*ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगो ने दिखाई जागरूकता,गाँव मे लॉकडाउन के साथ नाकेबंदी*

*ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगो ने दिखाई जागरूकता,गाँव मे लॉकडाउन के साथ नाकेबंदी*

पथरिया :-पथरिया नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी नागरिको ने जागरूकता का संदेश देते हुए अपने अपने गाँव मे पूर्णतः लॉक डाउन  कर रखा  है।  पथरिया ब्लॉक के विभिन्न ग्रामो में नागरिको ने बांस , लकड़ी इत्यादि का इस्तेमाल कर सड़को को बंद कर बाहर से गाँव मे आने वाले लोगो पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।  पंचायत पथरगढ़ी के मुख्य मार्ग में युवाओं ने सरपंच जितेंद्र कुर्रे के साथ मिलकर तालाबन्दी की।  मुंगेली कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजा ठाकुर के नेतृत्व गाँव के लोगो द्वारा ग्रामीणों को बाहर नही निकलने का निवेदन किया गया।  साथ ही पलायन से लौटे लोगो को भी घर के भीतर एक कमरे में ही रहने का आग्रह किया गया।  इसी तरह बेड़हाकापा के पंच प्रतिनिधि भीषम राजपूत ने अपने वार्ड के लोगो को साबुन एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। उन्हें  बार बार हाथ धोने और अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया । गाँव मे की गई तालाबंदी में सरपंच जितेंद्र कुर्रे , राजा ठाकुर सुकलाल , भीषम राजपूत ,कोटवार समेत ग्राम के युवाओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।  

ब्यूरो रिपोर्ट


Related Post

Add Comment