कवर्धा:-शहर में दोपहर को अचानक से तेज हवा व गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है। बारिश से शहर पूरी तरह तरबतर हो गया। तेज बारिश व हवा शुरू होते ही शहर का तापमान बदल गया है। वहीं हर एक दो दिन में हो रही बारिश से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। कई किसानों के धान अब भी सोसायटियों में खरीदी के लिए रखे हुए है। वहीं खरीदे गए सभी धान का उठाव भी नही हो सका है। इससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। तेज बारिश के साथ ओला भी गिरने लगा। किसानों के खेत मे अब भी चना व गेंहू की फसल खड़ी है। अचानक बारिश व ओला गिरने से फसल खराब होने की चिंता बनी हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट
Add Comment