बिलासपुर-आज बिल्हा में नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा एवं विधायक धरमलाल कौशिक के द्वारा जनपद पंचायत बिल्हा सभा कक्ष बिलोई में समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें मुख्य रूप से सहकारिता, कृषि, स्वास्थ्य , शिक्षा, लोक निर्माण विभाग , मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये
साथ ही कोरोना महामारी के तहत सोशल डिस्टेंशिंग का ध्यान रखा जावें।
आबकारी विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए शराब के अवैध बिक्री (कोचिया सिस्टम) को बंद करने, शराब मे पानी मिलाने, बिक्री समय रसीद देने एवं ब्रिकी स्थल पर रेट लिस्ट का बोर्ड लगाये जाने का निर्देश दिया। कृषि विभाग के तहत खाद बीज वितरण पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के उपस्थियों में कराने की बात कही गई। उस प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में कोई भी कृषक लाभ से वंचित न हो यह ध्यान रखा जावें। महिला बाल विकास विभाग के संबंध में चर्चा करते हुए विभाग के अधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि इस वर्ष किसी गरीब परिवार के विवाह मे भी मदद नहीं दिया गया जबकि अनुविभागीय अधिकारी द्वारा 385 शादी की परमीशन जारी किया गया साथ ही कुपोषित बच्चे पर और विशेष कार्यक्रम कर उनके सेहत हेतु कार्य किया जाए, और कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र भवन विहिन न हो, इस वर्ष 26आंगनबाड़ी केन्द्रों में शीघ्र भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
लोक स्वा.यां. विभाग द्वारा चतुर्भुज योजना के द्वारा आसपास के 25 गाव को जोड़ने साथ ही स्वीकृत सभी बोर पॉइन्ट को जल्द से जल्द पूर्ण करने साथ ही अधूरे कामों को प्रथम प्राथिमकता देकर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
विशेष रूप से दगोरी एनीकट से बिल्हा नगर पंचायत तक पाईप लाईन विस्तार , के अधूरे काम शीघ्र पूर्ण कराने को निर्देशित किया गया.
उद्यानकि विभाग को निर्देशित किया गया कि प्राप्त 40 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य को पूर्ण करने तथा पौधारोपण को बढावा देने हेतु आवश्यक पहल किया जावे एवं ग्राम हथनी मे उद्यानिकी महाविद्यालय हेतु जमीन का सर्वे करा कर क्षेत्र अधिग्रहण करने प्रस्ताव भेजने के निर्देश किया।
शिक्षा विभाग के तहत शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा को शिक्षक विहिन ,एकल शिक्षकीय, भवन विहिन , अतिरिक्त भवन की आवश्यकता वाले स्कूलों की सूची उपलब्ध करा कर उसकी पूर्ति हेतु आवश्यक पहल करने हेतु निर्देशित किया गया।
विधुत विभाग को बरतोरी मे नये JE भेजने एवं पिरैया में सब स्टेशन निर्माण जल्द कराने कहा गया। साथ ही लोक स्वा.यां. विभाग के अंतर्गत जल प्रदाय योजना में आवश्यक विधुत व्यवस्था का डिमांड शीघ्र जारी करने का निर्देशित किया गया। सिचांई विभाग में दगोरी एनीकट या चुरा घाट एनीकट को और बढ़ने का कार्य कराने,
लोक निर्माण विभाग को मुख्य रूप से से कोरमी बाडीपारा मार्ग को निर्माण करा कर साथ ही प्रस्तावित (बजट मे शामिल) सभी मार्गों निर्माण जल्द से जल्द कराने हेतु निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग में कोरोना महामारी में स्वास्थ्य विभाग के अमला को अच्छे काम करने का धन्यवाद दिया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा को कोरोना वारियर्स के स्मृति चिन्ह भेट किए साथ ही अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को भी कोरोना वारियर्स स्मृति चिन्ह भेट किए एवं केशला में प्रवासि गर्भवती महिलाओं हेतु सर्व सुविधायुक्त भवन,जो पूरे प्रदेश मे बधाई के पात्र बने, जो सभी विभाग के आपसी तालमेल से संचालित हुआ. स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न पदों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रस्ताव भेजने कहा एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र में पानी, बिजली, बाउन्ड्रीवाल की आवश्यकता जाहीर की गई। राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए नामांतरण का प्रकरण जमीन अधिग्रहण की मुआवजा राशि शीघ्र मुहईया करने हेतु कहा गया। मनरेगा के तहत नरवा,गरूवा,घुरवा बारी योजना के तहत बिल्हा की उपलब्धी की समीक्षा की गई। बिल्हा में बने माॅडल गौठानों की उपलब्धी की समीक्षा कर होने वाले लाभ का जानकारी लिया गया। जिसमें गौठान के तहत स्व-सहायता समूह के सहायता से वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण एवं उनकी बिक्री पर और तेजी लाने की बात कही.
मुक्तिधाम जैसे ही मृत्यु कर्म हेतु तालाब में पचरी एवं शेड निर्माण कराने पर जोर देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिल्हा को निर्देशित किया गया। खाद्य विभाग को चावल एवं चना का वितरण को समय पर जनप्रतिनिधियों के समक्ष वितरण करने का निर्देशित किया गया।
उपस्थित अधिकारियों को बजट को तैयार करने के पूर्व विभागीय समीक्षा कर सम्पूर्ण आवश्यकताओं को सामील करते हुए बजट तैयार करने को निर्देशित किया गया। अंत में बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी को गुणवत्ता के साथ काम करने हेतु निर्देशित किया गया एवं किसी प्रकार के कठिनाईयों से मुझे अवगत कराये। साथ ही सभी अधिकारियों को उनके द्वारा किये गये कार्यो के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर श्री अखिलेश साहू अनुविभागीय अधिकारी रा. , श्री बी आर वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। अंत में अनुविभगीय अधिकारी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापीत करते हुए आभार व्यक्त की गई।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment