पथरिया:-कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों का लॉक डाउन शहरों के साथ साथ गावों में भी प्रभावी है लोग अपने अपने घरों में बंद है इस कारण सभी गांवों में काम धंधे पूरी तरह ठप्प पड़ा है और गावों में निवास करने वाले दिहाड़ी मजदूर और निराश्रितों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो रही जिसे ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा को निर्देशित करते हुए पथरिया मंडल के सभी गावों में निवासरत निराश्रितों को भोजन खिलाने की बात कही है जिसके परिपालन में मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने सभी मण्डल कार्यकर्ताओ इकाई अध्यक्षो को सूचित करते हुए मंडल के गावों में मौजूद गरीब निराश्रितों की सूची अविलम्ब बनाने के लिए कहा है। इज़के बाद गरीबो को भाजपा कार्यकर्ता गाँव मे भोजन कराएगी । उक्त जानकारी मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने दी।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment