खरसिया:-(भूपेंद्र वैष्णव),आज शाम खरसिया एसडीएम गिरीश रामटेके एवं एसडीओपी पितांबर पटेल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने नगर में मार्च पास्ट निकाल कर शहर की शांति पूर्ण चल रहे लाक डाउन का निरीक्षण किया,साथ ही शहर में किसी प्रकार से वर्तमान परिस्थितियों में नियमों और निर्देशो के उल्लंघन की कोशिश करने वालों को एक संदेश भी इस मार्च पास्ट के बहाने दिया गया, की इस लाक डाउन के समय में किसी तरह की नियमों का उल्लंघन करने या कानून व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।इसी बीच कन्या भवन के सामने स्थित लक्ष्मी लाज को खुले पाए जाने पर जांच की गई तो लाज में बाहर प्रदेश से आए यात्रियों के ठहरे होने की जानकारी मिली,जिसकी नियमानुसार लाज संचालक द्वारा पुलिस चौकी में कोई जानकारी भी नही दी गयी थी,इस पर एसडीएम एवं एसडीओपी की टीम ने लाज संचालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लाज को सील कर दिया।और वहां ठहरे यात्रियों को चिकित्सकीय जांच हेतु सिविल अस्पताल भेजा गया। खरसिया शहर मे स्थानीय प्रशासन और पुलिस की इस कार्यवाही की लोग काफी सराहना कर रहे है!
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment