धरमलाल कौशिक ने किया पांच लाख के महामाया मंदिर का लोकार्पण, 95 लाख के नलजल योजना का भूमिपूजन
धरमलाल कौशिक ने किया पांच लाख के महामाया मंदिर का लोकार्पण, 95 लाख के नलजल योजना का भूमिपूजन
पथरिया- (रवि निर्मलकर)
विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मुण्डादेवरी में शनिवार को एक करोड़ के विकास कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन सम्पन्न हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।उन्होंने ग्राम के पुराने महामाया मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये अपने मद से दिए पांच लाख रुपये स्वीकृत किये थे जिसका शनिवार को लोकार्पण किया गया वही 95 लाख के नलजल योजना के अंतर्गत बनने वाले पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया ।महामाया प्रांगण में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम का प्रारंभ महामाया माता के पूजा अर्चना से हुआ जिसके बाद ग्राम के ग्राम के भाजपा युवा नेता और पंच हरिचरण धृतलहरे ने ग्राम किये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक के निर्देशन और सहयोग से ग्रामं के सर्वांगीण विकास का भरोषा दिलाया जनपद के उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के मार्गदर्शन में ग्राम मुंडादेवरी सहित क्षेत्र के सभी गावों में विकास कार्य निर्बाध रूप से चल रहे है जमीनी स्तर के अधिकारियों को ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सलाह से कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया है ।उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को विकास पुरुष बताया।ग्रामीणों से सवांद करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिम ने कहा कि भाजपा की सरकार थी तो गाँव मे सबके लिए पक्का मकान बना अब कांग्रेस की सरकार ने आवास निर्माण पर रोक लगा दिया है केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबों के लिये पक्का मकान बनाने राशि भेजी थी जो समय पर खर्च नही होने के कारण वापस जा चुका है ,वही भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार घर घर पानी पहुचाने के लिए गाँव गाँव मे पानी टँकी बनाकर पाइपलाइन से शुद्ध पीने का पानी पहुचाने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाएं महिलाओं के जीवन मे क्रांतिकारी बदलाव लायी है अब महिलाओं को खुले में शौच , आँख कमजोर करने वाले चूल्हे के धुंवे , और घण्टो लाइन में लगकर पानी भरने के बाद सर पर पानी ढोने से मुक्ति मिली है इसके बाद ग्राम पंचायत मुंडादेवरी की सरपंच श्यामबाई धृतलहरे ने अतिथियों का आभार जताते हुए भविष्य में सहयोग प्रदान करते रहने का आग्रह की।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष हरि शंकर वर्मा , जनपद उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा , जिला मंत्री रीतेश यादव , युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र साहू, हरि चरण घृतलहरे , शिवशंकर बर्मन ,अर्जुनलाल राजपूत,सुखदेव वर्मा , महेंद्र गुप्ता ,सालिकराम राजपूत,भास्कर राजपूत एवं कार्यकर्ता गण व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।