बेमेतरा– बेमेतरा जिले के एक पेट्रोल पंप में लूट की कोशिश की गई है. पंप के कर्मचारियों ने जब चोरी को रोकने की कोशिश की। झड़प के दौरान नकाबपोश बदमाशों ने पंप के कर्मचारी को गोली मारकर भाग निकले, गोली लगने से कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
आधी रात फायरिंग
तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे और लूटपाट की कोशिश की, इस दरमियान कर्मचारियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए बदमाशों का सामना कर उन्हें भगाया। झड़प के दौरान एक बदमाश ने कर्मचारियों पर गोली चला दी।
धरसींवा के पेट्रोल पम्प में हुई लूट
रायपुर के धरसींवा में पेट्रोल पंप में लूट हुई है, कट्टे की नोक पर नकाबपोश बदमाशों ने 40 हजार नगद और मोबाइल की लूट की, 3 आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के जरिये आरोपियों की तलाश कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment