ख़रसिया:-(भूपेन्द्र वैष्णव),श्याम बिहारी मंदिर द्वारा प्रतिदिन 75-75 लोगों को दी जा रही है भोजन की सेवा, कन्या विवाह रोड में श्याम जी कुटुंब रजिस्टर्ड द्वारा संचालित श्री श्याम बिहारी मंदिर के द्वारा लगातार सेवा कार्य किया जाता है। आज जब सम्पूर्ण विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है भारत मे भी 24 मार्च से उक्त बीमारी से निपटने के लिए लॉक डाऊन होने के कारण जहाँ जरूरी सेवाओ को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान बन्द है ऐसे में जरूरतमंदों एवं भूखों को भोजन कराने का पुनीत कार्य श्याम बिहारी मंदिर द्वारा किया जा रहा है। प्रतिदिन 75 लोगों को भोजन सेवा का कार्य किया जा रहा है। श्री श्याम कुटुंब के संस्थापक मुकेश मित्तल ने बताया कि सभी होटल बन्द होने एवं संक्रमण को रोकने बाहरी लोगों को भी ख़रसिया में रुकवाया गया है। जिन्हें भूखा न रहना पड़े इसलिए बहुत ही शानदार तरीके से प्रतिदिन 75 लोगों को भोजन का सेवा श्री श्याम बिहारी मंदिर द्वारा दिया जा रहा है। श्री श्याम बिहारी मंदिर द्वारा किये जा रहे उक्त सेवा कार्य की प्रशंसा मुक्त कंठ से की जा रही है।
आगर आपके आसपास कोई व्यक्ति अथवा संस्था के द्वारा कोरोना के विरुद्ध जंग में अपना योगदान दे रहा हो तो हम सभी उनका हौसला बढ़ाएं।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment