(राजू शर्मा)बिलासपुर
"आखरी सावन की बारिस शहर को लबालब कर दिया"
"जन जीवन अस्त व्यस्त देखिए रिपोर्ट"
बिलासपुर– रात से हो रही लगातार बारिश से पूरा शहर पानी से लबा लब हो गया है, गली, मोहल्ले, घरों और कालोनियों में पानी घुस गया गया है , जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस सावन की सबसे तेज बारिश ने चारों ओर जलभराव की स्थिति निर्मित कर दी है।

बस्तर हफ्ते से हो रही बरसात के बाद बारिश ने आखिरकार बीती रात बिलासपुर का रुख किया, और देर रात जमकर बारिश शुरू हुई।
बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है, वही शहरी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है, निचले इलाकों और नई कॉलोनियों में पानी भर गया है, घर मे पानी घुस जाने से लोग बिस्तर में दिन गुजार रहे है। मंगला के जेपी विहार, बंधवापारा के शक्ति विहार, शिवम होम्स, सरकंडा, दयालबंद, तालापारा, विद्या नगर, विनोबा नगर, पत्रकार कॉलोनी समेत कई मोहल्ले और कॉलोनी में पानी भर गया है। बारिश की वजह से कहीं पेड़ गिर जाने से मार्ग अवरुद्ध है, तो कई इलाकों में देर रात से बिजली गुल है। सालों बाद ऐसी तेज बारिश ने पूरे बिलासपुर को पानी पानी कर दिया।
नगर निगम की पोल खोल के यह बारिस ने रख दिया है।
नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम निचली बस्तियों और कॉलोनियों से पानी निकासी के लिए जुट हुई है, लेकिन पिछले कई साल से इतनी बारिश नही हुई थी, जिससे निगम प्रशासन ने सावन बारिश से नाले नालियों की सफाई पर ध्यान नही दिया, जिसका खमियाजा इस बरसात में लोगो को भुगतना पड़ रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment