगाने का ठेका मिला है ।इंटकवेल में वाटर सप्लाई हेतु वाटरपंप ,ट्रांसफार्मर,अन्य उपकरण लगाया गया था जिसे दिनांक 20 एवम 21-06-2020 के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सी इस ई बी थाना कोतवाली में अप क्र 559/2020 धारा 457,380 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक मीना द्वारा अति पु अधीक्षक श्री यू उदय किरण के मार्गदर्शन ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण एवम थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन कर लगातार विवेचना कर अज्ञात आरोपीगण का पता साजी कर शीघ्र गिरफ्तार किए जाने बावत निर्देश दिए गए थे । पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा विवेचना दौरान आरोपी अमृत लाल उर्फ ननका पिता ज्योतिलाल यादव निवासी तुलसी नगर कोरबा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर अपने साथी गण धीरज दास अब्दुल हसन एवम अन्य के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया ।आरोपीअमृत लाल यादव उर्फ ननका के निशान देही पर अन्य आरोपी गण धीरज दास महंत पिता महारथी महंत निवासी मानिकपुर ,अब्दुल हसन पिता मीर हुसैन निवासी तिवरता ,सरमा बरई पिता नेहरू बरई निवासी मोती सागर पारा कोरबा एवम दिनेश साहू पिता टेम्पू साहू निवासी ज्योति नगर कोरबा को गिरफ्तार कर आरोपी गण के कब्जे से करीब 50 किलो कॉपर वायर जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ।
आरोपी अमृत लाल यादव उर्फ नानक आदतन चोर है जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी के 4 प्रकरण पंजीबद्ध है।

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment