पथरिया ( रवि निर्मलकर ) - नगर में प्रधानमंत्री के आह्वान पर नगरवासियों ने अपने अपने घरों में नौ मिनट तक अंधेरा कर दीये जलाये ।लगभग पूरा नगर ही रात नौ से नौ मिनट तक दिये के प्रकाश से प्रकाशित होते रहे इस दौरान गरीब परिवार से लेकर बड़े व्यपारी , व्यवसायी सभी ने दिये जलाये और एकता का संदेश दिया नगर के छतों में घरों के बाहर लोगो ने दीया जलाया इन सब को देखर दीपावली की याद आ गयी । इसी बीच घरों से शंख और थाली बजाने की आवाज भी सुनाई देती रही कइयों ने फटाखे जलाना शुरू कर दिया जिससे साफ वातावरण में हल्का सा प्रदूषण भी देखने को मिला । दिया जलाकर नगरवासियों ने संदेश दिया है कि कोरोना की लड़ाई में हम एक है और साथ मिलकर इसे हराएंगे पूरे नगर ने एकता का परिचय दिया । नगर के पूरे 15 वार्डो में इसका असर रहा सभी ने दीप जलाकर कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना के साथ कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवा दे रहे डॉक्टर्स नर्सो पुलिसकर्मियों के प्रति आभार जताया । इस दौरान पुलिस की टीम पूरे नगर गस्त लगाती रही ।
Add Comment