*भाजपा ने घेरा विधायक निवास,नेता बोले दिशाहीन निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकना है*

बिलासपुर। बीजेपी ने घेरा विधायक शैलेश पांडे का निवास प्रधानमंत्री आवास के लिए मोर आवास मोर अधिकार अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के नेतृत्व में बिलासपुर विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ प्रधानमंत्री आवास के लिए नेहरू चौक बिलासपुर में एकत्रित होकर पैदल यात्रा करते हुए नगर निगम कार्यालय होते हुए बेरीगेट हटाकर बिलासपुर विधायक के आवास जाकर घेराव कर दिया और जमकर नारे बाजी की।

*जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा

गरीबों को उनका हक दिलाने मोर आवास मोर अधिकार के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे अब समय आ गया है कि जनता कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष के पश्चात अब सरकार के आंकलन करे एवं दिशाहीन निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने अपना अधिकार मांगने भाजपा के साथ खड़े हो। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेशभर के लगभग 16 लाख गरीबो के सपनों को पूरा नहीं होने दिया हम सभी वंचित हितग्राहियों को भरोसा दिलाते है कि भाजपा सरकार आते ही हर गरीब के सर पर छत का वादा हमारी भाजपा सरकार पूरा करेगी।

*भाजपा नेता अधिवक्ता प्रसून चतुर्वेदी ने कहा

प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के आवास छीनने वाली भूपेश सरकार के खिलाफ जनता में बड़ा आक्रोश है, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय जहां बदस्तूर वो आज भी पहले की भाती अप्राप्त रहे, क्योंकि जिनकी पार्टी स्वयं उन्हें विगत चार वर्षों में नहीं प्राप्त कर पायी तो आम जनता की क्या बिसात, वो हमारे एक्सीडेंटल विधायक हैं, ये बात जनता ने भी अपने अपमान के साथ अब स्वीकार कर ली हैं ,जहां बिलासपुर की जनता के प्रतिनिधित्व को झंडारोहण का भी अधिकार न मिले वो गरीबों को अधिकार क्या दिलाएंगे।

*इस मौके पर प्रमुख रूप से

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि, किशोर राय, अमरजीत सिंह दुआ, अशोक विधानी, सुधा गुप्ता, जुगल अग्रवाल, अरविंद बोलर, निर्मल कुमार जीवनानी, चंद्रप्रकाश मिश्रा, संदीप दास, दीपक सिंह, निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, मनीष अग्रवाल, उदय मजूमदार, विजय सिंह, प्रवीर सेन, राजेश मिश्रा, दुर्गा सोनी, महेश चंद्रिकापुरे, पल्लव धर, सुनीता मानिकपुरी, राजेश सिंह,प्रसून चतुर्वेदी,वल्लभ राव, शेखर पाल, नारायण गोस्वामी, डीके साहू, अमित तिवारी, लक्ष्मीनारायण कश्यप, अमित चतुर्वेदी, प्रकाश यादव, उमेश यादव, रिंकू मित्रा, रोशन सिंह, गणेश रजक, चंदना गोस्वामी, वैभव गुप्ता, अनंत, मुकेश भारत, नितिन पटेल, कार्तिक यादव, श्रद्धा जैन, विजय यादव, राजेश पाण्डेय, कलेश्वर सूर्यवंशी, धर्मेन्द्र चंद्राकर, शैलेन्द्र यादव, संजय गुप्ता, श्वेता पाण्डेय, अमर राजपूत, कमल जैन, अरूण लास्कर, मदन, गौरव मिश्रा, नितिन साहू, संजय पाण्डेय, देवश खत्री, सुखविंदर सिंह, चंद्रकांत पटेल, मोनू रजक, महर्षि बाजपेयी, सुनीता तिवारी, रजनी यादव, नितिन छाबड़ा, अभिषेक प्रभाकर, राहुल सिंग, नवीन उभरानी, डब्बू राव, मुकेश राव, निरजा सिन्हा, मनीष नन्दी, किर्ती झा, आलोक दुआ, विशाल कुलकर्णी, दीपक जायसवाल, अमित सिंह, राजेन्द्र ताम्रकार, आशीष पाण्डेय, राजकुमार जायसवाल, राजेश वर्मा, कंचन दुसेजा, दीपा शर्मा, पुष्पा तिवारी, गीता ध्रुव, अर्चना मल्लेवार, पूनम सिंह, सुनीता तिवारी, शकीना बेगम, स्नेहलता शर्मा, कविता वर्मा, मीना गोस्वामी, नीता सिंह, सुषमा सिंह, दीपमाला झा, स्मृति जैन, पूनम शुक्ला, स्वेता पाण्डेय सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


एसडीएम प्रिया गोयल ने ग्रामीण क्षेत्रो का किया निरीक्षण ,धान उठाव , जलजीवन मिशन ,बेजा कब्जा हटाने दिया निर्देश

एसडीएम प्रिया गोयल ने ग्रामीण क्षेत्रो का किया निरीक्षण ,धान उठाव , जलजीवन मिशन ,बेजा कब्जा हटाने दिया निर्देश

पथरिया - (रवि निर्मलकर )
विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे विभिन्न विकास कार्य एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं का जायजा लेने पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल ग्राम पंचायत जुनवानी , जरेली , और सीलदहा पहुँची जहाँ ग्रामीणों के साथ संवाद कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की इस दौरान शासकीय अमला उनके साथ रहा और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ग्रामीणों के द्वारा बताए गए समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया गया ।एसडीएम पहले नगर से लगे ग्राम जुनवानी पहुँची और धान खरीदी केंद्र में धान उठाव की गति धीमी देख सम्बंधित अधिकारियों को उठाव मे तेजी लाकर जल्द से जल्द उठाव पूर्ण करने को कहा ।जुनवानी मे जलजीवन मिशन के अंतर्गत बन रहे पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार के कार्य मे तेजी लेकर समयसीमा के भीतर इसका लाभ ग्रामीणों को दिलाने का निर्देश निर्माण एजेंसियों को दिया गया इस दौरान विभागीय अधिकारी अनुपस्थित रहे जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस भेजने का निर्देश दिया ।

24 घंटे के अंदर बेजा कब्जा हटाने के निर्देश - एसडीएम प्रिया गोयल ने ग्राम जुनवानी मे ग्रामीणों के साथ संवाद कर गौठान और चारागाह के लिये स्थल का चिन्हांकन किया बता दे कि पिछले एक साल से गाँव मे गौठान के लिये चिन्हांकित जगह पर विवाद के कारण गौठान निर्माण कार्य नही हो पा रहा था ।इस समस्या को एसडीएम ने ग्रामीणों के बीच चर्चा कर सर्वसम्मति से निराकृत करते हुए गौठान , महिला समूह के लिये सेड , और चारागाह के लिये जगह चिन्हांकित की और उक्त स्थल पर भेजा कब्जा को 24 घंटे के अंदर हटाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पटवारी और तहसीलदार को निर्देश दिए ।वही इस गाँव के शासकीय भवन में एक जनप्रतिनिधि द्वारा कब्जा कर उपयोग करने की शिकायत पर तत्काल उसे हटाने को कहा गया ।

शाला भवन का जल्द करे मरम्मत -
ग्राम पंचायत जरेली में शासकीय विद्यालय भवन का मरम्मत कार्य , सामुदायिक भवन निर्माण, कार्य प्रगति धीमी देख पंचायत सचिव को कार्य मे तेजी लाकर पूर्ण करने को कहा गया समय सीमा में कार्य पूर्ण नही होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई ।इसी तरह ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी निर्माण पिछले कुछ सप्ताह से बंद है जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर कर संबंधित विभाग को कार्य प्रारंभ करने निर्देश दिया ।ग्राम पंचायत सिलदहा मे ग्रामीणों से चर्चा आयुष्मान कार्ड बनाने और उसके लाभ के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की गई साथ ही सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने अभियान चलाने की बात कही गई । 


*विधायक रजनीश सिंह मोर आवास मोर अधिकार को लेकर करेंगे पद यात्रा,कार्यकर्ताओ के साथ घेरेंगे तहसील कार्यालय,नेता प्रतिपक्षचंदेल भी होंगे शामिल*

बिलासपुर।भाजपा करेगी तहसील कार्यालय का घेराव प्रधानमंत्री आवास के लिए मोर आवास मोर अधिकार अंतर्गत विधानसभा बेलतरा में विधानसभा स्तरीय तहसील कार्यालय का घेराव 23 फरवरी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं बेलतरा विधायक रजनीश सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। बीजेपी मिडिया प्रभारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है तब से प्रदेश कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना गरीबों को पक्के मकान को रोक के रखा है,जिससे गरीबों के प्रधानमंत्री आवास के कार्य ठप्प पड़े है। 2011 की सर्वे सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग 8 लाख गरीबों के आवास स्वीकृत है,जिसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा राशि प्रदेश कांग्रेस सरकार को समय पर दी जा चुकि लेकिन प्रदेश कांग्रेस की सरकार राज्य द्वारा राज्य का अंश दान नही देने के कारण गरीबों के प्रधानमंत्री आवास का काम बंद पड़ा है, जिसको लेकर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा गरीबों के प्रधानमंत्री आवास हेतु दिसम्बर माह से प्रदेशव्यापी मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रदेश एवं बिलासपुर जिला में प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर एवं निकाय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के साथ मिलकर आंदोलन एवं पद यात्रायें जिले के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में करने के पश्चात विधानसभा स्तर पर कांग्रेस विधायक/एसडीएम कार्यालय का घेराव दिनांक 21 फरवरी से प्रारंभ किया गया है।
इसी के तहत् 23 फरवरी गुरूवार को बेलतरा विधायक रजनीश सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोर आवास मोर अधिकार के अंतर्गत बेलतरा विधानसभा के ग्राम मेलनाडीह से भाजपा कार्यकर्ता पद यात्रा प्रारंभ करेंगे ग्राम कर्रा होते हुए जाली पहुॅचेंगे। दोपहर 3 बजे ग्राम जाली में आमसभा आयोजित की गई है जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आमसभा पश्चात ग्राम जाली से पदयात्रा कर बेलतरा तहसील कार्यालय पहुॅचकर घेराव किया जायेगा एवं ज्ञापन सौंपा जायेगा भाजपा जिला उपाध्यक्ष तिलकराम साहू,जिला मंत्री अवधेश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी, जनकराम देवांगन, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, शंकरदयाल शुक्ला, विक्रम सिंह ने बेलतरा विधानसभा में निवासरत् भाजपा, मोर्चा, प्रकोष्ठ के प्रदेश, जिला, मंडल के सभी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि बेलतरा विधानसभा स्तरीय पदयात्रा एवं तहसील कार्यालय घेराव कार्यक्रम में दिनांक 23 फरवरी गुरूवार को ग्राम मेलनाडीह में प्रातः 11.30 बजे पहुॅचकर अधिक से अधिक संख्या में भाग ले।

ब्यूरो रिपोर्ट  


*जिला पंचायत के सामान्य सभा एवं प्रशासन समिति की बैठक 1मार्च को*

बिलासपुर ।जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 1 मार्च को जिला पंचायत सभाकक्ष में रखी गई है। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान करेंगे। बैठक में विद्युत, क्रेडा, कृषि, पशु पालन, उद्यानिकी एवं शिक्षा विभाग, रीपा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, गोधन न्याय योजना आदि के अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी, समीक्षा एवं अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*जन सुनवाई में विरोध: ग्रामीण बोले प्रशासन जितने भी कायदे और फायदे बता रहे उसका एक परसेंट काम नहीं होता होता है तो सिर्फ गरीब किसान की मौत,लोखंडी में प्रस्तावित कोल वाशरी की जन सुनवाई में जमकर विरोध प्रदर्शन- देखिए mornews*

बिलासपुर।मेसर्स भाटिया एनर्जी एण्ड कोल बेनिफिकेशन प्रा. लि. कि लोखण्डी में प्रस्तावित कोल वाशरी (वैट प्रोसेस) 1.25 मिलियन टन-वर्ष के विरोध में प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि आज लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सुबह 11बजे हाइस्कूल परिसर में सुनवाई आयोजित की गई है, जिसके विरोध जाकर ग्रामीण विरोध एवं आपत्ति दर्ज की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस उधोग से हमे कोई फायदा नहीं होता इससे सिर्फ सरकार और उद्योगपतियों को ही लाभ है।हैं बीमारी से मर रहे हैं इससे इन सरकार के नुमाइंदों को कोई सरोकार नहीं है। ये जनसुनवाई सिर्फ दिखावा है ग्रामीणों का कहना है कि पुलिसिया साये में जनसुनवाई का ढोंग कर पर्यावरण संरक्षण मण्डल एवं स्थानीय प्रशासन अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेता है। जो आम जनता के साथ अन्याय है हम इस प्रस्तावित कोलवाशरी का हर स्तर पर विरोध करते हैं। मालुम हो कि प्रस्तावित कोलवाशरी से तखतपुर विकासखंड के सकरी, तुर्काडीह,निरतू, जोकी,हांफा , लोखण्डी, घुटकु,भाड़म,भरनी,घानापार,देवरिकला, मंगला,कोनी, सेंदरी आदि क्षेत्र प्रभावित होगा इसकी जनसुनवाई आज आयोजित की गई है। जिसके विरोध में प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उतर गये है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने कराना होगा भूमी सत्यापन*

बिलासपुर।केन्द्र शासन द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पात्र किसानों के बैंक खाते में सालाना 6 हजार रूपए की राशि तीन किस्तो में दो-दो हजार रू राशि दी जा रही है। योजना का लाभ केवल पात्र कृषकों को मिले इस हेतु किसानों को अपने पारित कृषि भूमि का सत्यापन (लैंड सिडिंग) कराना, अपने आधार कार्ड को बैंक खाते में लिंक कराना व ईकेवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर ने सभी बैंकों को किसानों के बैंक खाता में आधार लिंक करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही पोस्ट आफिस में भी खाता खोलने पर पोस्ट बैंक द्वारा आधार सिंडिंग का कार्य किया जा रहा है। उक्त तीनों कार्य पूर्ण करने के उपरांत ही पात्र कृषकों के बैंक खाते में अगली किस्त हस्तांतरित होगी।उप संचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि बिलासपुर जिले के 12689 कृषको द्वारा अभी तक अपने बैंक खाते में आधार लिंक नहीं कराया गया है। यदि आपके द्वारा अपने बैंक खाते में आधार नम्बर लिंक नहीं कराया गया है तो बैंक शाखा में जाकर आधार नम्बर लिंक करावें। साथ ही इंडियन पोस्ट बैंक (पोस्ट आफिस) में भी खाता खोलने पर पोस्ट बैंक द्वारा आधार सिंडिंग का कार्य किया जा रहा है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ईकेवाईसी कराना भी अनिवार्य है। बिलासपुर जिले के 6600 कृषकों द्वारा अभी तक इकेवाईसी नहीं कराया गया है। अतः किसान भाई अपने नजदीकी ग्रामीण लोक सेवा केन्द्र जाकर इकेवाईसी करावें या स्वयं पी.एम. किसान पोर्टल में अपने आधार कार्ड से ओटीपी आधारित ईकेवाईसी कर सकते है। कई कृषकों द्वारा पंजीयन के दौरान अपने कृषि भूमि का विवरण सही सही दर्ज नहीं कराये जाने के कारण बिलासपुर जिले के 6735 कृषकों का किस्त भुगतान रोका गया है। वे अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से राजस्व अभिलेख बी-1, पी 2. आधार कार्ड व बैंक खाता की छायाप्रति के साथ संपर्क कर भूमि सत्यापन (लैंड सिंडिंग) करा लेवें। भारत शासन द्वारा माह फरवरी 2023 के अंतिम सप्ताह में आगामी किस्त की रशि जारी की जा सकती है अतः यथा शीघ्र भूमि सत्यापन, आधार सत्यापन व ईकेवासी पूर्ण कराकर योजना का निरंतर लाभ प्राप्त करें।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*कार्यकर्ताओ पर हुए एफआईआर से भड़की हर्षिता पांडेय कहा सरकार में हिम्मत है तो हम नेतृत्वकर्ताओ पर दर्ज करे मामला,चक्काजाम में नही रहने वाले पर भी पुलिस ने दर्ज किया है केस*

बिलासपुर।भाजपा कार्यकर्ताओ पर हुए FIR के विरोध में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने विरोध दर्ज किया, हर्षिता पांडेय ने कहा कि भूपेश सरकार लोकतंत्र की हत्या कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठी एफआईआर कर रही है। सरकार में अगर हिम्मत है तो वो हम चक्का जाम के नेतृत्वकर्ताओं पर एफआईआर करे।श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब ये समझ ले कि ऐसी फर्जी कार्रवाई से बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटने वाला नही बल्कि और बढ़ेगा,अब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी।BJP कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने मंगलवार को सड़क पर रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और विरोध लेकर थाने पहुचकर सरकार के दबाव के चलते फर्जी एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर FIR निरस्त करने की मांग की गयी। मालूम हो कि 17 फरवरी को भाजपा द्वारा बस्तर में नक्सलियों द्वारा भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को टारगेट कर उनकी हत्या का आरोप लगाते हुए एक प्रदेशस्तरीय एक दिवसीय चक्काजाम का आह्वान किया था जिसमे तखतपुर विधानसभा में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय के नेतृत्व में बिलासपुर-मुंगेली मुख्यमार्ग में सकरी बटालियन चौक पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चक्काजाम किया था। चक्काजाम के दो दिन बाद सकरी पुलिस ने चक्काजाम के मामले में पाँच नामजद आरोपियों के साथ अन्य लोगो के खिलाफ धारा 147,341 के तहत मामला दर्ज किया था, इसी के विरोध में मंगलवार को हर्षिता पाण्डेय के नेतृत्व में सकरी में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्यमार्ग में सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए थाना पहुचकर सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक को ज्ञापन सौपा जिसमे भाजपा नेत्री हर्षिता पाण्डेय ने पुलिस पर आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में पुलिस ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया है ऐसे लोगो को आरोपी बनाया गया है जो उस दिन चक्काजाम में उपस्थित ही नही थे।

पूर्व पार्षद पर मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 4 सकरी के पूर्व पार्षद संजय यादव जो उस दिन न ही चक्काजाम में उपस्थित थे और न ही सकरी में उपस्थित थे, उनके खिलाफ भी पुलिस ने अपराध दर्ज कर दिया है। हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और पुलिसिया आतंक दिखाकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दबाने के लिये फर्जी मुकदमा दर्ज करा रही है,जबकि चक्काजाम से पूर्व प्रशासन को अवगत कराया गया था। इस दौरान न ही स्कूली बच्चो की गाड़ी को रोका गया और न ही एम्बुलेंस या अन्य आवश्यक सेवाओ को प्रभावित किया गया बावजूद जिस तरह से पुलिस ने निर्दोष कार्यकर्ताओ के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, हर्षिता पांडेय ने कहा इससे ये सिद्ध हो गया है कि प्रदेश की भूपेश सरकार बीजेपी के कार्यकर्ताओं से डर गई है।

ज्ञापन सौपने वाले में प्रमुख रूप से


बीजेपी जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक,मण्डल अध्यक्ष बी.आर.महोबिया, विश्वनाथ पटेल,दीपमाला कुर्रे,पार्षद दिलीप कोरी,धनन्जय गिरी गोस्वामी,ऋषिमुनि पटेल,हरीश तिवारी, महाबली कोशले,राजा दुबे,विनोद यादव,राजेंश चौबे,अश्विनी साहू,रवि मेंहर,अजय यादव,विराज यादव ,छेदी लाल रतरे,संतोष धूरु,उमाशंकर कौशिक, निहाल यादव, राजकमल साहू, उमाशांकर तिवारी, राकेश कैवर्त, राजेश यादव, निखिल श्रीवास ,मोहन पटले, अमजद खान ,तिलकराज सूर्यवंशी, मनोज साहू,अर्जुन पोर्ते,मंगला पाण्डेय, लक्ष्मी साहू सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इन पर हुआ है अपराध दर्ज

चक्काजाम के आरोप में मार्ग अवरुद्ध करने एवं बलवा के मामले में निहाल यादव,विजय यादव,राजकमल साहू,पप्पू साहू,संजय यादव सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*लोखंडी में आयोजित जन सुनवाई के विरोध में स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि,प्रस्तावित कोलवासरी का विरोध करने ग्रामीण हुए लामबंद*

बिलासपुर। मेसर्स भाटिया एनर्जी एण्ड कोल बेनिफिकेशन प्रा. लि. कि लोखण्डी में प्रस्तावित कोल वाशरी (वैट प्रोसेस) 1.25 मिलियन टन-वर्ष के विरोध में प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि लामबंद हो गये है बुधवार को हाइस्कूल परिसर में सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले लोक सुनवाई में जाकर विरोध दर्ज कराते हुवे आपत्ति दर्ज करने की बात स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कही है सरकार में फर्जी जनसुनवाई की बाढ़ सी आई हुई है चाहे वो गनियारी की जनसुनवाई हो चाहे वो मस्तूरी क्षेत्र में सीमेंट फेक्ट्री की जनसुनवाई हो पुलिसिया साये में जनसुनवाई का ढोंग कर पर्यावरण संरक्षण मण्डल एवं स्थानीय प्रशासन अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेता है जो आम जनता के साथ अन्याय है हम बुधवार को इस प्रस्तावित कोलवाशरी का हर स्तर पर विरोध करेंगे।विदित हो कि प्रस्तावित कोलवाशरी से तखतपुर विकासखंड के सकरी, तुर्काडीह,निरतू, जोकी,हांफा , लोखण्डी, घुटकु,भाड़म,भरनी,घानापार,देवरिकला, मंगला,कोनी, सेंदरी आदि क्षेत्र प्रभावित होगा इसकी जनसुनवाई बुधवार को आयोजित की गई है जिसके विरोध में प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उतर गये है एक ओर प्रशासन जनसुनवाई आयोजित करने व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है तो वही दूसरी ओर देर रात तक प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच इसके विरोध को लेकर बैठक में रणनीति बनती रही । लोकसुनवाई के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण प्रेमी दिलीप अग्रवाल ने बताया कि ई आई ए रिपोर्ट में जल का जो दोहन बताया गया है वो औसत मात्रा से अधिक है इससे जलस्तर बुरी तरह प्रभावित है इसी तरह ई आई. ए. रिपोर्ट में कानन पेण्डारी को 3.,8 किलोमीटर दूर बताया गया है ऐसे में यहाँ वाशरी नही खोला जा सकता ये वन्यजीव प्राणी अधिनियम का उल्लंघन है जनपद उपाध्यक्ष तखतपुर दिव्या नितेश मिश्रा, सकरी के पार्षदगण अमित भारते, दिलीप कोरी,मंगला पार्षद आरती मरकाम, हांफा सरपंच संदीप मिश्रा, पूर्व जनपद सदस्य राकेश तिवारी,जोकि सरपंच, देवरिकला सरपंच शत्रुहन सूर्यवंशी,भरनी उपसरपंच अजय यादव, लोखण्डी से पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा ,युवा कांग्रेस तखतपुर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंश देवांगन,जोकि से बुधराम सूर्यवंशी सहित घानापार,घुटकु,निरतू के जनप्रतिनिधियो ने विरोध करने का निर्णय लिया है।ग्रामीणों का कहना है कि घुटकु,घानापार एवं लोखण्डी में पूर्व से संचालित कोलवाशरी के चलते प्रभावित क्षेत्रों की दुर्दशा किसी से छिपी नही है कोयले का महीन कण स्वाशनली के माध्यम से शरीर के अंदर जाकर विभिन्न बीमारियों को जन्म देता है इससे निकलने वाले प्रदूषण से वायु सहित जल स्रोत,जलस्तर एवं कृषि रकबा बुरी तरह प्रभावित होगा। लोखण्डी नगर निगम सिमा क्षेत्र से लगा हुआ पहला गाँव है शहर बढ़ने के कारण लोग अब आवासीय प्रयोजन हेतु निगम सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्र जैसे लोखण्डी,हांफा,निरतू,तुर्काडीह भरनी जैसे गावो का रुख कर रहे है आने वाले दो तीन वर्षों में इन ग्रामीण क्षेत्रो में रहवास काफी हद तक बढ़ जायेगा जिससे भविष्य में यहाँ रहने वाले लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा लगातार जिस तरह से घुटकु क्षेत्र में कोयले से सम्बंधित व्यवस्याओ को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है निश्चित ही प्रशासन आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में लगा है अब मनमानी बरदाशत नही किया जायेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*मोर आवास मोर अधिकार के तहत बीजेपी कार्यकर्ता कल घेरेंगे विधायक निवास*

बिलासपुर। गरीबों के प्रधानमंत्री आवास के लिए मोर आवास मोर अधिकार अंतर्गत बिलासपुर जिला में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस विधायक/एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जा रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में 2018 में जबसे कांग्रेस सरकार बनी है तब से प्रदेश कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए महत्वपूर्ण यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना गरीबों को पक्के मकान को रोक के रखा है, जिससे गरीबों के प्रधानमंत्री आवास के कार्य ठप्प पड़े है।
2011 की सर्वे सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग 8 लाख गरीबों के आवास स्वीकृत है, जिसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा राशि प्रदेश कांग्रेस सरकार को समय पर दी जा चुकि लेकिन प्रदेश कांग्रेस की सरकार राज्य द्वारा राज्य का अंश दान नही देने के कारण गरीबों के प्रधानमंत्री आवास का काम बंद पड़ा है, जिसको लेकर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा गरीबों के प्रधानमंत्री आवास हेतु दिसम्बर माह से प्रदेशव्यापी मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रदेश एवं बिलासपुर जिला में प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर एवं निकाय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के साथ मिलकर आंदोलन एवं पद यात्रायें जिले के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में करने के पश्चात विधानसभा स्तर पर कांग्रेस विधायक/एसडीएम कार्यालय का घेराव दिनांक 21 फरवरी से प्रारंभ किया गया है। कोटा विधानसभा में पूर्व में 28 दिसम्बर 2022 को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया था एवं आज 21 फरवरी को बिल्हा विधानसभा में एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया व 22 फरवरी को बिलासपुर विधानसभा में कांग्रेस विधायक, 23 फरवरी को बेलतरा विधानसभा में एसडीएम कार्यालय/तहसीलदार कार्यालय, 24 फरवरी को तखतपुर विधानसभा में कांग्रेस विधायक, 27 फरवरी को मस्तूरी विधानसभा में एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया जायेगा।
श्री कुमावत ने बताया कि बिलासपुर विधानसभा में कांग्रेस विधायक के घेराव हेतु 22 फरवरी 2023 बुधवार को बिलासपुर विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्र गरीबों के साथ प्रातः 11 बजे नेहरू चौक बिलासपुर में एकत्रित होकर बिलासपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक के शासकीय आवास जाकर कांग्रेस विधायक का घेराव कर ज्ञापन सौपेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल, जुगल अग्रवाल, अरविंद बोलर, निर्मल कुमार जीवनानी, चंद्रप्रकाश मिश्रा, संदीप दास, भाजयुमो जिला प्रभारी दीपक सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष वैभव गुप्ता, मोनू रजक, आशीष तिवारी, नितिन छाबड़ा, महर्षि बाजपेयी, मुकेश राव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंदना गोस्वामी, शोभा कश्यप, संतोषी देवांगन, रजनी यादव, कंचन दुसेजा, मनीषा नन्दी सहित पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने बिलासपुर विधानसभा में निवासरत् भाजपा, मोर्चा, प्रकोष्ठ के प्रदेश, जिला, मंडल के सभी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि बिलासपुर विधानसभा स्तरीय कांग्रेस विधायक घेराव कार्यक्रम में दिनांक 22 फरवरी 2023 बुधवार को प्रातः 11 बजे नेहरू चौक बिलासपुर में पहुॅचकर अधिक से अधिक संख्या में भाग ले।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*कांग्रेस के राज में प्रदेश में महिला अपराध चरम पर,4साल में हत्या एवं छेड़छाड़ की घटनाओं से प्रदेश में भय का माहौल- महिला मोर्चा**

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जयश्री चौकसे ने कहा कि कांग्रेस राज में पिछले सवा चार साल में छत्तीसगढ़ पूरे देश में अपराध के मामलों की वजह से शर्मसार हो रहा है। प्रदेश में महिला अपराध की घटनाओं ने तो महिलाओं के मन में ऐसा डर बना दिया है कि उन्हें अब घर से निकलने में भी डर लगता है। उन्होंने कहा कि अगर फरवरी माह की घटनाओं पर नजर डाले तो प्रदेश में गुढ़ियारी क्षेत्र में एक महिला की घर घुसकर हत्या कर दी जाती है तो वहीं 16 फरवरी को भिलाई में सात साल की बच्ची के साथ दुराचार का मामला सामने आता है। 17 फरवरी को भिलाई में एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना घटित होती है। 18 फरवरी को आरंग थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म की नाकाम कोशिश के बाद उसकी हत्या कर दी जाती है। 19 फरवरी को राजधानी रायपुर में गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के घर घुसकर उसके ऊपर चापड़ से हमला कर उसे घायल करने के बाद उसके बाल पकड़कर उसे सड़क पर घुमाया गया। नाबालिग की हालत गंभीर है। यह प्रकरण इसलिए भी चिंताजनक है की यह सारा घटनाक्रम थाने से चंद कदम दूर ही चल रहा था और पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई घटना यह भी बताती है कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस और कानून के प्रति जरा भी डर नहीं रहा है यदि पुलिस व कानून का भय होता तो आरोपित इस तरह की दुस्साहस ना कर पाता पूरा प्रकरण पुलिस की कार्य क्षमता और संवेदनशीलता पर करारा प्रहार है। इस प्रकार की घटना राज्य की शांतिप्रिय छवि पर धब्बा है महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध समाज हर वर्ग के लिए चिंता का विषय है यह घटना उस समय हुई है जब देशभर से कांग्रेस के दिग्गज रायपुर पहुंच रहे हैं ऐसी स्थिति में पुलिस की किसी भी स्तर पर निष्क्रियता पूरी सरकार की छवि धूमिल हो रही है भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा इसका पूरा जोर विरोध करती है तथा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही वह बच्ची जल्द स्वस्थ होकर घर लौटे भगवान से प्रार्थना है।
बिलासपुर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जयश्री चौकसे ने कहा कि यह आंकड़ें ही बता रहें है कि प्रदेश में महिला सुरक्षा के नाम पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार क्या रही है। दूसरे प्रदेश की घटना पर कांग्रेस की राष्ट्रीय नेताओं की नजर है, परन्तु छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती घटनाओं की ओर उनका जरा भी ध्यान नही जाता। क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ही सरकार है। उन्होंने कहा प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध की घटनाओं ने महिलाओं के मन में प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश पैदा कर दिया है। प्रदेश में बढ़ता महिला अपराध का एक बड़ा कारण नशा भी है, जिसे प्रदेश की कांग्रेस ने चुनावी जनघोषणा पत्र में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा करके महिलाओं का बहुमूल्य वोट पाया था। आज तक कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के राज में अपराध एवं महिला अपराध की घटनाओं ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। जिसका आने वाले समय में जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी।
आज इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया एवं महिलाओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया
पुतला दहन में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे, संध्या सिंह, सुधा गुप्ता, रूपाली गुप्ता, बबीता ताम्रकार, जूही वर्मा, संतोषी देवांगन, दिप्ती देवांगन, राजेश्वरी देवांगन, कंचन दुसेजा, प्रिया संतवानी, शीला डहरिया, स्मृति जैन, चंदना गोस्वामी, रजनी यादव, प्रभा तिवारी, लोकेश्वरी राठौर, शकिना बेगम, अर्चना मल्लेवार, रीना गोस्वामी, कविता वर्मा, सरिता कामडे, नीता साहू, माया गुप्ता, सीमा उपाध्याय, गीता वर्मा, नीलम गुप्ता, रीना झा सहित महिला मोर्चा की उपस्थित रहें।

ब्यूरो रिपोर्ट  


*जीपीएम जिला के भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुई प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता मानिकपुरी*

बिलासपुर।जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक पेंड्रा ग्रामीण मंडल के कोटमी कला ग्राम में संपन्न हुई । जिसमें प्रमुख रूप ओबीसी मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के प्रभारी सुश्री सुनीता मानिकपुरी उपस्थित रहीं।
बैठक में सर्वप्रथम पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,दीनदयाल उपाध्यक्ष ,अटल बिहारी वाजपेई जी के छाया चित्र पर तिलक व माल्यार्पण के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बैठक की विषय वस्तु एवं स्वागत उदबोधन पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप जायसवाल के द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष के द्वारा अभी तक पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया । राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन उपाध्यक्ष लिमेसवर कुशवाहा के द्वारा एवं समर्थन मिथलेश साहू के द्वारा किया गया। प्रदेश पिछड़ा वर्ग के द्वारा 16 बिंदु की कार्य योजना दी गई थी,उसका वाचन जिला महामंत्री शिव गुप्ता के द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सुश्री सुनीता मानिकपुरी ने अपने उद्बोधन में आगामी चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग को जीत की कुंजी बताया ,सभी कार्यकर्ता कमर कस कर प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दिए गए 16 बिंदु पर अमल करें तो ही जीत सुनिश्चित होगी।
मंडल कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाने और समाज के विभिन्न वर्गो के बीच संपर्क करने ,हितग्राहियों से संपर्क कर उनका सम्मेलन कराना,जो वर्ग छूट गए उनको पार्टी से जोड़ना एवं राज्य सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने की बात कही...27 % आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की बात करते हुए आरोप पत्र तैयार कर हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कहीं..।
जिला अध्यक्ष भाजपा कन्हैया राठौर ने केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं भूपेश सरकार की वादाखिलाफी को प्रत्येक जनता तक पहुंचाने की बात कही। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लव-कुश कश्यप ने अपने उद्बोधन में पिछड़ा वर्ग की भूमिका सर्वोत्तम बताया तथा कार्यकर्ताओं को एक सूत्र के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। प्रदेश सोशल मीडिया प्रबंध समिति सदस्य राकेश चंद्राकर जी के द्वारा कार्य योजना में सोशल मीडिया की प्रभावी भूमिका को प्रतिपादित। किया उक्त बैठक को किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल सिंह राठौर जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, लालजी यादव जिला उपाध्यक्ष कुबेर सर्राटी,महिला मोर्चा अध्यक्ष समीरा पैकरा ,जिला कोषाध्यक्ष मुकेश दुबे पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्य सदस्य आशीष गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री दुर्गेश यादव एवं आभार सीताराम जी ने किया ।आज ही वीर मराठा शिवाजी महाराज की जयंती भी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाई गई ।उक्त कार्यक्रम में दिलीप यादव जी, संदीप सिघाई जी, सुनील शुक्ला जी, मनीष श्रीवास जी, पवन पैकरा जी, प्रणव मरपची जी ,योगेंद्र सिंह नहरेल , विभा नहरेल जी, अनिल अहिरवार जी,मंडल अध्यक्ष छोटे लाल सोनी, लूसन राठौर जी, पिछड़ा वर्ग से वीरू विश्वकर्मा ,श्री राधेश्याम जयसवाल, कैलाश वर्मा,शरद ताम्रकार ,प्रमोद राय जी पूरन रजक ,जगदीश प्रसाद रजक ,लोकनाथ जी,अमोल नायक ,मुरारी लाल यादव ,शंकर सोनी ,जिला मीडिया प्रभारी नीलेश नामदेव, अशोक साहू,मनोज जयसवाल ,डॉ दिलीप राय ,रोहिणी राठौर ,शिवदयाल सेन ,नारायण केवट,नवल सिंह राठौर तथा भाजपा से क्रांति कुमार दुबे, राजकुमार पूरी,अभय वर्मा ,नवल सिंह राठौर, महेश जयसवाल, दुर्गेश मिश्रा, पुष्पेंद्र त्रिपाठी ,प्रदीप जयसवाल ,राम गुर्जर ,दीपक ताम्रकार, हफीज खान ,यशवंत सिंह आर्मो, आकाश कुमार ,विद्या चरण सिंह सलाम, सूरज बर्मन ,अभिषेक जैसवाल ,नारायण रजक* उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*सरकंडा क्षेत्र में सक्रिय बिल्डर से एक परिवार दहशत में,गुंडे के बल पर वर्षो पुरानी कीमती जमीन को हड़पने कर रहा साजिश*

बिलासपुर।नंदेश्वर मंदिर चांटीडीह निवासी कमला गडरिया और उनके पुत्र प्रदीप पाली ने रविवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचकर कॉलोनाइजर और भूमाफियाओं द्वारा खुद की जमीन पर कब्जा किए जाने की पीड़ा बताई। उन्होंने बताया वर्षों पुरानी उनकी हक और स्वामित्त्व की भूमि मौजा खमतराई पटवारी हल्का नंबर 25 राजस्व निगम मंडल कोनी में स्थित है। खसरा नंबर 971/7 कुल रकबा 1 एकड़ भूमि जो समस्त राजस्व प्रपत्र में उनके नाम पर ही दर्ज है। उस भूमि पर सीमेंट का खंबा और तार के जरिए घेराबंदी कराया गया था जिसे अनधिकृत रूप से कॉलोनाइजर बृजेश साहू और रवि मिश्रा के द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया है। पीड़ित मां और बेटे ने पत्रकारों को बताया कि बृजेश साहू और रवि मिश्रा के द्वारा किए गए इस कृत्य को लेकर जब विरोध किया गया तो कुछ गुंडे आकर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और वे दोनों काफी डरे सहमे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता / पति का निधन हो चुका है और परिवार में केवल दो ही प्राणी है। गुंडों की धमकी से वे दहशत में हैं। उन्हें हर पल अपनी जिंदगी पर खतरा मंडराता नजर आता है। पीड़ित परिवार ने बताया कि जब गुंडे उनके खंबे और तार को हटा रहे थे तो इसकी सूचना सरकंडा थाने में दी गई थी मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके अलावा एसडीएम बिलासपुर को भी इस बारे में अवगत कराया गया था तो उन्होंने मामला पुलिस का है कहकर पुलिस के पास भेज दिया। आर आई छतलाल कश्यप कांग्रेसी बिल्डर के दबाव में हैं जिसकी वजह से उनकी जमीन का तीन बार समय देने के बाद भी सीमांकन नहीं किया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि उनकी भूमि को नक्शे में दूसरी जगह बैठा दिया गया है और उनकी वास्तविक भूमि को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित मध्यभारत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट का आगाज आज से, देश भर की 32टीमें होंगी शमिल*

बिलासपुर। मध्य भारत की सबसे बड़ी विनीत कप का आज से आगाज होगा। स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता विनीत कप-2023 का आयोजन सीपत रोड, एसईसीएल मुख्यालय के सामने खेल परिसर में हो रहा है।
आयोजन समिति लाइफ द स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ईशान भंडारी ने बताया कि अपनी मां स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित विनित कप का सफल आयोजन पिछले दस साल से कराते आ रहे हैं. प्रदेश में एकमात्र सबसे ज्यादा इनाम देने वाली यह प्रतियोगिता हैं. इस बार और अच्छी तरह मैदान को सजाया गया है. मैदान में लाइट के 8 बड़े-बड़े टावर, बाउंड्री में एलईडी लाइट व एलईडी लाइट वाली स्टंप गिल्ली विशेष आकर्षण होगी.प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,उड़ीसा,झारखंड,उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड एवं गुजरात की नामी टीमें शामिल होंगे।

जिले के दिग्गज नेता एवं गणमान्य नागरिक करेंगे शिरकत

प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,अध्यक्षता लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह,अतिविशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक रजनीश सिंह,विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत,फील ग्रुप के डायरेक्टर प्रवीण झा,पार्षद विजय ताम्रकार,प्रवीण दुबे,एवं गुजराती समाज के पूर्व अध्यक्ष ललित पुजारा होंगे।


इनामों की बौछार

हर वर्ष की तरह इस बार भी इनामों में बढ़ोतरी करते हुए इस बार प्रथम पुरस्कार ₹4 लाख नगद व कप, द्वितीय पुरस्कार ₹1 लाख 30 हजार नगद व कप, प्लेयर आफ द टूर्नामेंट को बाइक, बेस्ट फील्डर को स्पोर्ट्स साइकिल, बेस्ट बॉलर को स्पोर्ट्स साइकिल, डिविलियर्स आफ द टूर्नामेंट यानी सर्वाधि छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को स्पोर्ट्स साइकिल, टीम फेयर प्ले अवार्ड स्पोर्टस साइकिल व प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच के रूप में आकर्षण पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट 

 


*लोक सेवा आयोग की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप भाजयुमो ने जलाया लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पुतला*

बिलासपुर। राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में लगातार हो रही गड़बड़ियों के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष टी.एस. सोनवानी का डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में पुतला दहन कर जमकर नारे बाजी की।युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने आरोप लगाया  कि राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में लगातार गड़बड़ियां हो रही है, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे युवाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। भविष्य में अगर राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा गड़बड़ी की जाती है तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।
पुतला दहन में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, अनमोल झा, रितेश अग्रवाल, ओमकार पटेल, पुष्पेन्द्रदास महंत, सन्नी केसरी, सौरभ कौशिक, तिलक देवांगन, नितिन पटेल, इंशु गुप्ता, नितिन छाबड़ा, मोनू रजक, महर्षि बाजपेयी, ऋषभ चतुर्वेदी, वैभव गुप्ता, टीकेश्वर कौशिक, मुकेश राव, अभिलाष लुनिया, अंकित मिश्रा, राहुल सिंह, दीपक साहू, अंकित गुप्ता, देवेश खत्री, संदीप केसरी, विवेक पाटनवार, अमित सिंह, लव सूर्या, देवाशीष दत्ता, शुभम मिश्रा, सचिन सोनी, हिमांश देवांगन, आयुष मेहता, तनुज वोहरा, माधव साहू सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*मेडिकल सामानों की चोरी कर खरीदी,फर्जी बिल बनाकर करोड़ो का चूना लगाने वाले मैनेजर और उसका साथी गिरफ्तार*

