सुकमा;-जिले के कसलपाड़ में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ के बाद लापता सुरक्षाबलों के 17 जवानों की शहादत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सभी 17 जवानों के शव को लाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि 17 जवानों में से 5 एसटीएफ और 12 डीआरजी के जवान हैं। शनिवार को सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के करीब 450 जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान कसलपाड़ से लौटते वक्त कोराज डोंगरी के करीब नक्सलियों ने एंबुश लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया था। इसी बीच 17 जवान लापता हो गए थे और 14 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल जवानों को रिकवर कर रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। नक्सलियों ने जवानों से 16 हथियार भी लूटे है,जिसमें ऐक-47,इंसास, एलएमजी और यूबीजीएल भी शामिल है। शहीद जवानों का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की आधिकारिक पुष्टि की है।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment