खरसिया :-शहरी क्षेत्रों के राशन दुकानों में अभी तक नही पहुँचा निःशुल्क वितरण हेतु चाँवल का स्टॉक,
5 सोसायटियों में लगभग 2500 क्विंटल चाँवल का होना है आबंटन जारी।खरसिया शहरी क्षेत्र के राशन दुकानों में नही पहुंचा है आजतक फ्री वितरण का चाँवल प्रशासन के दावों की खुली पोल ख़रसिया शहरी क्षेत्र में संचालित 5 राशन दुकानों में लगभग 2500 क्विंटल चाँवल का अभी तक नही हुआ है आबंटन राज्य सरकार ने 1 अप्रैल से गरीबी रेखा के कार्डो में 2 माह का निःशुल्क चाँवल वितरण का किया गया है घोषणा।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment