निर्मल जैन ब्यूरो चीफ
HTPP में बड़ा हादसा -महामाया इंटरप्राइजेस का कर्मचारी 50 फ़िट ऊंचाई से गिरा मौके पर मौत
कोरबा।दर्री स्थित हसदेव ताप विद्योत परियोजना HTPP में 50 फ़िट ऊंचाई से गिरकर एक ठेका श्रमिक की मौत हो गयी है बताया जा रहा है की रमेश पाल नामक क्यक्ति की मेसर्स महामाया इंटरप्राइजेस कंपनी में ठेके पर कार्यरत रमेश सिंह गोंड 50 फिट ऊंचाई पर बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहा था अचानक पेअर फिसला और श्रमिक रमेश 50 फिट निचे आ गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी प्लाटं मैनेजमेंट ने कुछ टी देर पश्चात साथी श्रमिकों ने उसे तत्काल ट्रामा सेंटर ले गए लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस मौके पर पहुंच कर वैधानिक कार्यवाही कर रही है
कोरबा।दर्री स्थित हसदेव ताप विद्योत परियोजना HTPP में 50 फ़िट ऊंचाई से गिरकर एक ठेका श्रमिक की मौत हो गयी है बताया जा रहा है की रमेश पाल नामक क्यक्ति की मेसर्स महामाया इंटरप्राइजेस कंपनी में ठेके पर कार्यरत रमेश सिंह गोंड 50 फिट ऊंचाई पर बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहा था अचानक पेअर फिसला और श्रमिक रमेश 50 फिट निचे आ गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी प्लाटं मैनेजमेंट ने कुछ टी देर पश्चात साथी श्रमिकों ने उसे तत्काल ट्रामा सेंटर ले गए लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस मौके पर पहुंच कर वैधानिक कार्यवाही कर रही है
Add Comment