पथरिया:-विकास खंड के अंतर्गत विभिन्न विभागों के सक्रीय कर्मचारियों के दस संगठनों ने मिलकर एक मोर्चा के गठन किया है जो सभी विभागों के कर्मचारियों से सम्बंधित अलग अलग समस्याओं के लिए एक साथ लड़ेगा । मोर्चा के गठन के लिए गुरुवार को नगर के बीआरसी भवन में एक सीमित बैठक रखा गया जिसमें विकास खंड स्तरीय मोर्चा के गठन सम्पन्न हुआ इसी बैठक में मोहन लहरी को मोर्चा का अध्यक्ष गुना राम निर्मलकर को सयोजक बलदाऊ प्रसाद कौशिक को सचिव लक्ष्मीकांत पाठक को कोशाध्यक्ष नियुक्त किया गया वही मोर्चा के सरंक्षक के रूप जाहिर कुरैशी भगवती प्रसाद मिश्रा रामाधार कर्माकर के साथ मोर्चा में शामिल सभी संगठन अध्यक्ष मोर्चा के मार्गदर्शन करेंगे । बैठक में दस संगठनों के ब्लाक अध्यक्ष ही शामिल हुए । कोरोना वायरस के कारण पूर्व निर्धारीत इस बैठक में केवल अध्यक्षो को बुलाया गया जिससे भीड़ ना हो वही इस माह के अंत मे आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह और संगठन की बैठकें रद्द करने की सूचना दी गयी । अध्यक्ष मोहन लहरी ने कहा कि सभी संगठन के अध्यक्ष एक साथ आकर कर्मचारियों के हित मे लड़ने से कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा अवश्य होगी । इसके साथ ही सभी ब्लाक अध्यक्षो ने अपनी कार्यकरणी विस्तार महिला मोर्चा के निर्माण के साथ कर्मचारियों की हित मे काम करने का सुझाव दिया गया ।
मोर्चा में शामिल संगठन -
विकास खंड स्तरीय सयुक्त कर्मचारी मोर्चा में तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ , छ ग राजस्व पटवारी संघ , लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ , स्वास्थ्य कर्मचारी संघ , शालेय शिक्षक संघ व्यख्याता संघ ,गर्वमेंट एम्पलायीज वेलफ़ेयर असोसिएसन , ओल्ड पेंसन संघ, मैदानी स्वास्थ्यकर्मी संघ शामिल है । मोर्चा सयोजक गुना राम निर्मलकर ने कहा कि भविष्य में मोर्चा का विस्तार किया जाएगा इसमें सभी विभागों के कर्मचारी संगठनों को जोड़ेंगे साथ ही महिला कर्मचारी संगठनो को भी शामिल करके उनकी लड़ाई में सहयोग प्रदान करेंगे । उन्होंने मोर्चा में सभी कर्मचारी संगठनों का स्वागत है की बात करते हुए सभी कर्मचारी संगठनों को मोर्चा में आमंत्रित किया । बैठक में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री उत्तम सिंह सोलंकी कर्मचारी वेलफेयर फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री महेंद्र खरे व ओल्ड पेंशन संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय साहू तथा अजाक्स के ब्लॉक अध्यक्ष विशु भास्कर भगत साहू बलजीत सिंह कांत,रोहित मोहले,भगत साहू,लखेश्वर पाठक,जगदीश टंडन,मेवा ध्रुव,अमृत खूंटे,अमर दास कुर्रे आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment