(निर्मल जैन)कोरबा:-पूर्व निर्देशानुसार शहर में साप्ताहिक बाजारों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था इसी के चलते आज रविवार को इतवारी बाजार पूर्णतः बंद रहा। जबकि नए आदेश के अनुसार रविवार को अत्यावश्यक सेवाओं के तहत सब्जी व्यवसायियों को दुकान खोलना था। जानकारी के अभाव में सब्जी व्यवसायियों ने अपनी दुकान नहीं लगाई। लिहाजा अनेक ग्राहक इतवारी बाजार से लौटते देखे गए ।
कुछ ग्राहकों का कहना है कि बार बार दिन और समय मे परिवर्तन करने से असमंजस की स्थिति बन जाती है । शनिवार और रविवार दो दिवसीय लॉक डाउन के सम्बंध में घूम घूम कर अनाउंसमेंट करा दिया जाता तो हर व्यक्ति तक बात पहुंच जाती । खास बात ये है कि ज्यादातर सूचनाएं व्हाट्सएप्प के जरिये मिलती है लेकिन फल और सब्जी व्यवसायी अमूमन इस तरह के सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं जिसके चलते आदेशों की जानकारी उन्हें नहीं मिल पाती ।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment