(राजू शर्मा)बिलासपुर
बिलासपुर। गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से लौट रही एक युवती का कार सवार युवक के द्वारा अपहरण का मामला से शहर में हडकंप मच गया है। दिन दहाड़े कोनी पेट्ोल पंप़ के पास से कार सवार युवक के द्वारा युवती को जबरन अपनी कार में बैठते हुए फरार हो गया। पुलिस की सतर्कता से कुछ देर बाद ही अपहर्णकर्ता के पकडे जाने की खबर मिल रही है। पकडे गये युवक का नाम प्रशांत बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने अपहरण करने वाले युवक से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार युवती अपने सहेलियों के साथ विश्वविद्यालय से लौट रही थी। यह वारदात दोपहर तीन बजे के करीब घटी। बताया जा रहा है कि युवती गुरू घासीदास केंद्रीय विवि में बीकाम अंतिम वर्ष की पढाई कर रही है।
Add Comment