*भागवताचार्य दीपक कृष्ण जी महाराज घघरा वाले की कलम से......भूपेन्द्र वैष्णव व आरती वैष्णव के लिए।*
*सज्जन व सम्माननीय लोगों के मन मे हमारे प्रति यह सोच ही हमारी असल पूंजी है।*
किसी को डकैत कह देने से कोई डकैत नही हो जाता
आप एक नेक पत्रकार हैं,,
गरीबो दिन दुःखियों के सदैव सहायत करने वाले है,
नशा मुक्ति अभियान में प्रमुख योगदान देने वाले है,
गरीब कन्या को अपना बना के उसका कन्या दान करने वाले है,
एक गरीब बच्चा ऊपर से वो बेचारा गूंगा जिसके सब हँसी मजाक उड़ाते थे ऐसे बच्चे को सहारा देने वाले है,
गरीब कन्या के ऊपर जब भी अत्याचार दुराचार हुआ सबसे पहले आपने ही अपनी पत्रकारिता के माध्यम से उनकी आवाज उठाने वाले है,
सदैव धार्मिक कार्यक्रमो में बढ़ चढ़ के सहयोग करने वाले है,
गौ सेवा में सदा ततपर रहने वाले हैं,
चाहे आधी रात हो सच के लिए अपने बच्चों को भी घर मे अकेला छोड़ के सच का साथ निभाने वाले हैं,
लिखना तो बहुत कुछ चाहता हु
लेकिन अंतिम बात अगर यह सब सद्कार्य करने वाले को डकैत के नाम से संबोधन किया जाए
तो डकैत हम भी हैं
हम सदैव आपके और सत्य के साथ है,,
आप निश्चिन्त रहे सत्य सदा परेसान हुआ है अपितु जीत सत्य की ही होनी हैं
भगवान के घर देर हैं अंधेर नही
*दीपक कृष्ण महराज*
Add Comment