"सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही"

"सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही"

 (राजू शर्मा)बिलासपुर

9926942700,

बिलासपुर– सिरगिट्टी थानाक्षेत्र की नाबालिग छात्रा बीते 3 जुलाई को अचानक लापता हो गई थी। इसकी सूचना मिलते ही सिरगिट्टी थाना प्रभारी यूएन शांत कुमार व उनकी टीम धारा 363 कायम कर जांच में जुटी हुई थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली, कि तखतपुर के पचबहरा निवासी करन धुरी छात्रा को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और छात्रा को सुरक्षित बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


Add Comment