"श्रीमती देवती कर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश के साथ,तो ओजस्वी मंडावी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ नामांकन दाख़िल किया"

दंतेवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव में नक्सली पीड़ित दो परिवार चुनाव में आमने-सामने हुए। आज स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की पत्नी व कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा और स्वर्गीय भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी ने दिग्गज नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन कर आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस सीट के लिए कई पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन दो राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस भाजपा के बीच मानी जा रही है। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से नक्सली हमले में मारे गए महेंद्र कर्मा के परिवार और नक्सली हमले में मारे गए भाजपा के भीमा मंडावी के परिवार की सीधी टक्कर इस चुनाव में देखने को मिल रही है। दंतेवाड़ा की जनता असमंजस में फंसी हुई है कि वह अपना मत किसे दें और किसे नहीं। कांग्रेस व भाजपा ने दोनों ही पार्टियों ने दंतेवाड़ा सीट के लिए माओवादी पीड़ित पत्नियों का कार्ड खेला है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि सहानुभूति वोट किस पार्टी को मिलेगा।
Add Comment