बिलासपुर।मेडिकल सामानों का फर्जी बिल बनाकर करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले मैनेजर और उसके अन्य दो साथियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।इन आरोपियों को पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।बिलासा गुड़ी में एडिशनल एसपी शहर राजेंद्र जायसवाल ने खुलासा करते हुए बताया की मेडस्मार्ट लॉजिस्टिक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के बिलासपुर एरिया मैनेजर ने सर्जिकल आईटम के सामान को रायपुर के आरोपियों के पास बिकी कर किया था गबन कोरोना काल में वर्ष 2019-20 में ऑडिट नहीं होने के कारण आरोपी बड़ी आसानी से दिया घटना को अंजाम।प्रकरण के मुख्य आरोपी को सीपत क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार। सरकण्डा पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ के लिए मुख्य आरोपी लोकेश्वर सिंह बघेल को चार दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। प्रकरण के 2 अन्य आरोपी को भिलाई एवं रायपुर से किया गया गिरफ्तार।आरोपी द्वारा कम्पनी के पैसों से खरीदे मोटर सायकल, लैपटॉप, एवं जमीन के दस्तावेज एवं मोबाईल को किया गया जप्त । आरोपियों के बैक एकाउण्ट को होल्ड करने किया गया पत्राचार किया गया है।
वही इस मामले में एडिशनल एसपी शहर राजेंद्र जायसवाल ने बताया की प्रार्थी जे. रामकुमार पिता स्व. जे.वी.रमाणैया मैनेजर ऑपरेशन मेडस्मार्ट लॉजिस्टिक प्राईवेट लिमिटेड भुवनेश्वर, ओडिशा ने दिनांक 07.09.2022 को सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी कम्पनी का मुख्य व्यवसाय सर्जिकल कार्यों में उपयोग लाये जाने वाले सामान जैसे ग्लोब्स, मास्क, आई.वी.फ्लूईड, कॉटन, सिरिंज, नीडिल आदि को सीधे उत्पादक एवं अधिकृत वितरक से खरीद कर विभिन्न अस्पतालों में सप्लाई का काम करती है जिसकी ऑफिस राजकिशोर नगर एवं गोदाम अमोला विला कालोनी सीपत रोड मोपका बिलासपुर में भी है।
जिसका अनुबंध अपोलो हॉस्पिटल एवं अपोलो फार्मेसी से है, बिलासपुर स्थित ऑफिस में 5 कर्मचारी कार्य करते हैं जिसका एग्जीक्यूटिव लोकेश्वर सिंह है, जिसके द्वारा कंपनी के द्वारा सप्लाई किये जाने वाले सभी सामानों को लाकर रखना एवं उसको सप्लाई करना एवं इस सभी कार्यों पर पूरा नियंत्रण रखना है, जो वर्ष 2019 से अपोलो हॉस्पिटल को खरीददार बताकर उसके नाम से बिल बनाकर खुले बाजार में ब्रिकी करने लगा तथा प्राप्त पैसों का स्वयं उपयोग करने लगा साथ ही उक्त सामान के बिल के बदले अन्य सामान की एन्ट्री कर देने के कारण लेखा पुस्तकों में उक्त अंतर तत्कालिक रूप से उजागर नहीं हो सका।
इस प्रकार लोकेश्वर सिंह फर्जी रसीद बनाकर एवं कंपनी के कार्य में गड़बड़ी कर कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाना शुरू किया। कोरोना काल के कारण वर्ष 2019 – 2020 में ऑडिट नहीं हो सका जिसका फायदा उठाते हुये लोकेश्वर सिंह द्वारा कंपनी को पहुंचाये गये आर्थिक क्षति की जानकारी नहीं हो सकी, वर्ष 2020-21, एवं 2021 – 22 में कम्पनी का ऑडिट होने पर ज्ञात हुआ कि लोकेशर सिंह द्वारा कम्पनी को 1 करोड 4 लाख रूपये का आर्थिक क्षति पहुंचाया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।प्रकरण में आरोपी लखेश्वर सिंह की लगातार पता तलाश की जा रही थी। प्रकरण गंभीर किस्म का होने से तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया गया जो आरोपी लोकेश्वर सिंह को शरहदी क्षेत्र कोरबा, जांजगीर में लुक छिप रहा था,जो आरोपी थाना सीपत क्षेत्र में आने संबंधी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी लोकेश्वर सिंह को थाना सीपत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीपरा से पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुये कम्पनी के सामान को रायपुर निवासी दीपक दानवानी एवं हरिश दानवानी के पास बिक्री करना एवं रकम का स्वयं उपयोग करना बताया, जिसके मेमोरण्डम पर आरोपी के मोटर सायकल, लैपटॉप, जमीन खरीदी संबंधी दस्तावेज जप्त किया गया एवं आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लेकर अन्य आरोपी दीपक दानवानी एवं हरिश दानवानी का पता तलाश किया गया जिन्हें भिलाई एवं रायपुर से गिरफ्तार किया एवं उनके बैक एकाउण्ट होल्ड करने पत्राचार की गई है, आरोपियों को आज दिनांक को न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*बिल्हा ब्लाक के राशन दुकानो के लिए आवेदन आमंत्रित*

बिलासपुर /बिल्हा ब्लाॅक के ग्राम कड़ार एवं तेलसरा में राशन दुकानों के संचालन के लिए बिल्हा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत, समिति एवं समूहों से 20 मार्च 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन 20 मार्च तक कार्यालय अनुविभागीय (राजस्व) बिल्हा में कार्यालयीन समय में स्वीकार किया जाएगा।
राशन दुकान के लिए ग्राम पंचायत सेवा सहकारी समिति, स्व सहायता समूह सहित अन्य सहकारी समितियों को ही आवेदन करने पर नियमानुसार आबंटित किये जायेंगे। व्यक्तिगत आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। आवेदन के इच्छुक सहकारी समितियों को 3 माह का कार्य अनुभव होना चाहिए एवं आवेदन तिथि से 3 माह का पूर्व का पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। विस्तृत जानकारी एसडीएम कार्यालय के खाद्य शाखा से प्राप्त की जा सकती है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*आबकारी विभाग की कार्रवाई, मस्तूरी, तखतपुर, सीपत, बिल्हा,में दबीश 142लीटर शराब व 45क्विटंल महुआ जप्त,कोचिया गिरफ्तार*

बिलासपुर।आबकारी विभाग की कार्रवाई,मस्तूरी, तखतपुर,सीपत बिल्हा,में 142 लीटर शराब और 45 किविंटल महुआ जप्त,पांच कोचिया को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग को सूचना मिली थी मस्तूरी के ग्राम रिसदा निवासी संतोष लहरे के घर 9 लीटर शराब व 3 क्विंटल लहान बरामद किया गया,बिल्हा में टीम ने ग्राम हरदीकला निवासी अरुण वर्मा के घर दबिश देकर 7 लीटर महुआ शराब बरामद किया, इसी प्रकार सीपत व सलखा में सीपत निवासी परमेश्वर सूर्यवंशी के घर दबिश देकर 7 लीटर महुआ शराब, सलखा निवासी नरेश मरकाम के घर 6लीटर शराब जप्त किया गया,सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत 34(1) क, च 34(2) 59क के तहत अपराध दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

पकड़े गए आरोपी

(1)संतोष लहरे ग्रामरिसदा से09 लीटर महुआ शराब एवं300 किलोग्राम लाहान
(2)अज्ञात लीलागर नदी के तट पर ग्राम रिसदा मस्तूरी से 40लीटर महुआ शराबएवं700किलोग्राम लाहान*एवं300 किलोग्राम लाहान
(3)अज्ञात तालाब के किनारे ग्राम रिसदा मस्तूरी से 45लीटर महुआ शराब एवं 900किलोग्राम लाहान
(4)ग्राम चकरभाठामें एक लावारिस प्रकरण ,25लीटर कच्ची शराब2100किलोग्राम लाहान*
(5) अरुण वर्मा निवासी हरदी कला थाना चकरभाठा से7लीटर महुआ शराबएवं150किलोग्राम लाहान
(6)परमेश्वर सूर्यवंशी सीपतसे7लीटर महुआ शराब*
(7)नरेश मरकाम साकिन सलखा थाना सीपत से06लीटर महुआ शराब।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*महाशिवरात्रि में शिव मंदिरों में लगा भक्तो का तांता*

 बिलासपुर।महाशिवरात्रि पर शहर के मंदिरों में उमड़ी भक्तो की भीड़,महादेव को जल चढ़ाने सुबह से ही मंदिरों में लोग पहुंच रहे हैं,