खरसिया:-(भूपेंद्र किशोर वैष्णव)इस वैश्विक महामारी की विभीषिका के माहौल में खरसिया,पहली बार नगरपालिका वार्ड 11 के पार्षद हरेराम चंद्रा की अच्छी सोच एवं अपने वार्ड के मतदाताओं के प्रति ईमानदारी पूर्ण प्रतिबद्धता अब जाकर खुलकर सामने आगई जब इस पार्षद ने अपनी गरीबी को नजरअंदाज करते हुवे अपने पार्षद निधि का उपयोग कर 50 हजार रु की स्वीकृति करवा कर उस राशि से अपने वार्डवासियों को कोरोना से सुरक्षित रखने मास्क एवं सेनेटाइजर खरीद कर वार्ड के प्रत्येक घरों में जाकर प्रत्येक मतदाता को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रखने की कामना के वार्ड पार्षद हरेराम चंद्रा द्वारा मास्क एवँ सिनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है,इसके अलावा उन्होंने अन्य वार्डवासियों से भी अपील के माध्यम से कहा है,कि अगर आपके वार्डो में वितरण हुआ अथवा नही हमे जानकारी दे तो हम अन्य वार्ड में भी आपके घरों तक मास्क एवं सेनेटाइजर की सेवा उपलब्ध करवाएंगे!हम ख़रसिया नगरपालिका क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के स्वास्थ्य एवँ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें उक्त सामग्री उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है!
Add Comment