*भारतीय जनता पार्टी द्वारा संभाग मुख्यालय में कल गरीब कल्याण जन सभा आयोजित किया जाएगा*

बिलासपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूरे होने पर संभाग मुख्यालय बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर द्वारा गरीब कल्याण जनसभा आयोजित किया गया है।भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर द्वारा 12 जून 2022 रविवार को लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा बिलासपुर में सायं 4 बजे गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी, आमजन एवं जिले के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल होंगे।
गरीब कल्याण जनसभा में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद अरूण साव, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी, आमजन सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल ने नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों सहित बिलासपुर जिले में निवासरत् समस्त भाजपा/मोर्चा/प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र के केन्द्र सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी, आमजनों के साथ 12 जून रविवार को सायं 4 बजे लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा बिलासपुर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*राष्ट्र के समग्र विकास को समर्पित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समूचा जीवन -धरमलाल कौशिक*

बिलासपुर।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर विधानसभा बिल्हा मे युवा मोर्चा के द्वारा विकास तीर्थ बाइक रैली में शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अगुवाई में यात्रा बोदरी चकरभाठा से प्रारम्भ कर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के परसदा तिफरा सिरगिट्टि ग्रामीण क्षेत्रों में से होते हुए बिल्हा नगर पंचायत में पहुंची। जहां पर यात्रा समापन किया गया।इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समूचा जीवन राष्ट्र के विकास को समर्पित है। प्रधानमंत्री मोदी ने 8 वर्ष में अनेक उपलब्धि हासिल किया है। उन्होंने देश का विकास सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ शुरु कर के आज सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास सबका प्रयास के नारे के साथ कार्य कर रहे है। देश को कोराना महामारी बाद आर्थिक मंदी से उबारने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व क्षमता से कामयाबी हासिल किया। देश में गरीबों को मुफ्त में राशन देकर अंत्योदय की विचारधारा को सार्थक किया। किसानों के सम्मान के लिए किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में सालाना 6000 रुपए दे रहे है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दे रहे है। लगभग 20 करोड़ से अधिक लोगों का जन-धन खाता खोला गया। एक देश एक कर नीति को लागू करते हुए देश में जीएसटी लागू किया। कश्मीर से धारा 370 को हटाकर कश्मीर के लोगों को नया जीवन जीने का अवसर दिया। गरीबों को लगातार आवास उपलब्ध करा रहे है। ऐसे कई महत्वपूर्ण फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया

नेता प्रतिपक्ष कौशिक बाइक रैली में शामिल हुए

नेता प्रतिपक्ष कौशिक भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किए जा रहे विकास तीर्थ बाइक रैली में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 8 वर्ष मे कई महत्वपूर्ण कार्य किए है उन कार्यों को सभी वर्ग किसान, मजदूर, छात्र, व्यापारी सहित जनता तक पहुंचाने में जुटे हैं। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी के साथ बिल्हा विधानसभा के बिल्हा बोदरी तिफरा सिरगिट्टि मंडल के अध्यक्ष, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी बड़ी संख्या मे मौजूद रहे 


*सफलता की कहनी, बिहान योजना से मिला रोजगार, आय बढ़ने से जागा आत्मविश्वास*

बिलासपुर/जिले के ग्राम सकर्रा की वर्षा स्व सहायता समूह की महिलाएं छत्तीसगढ़ की उन तमाम महिलाओं की तरह आर्थिक सशक्तिकरण की नयी बानगी बन गई हैं, जो शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर परिवार के आर्थिक दायित्वों को बखूबी निभा रही हैं। राज्य शासन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न रोजगारमूलक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। बिहान योजना से जुड़कर विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम सकर्रा की वर्षा स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी रोजगार मिल गया है। आय बढ़ने से उनमें आत्मविश्वास जागा है।
समूह की महिलाओं को बिहान योजना के तहत प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं ने योजना के तहत 50 हजार रूपए का ऋण लेकर हल्दी, मिर्च, धनिया, गरम मसाला उत्पादन का कार्य शुरू किया। मसालों की उन्होंने स्थानीय स्तर पर बिक्री शुरू की। छोटे पैमाने पर शुरू किया गया इनका कार्य आज इनकी पहचान बन गया है। इस रोजगार से इन्हें अच्छा मुनाफा मिल रहा है। महिलाओं को लगभग हर महीने 6 से 7 हजार रूपए की आमदनी हो जा रही है। परिवार की जरूरतों को भी अब ये महिलाएं अपनी आमदनी से पूरा कर पा रही है। आर्थिक रूप से मजबूत होने के कारण परिवार एवं समाज में इनका सम्मान बढ़ गया है। अपनी जरूरतों के लिए इन्हें अब किसी पर मोहताज नहीं रहना पड़ता है। अपनी खुशी जाहिर करती हुई वर्षा स्व सहायता की महिलाओं ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिया गया मार्गदर्शन एवं सहयोग उनके लिए सार्थक साबित हो रहा है। रोजगारमूलक योजना शुरू करने के लिए समूह की महिलाएं छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद देते हुए नहीं थकती हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट


*भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर द्वारा विकास तीर्थ मोटर साइकिल रैली निकाली गई*

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन्द्र सरकार के सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर विधानसभा द्वारा विकास तीर्थ मोटर सायकिल रैली निकाली गई।
देश आज हर क्षेत्र में अग्रणी है देश में चारो ओर विकास की गंगा बह रही है। उक्त उदगार पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद के नेतृत्व वाली केन्द्र की भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विकास तीर्थ मोटर सायकिल यात्रा के दौरान कही। अग्रवाल ने कहा कि देश का यह महत्वपूर्ण स्वर्णिमकाल है। इन 8 वर्षो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस तेजी से देश में विकास कार्य चल रहा है वह ऐतिहासिक है जो इतिहास के पन्नों पर है। देश में चारो ओर सड़को का निर्माण, गांव-गांव बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों के हित संवर्धन हेतु अनेक साहसिक निर्णय प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश भर में करोड़ो आवास विहिन गरीबों के लिए पक्का मकान बनाकर के दिया जा रहा है, घर-घर शौचालय, पांच लाख तक फ्री ईलाज के लिए आयुष्मान योजना जैसे अनेक महत्वपूर्ण कार्य तेजी से देश में चल रहे है।
सांसद अरूण साव ने भी कहाआज भारत विश्व के शिखर पर स्थापित हो चुका है। इसका सारा श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। मोदी ने अपने कार्यो एवं साहसिक निर्णयों के बदौलत विश्व को यह बता दिया है कि भारत आज किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नही है। देश की सीमाए सुरक्षित है टेक्नोंलॉजी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की योजना में स्वदेशी हथियारों का निर्माण भारत में ही हो रहा है। पूर्ण रूप से सेना को दिए जाने वाले हथियार एवं उपकरण अब विदेशों से नही भारत में ही बन रहे है वह भी पूर्ण से स्वदेशी। कोरोना संक्रमणकाल के दौरान विषम परिस्थितियों से भारत में फैले संक्रमण से देश के लोगों की जान माल की रक्षा करना वेक्सीन का निर्माण भारत के वैज्ञानिकों ने मोदी जी के आव्हार पर वेक्सीन बनाने में सफलता मिली जो देश के सभी लोगों को निःशुल्क लगाए जा रहे है तथा विदेशों में भी वेक्सीन भारत ने पहुॅचाई। गांव, गरीब, किसान देश की तरूणाई युवाओं के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागु कर देश के हर वर्ग एवं तबके के लोगों को सीधा लाभ पहुॅचाया जा रहा है।भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने भी केन्द्र की मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि इन 8 वर्षो में देश को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण कदम मोदी जी ने उठाया देश के हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अनेक कार्य कर रही है जिसका सीधा लाभ देश की जनता को मिल रहा है।युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक विधानसभा स्तरीय मोटर सायकिल रैली निकालकर आमजन मानस के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है। उसी कड़ी में आज बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा द्वारा मोटर सायकिल यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन निखिल केशरवानी एवं आभार व्यक्त विवेक ताम्रकार ने किया।
मोटर सायकिल रैली एस.बी.आर कॉलेज से प्रारंभ होकर व्यापार विहार रोड, पं.दीनदयाल चौक श्रीकांत वर्मा मार्ग, सी.एम.डी चौक, तारबहार चौक, रेल्वे स्टेशन, डी.आर.एम ऑफिस, जगमल चौक, गांधी चौक, जूना बिलासपुर, गोल बाजार, सिम्स चौक, रिवर व्यू रोड, हुंडई चौक सरकंडा, मुक्तिधाम चौक, रिनिस नेस्ट होटल, नूतन चौक, महामाया चौक, नेहरू चौक, भक्त कंवर राम नगर स्मार्ट रोड में समापन हुआ। इस मौके पर मोटर सायकिल यात्रा में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद अरूण साव, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, किशोर राय, निखिल केशरवानी, चंदू मिश्रा, अजीत सिंह भोगल, विजय ताम्रकार, श्याम साहू, राजेश दुसेजा, अमित चतुर्वेदी, बबलू कश्यप, मनीष अग्रवाल, शैलेन्द्र यादव, सत्यजीत भौमिक, रौशन सिंह, आदित्य तिवारी, आशीष तिवारी, महर्षि बाजपेयी, नीतिन छाबड़ा, मुकेश राव, मोनू रजक, दाऊ शुक्ला, आशीष मिश्रा, डीके साहू, संतोष सिंह, मंगल सारथी, अशोक मिथून, अमित तिवारी, रोहित मिश्रा, इंशु गुप्ता, कमल जैनसचिन सोनी, देवेश खत्री, पंकज तिवारी, धनंजय गोस्वामी, सानुल खान, अवि साहू, वैभव गुप्ता, नीतिन पटेल, सिद्धार्थ शुक्ला, राहुल सराफ, निक्कू चौबे, विश्वजीत ताम्रकार, दीपक यादव, प्रकाश साहू, अशोक राजपूत, सौर्य सराफ, शाहिल भाभा, तुषार साव, देवर्षी बाजपेयी, सागर यादव शाहिल कश्यप, देवाशीष दत्ता, तनुज वोहरा, आयुष मेहता सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


तालाब में डूबने से एक युवक की मौत , पांच घण्टे खोज के बाद मिला शव

तालाब में डूबने से एक युवक की मौत , पांच घण्टे खोज के बाद मिला शव

पथरिया - थाना अंतर्गत ग्राम चंदली में नहाने गए एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई । पथरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिन गुरुवार को रामकुमार राजपूत ग्राम चंदली के द्वारा थाना पथरिया में आकर बताया कि उसके छोटे भाई का लड़का मृतक अनिल राजपूत पिता दीनदयाल राजपूत उम्र 27 वर्ष ग्राम चंदली जो सुबह गाँव के ही तालाब में नहाने के लिए गया था । जहा नहाने समय तालाब में कही डूब गया है जो नही मिल रहा था । सूचना पर पथरिया पुलिस द्वारा मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह एंव एसडीओपी पथरिया साधना सिंह को इस घटना के सबंध में बताया गया तथा दिशा निर्देश पर तत्काल पुलिस द्वारा ग्राम चंदली पहुँचकर गोताखोर मुंगेली को सूचना दी । जहा पथरिया तहसीलदार शिवम पांडेय के उपस्थित में एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम बिलासपुर के द्वारा तालाब में डूबे मृतक शव को 5 घंटे में ही खोज के बाद निकाला ।

तालाब लगभग 20 फिट था गहरा
ग्रामीणों ने बताया कि यह तालाब को जेसीबी से खोदाई कराया गया था जिसकी वजह से यह लगभग 15 से 20 फिट गहरा है । गहराई अधिक होने के कारण युवक की पानी मे डूबने से मौत हो गई ।

पुलिस द्वारा मृतक के शव को जांच पंचनामा कर पीएम करने के लिए पथरिया लाया गया जहाँ पीएम करने के बाद शव को उनके परिजनों को सौप दिया गया ।इस कार्यवाही में पथरिया तहसीलदार एंव गोताखोर मुंगेली , एसडीआरएफ बिलासपुर की टीम , थाना प्रभारी सीएम मालाकर , एएस आई पुहकल सिंह ठाकुर , प्रधान आरक्षक चंद्रकुमार ध्रुव, आरक्षक रवि डाहीरे, राजीव पटेल , साथ ही अन्य पुलिस की भूमिका रही । 


*अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय अधिवेशन 11-12 जून को*

प्रेस विज्ञप्ति

अ.भा. विकलांग चेतना परिषद् द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय अधिवेशन 11-12 जून को

बिलासपुर।अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवं प्रयास प्रकाशन बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में 11 एवं 12 जून को विकलांग विमर्श पर केन्द्रित नाँवी राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन गीतादेवी रामचन्द्र अग्रवाल अस्पताल, अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केन्द्र सीपत रोड, कोनी बाईपास मोपका बिलासपुर में होने जा रहा है जिसमें देश भर से प्राध्यापक, साहित्यकार, शिक्षाविद् शोधार्थी एवं समाजसेवी जुटेंगे। बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचकर तदाशय की जानकारी देते हुए परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक, महामंत्री श्री मदन मोहन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र राजू अग्रवाल ने एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि 11 जून को प्रातः 10 बजे से पंजीयन, उद्घाटन, व तकनीकी सत्र आयोजित होंगे। इसके बाद संध्याकालीन कवि-सम्मेलन होगा। इस अवसर पर डॉ. शारदा प्रसाद रामगढ़, डॉ. अशोक अभिषेक (झारखंड), डॉ. राहुल भागवत संदानशिव जलगाँव (महाराष्ट्र), अनिता ठाकुर (कोलकता), राधाकृष्ण पाठक (भाण्डेर म.प्र.). विनोद मिश्र सुरमणि (दतिया), डॉ. सविता मिश्र (रायपुर), युगम विकास (सिंगरौली) को मान्य अतिथियों न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया, न्यायाधीश उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ और न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बाजपेयी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दूसरे दिन तकनीकी सत्र के बाद 2 बजे से 5 बजे तक परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन
होगा जिसमें परिषद् के अखिल भारतीय स्तर के प्रतिनिधियों का सम्मान होगा। इस पर प्रतिवेदन, प्रस्ताव, सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों ने यह भी सूचित किया कि इस अवसर पर डॉ. द्वारिका प्रसाद अग्रवाल पर पी-एच.डी.शोध ग्रंथ का विमोचन कर लेखक डॉ. रवि चन्द्रा के सम्मान के साथ डॉ. शारदा प्रसाद एवं अशोक अभिषेक झारखंड द्वारा संपादित विकलांग विमर्श के प्रवर्तक डा. विनय कुमार पाठक, आत्मबल को वंदना विकलांग परक काव्य-संग्रह (डॉ. अनिता सिंह एवं डा. रेखा पालेश्वर) और हों अर्चना पाण्डेय साधना दुर्ग द्वारा लिखित विनय विभूति का विमोचन किया जाएगा। विकलांग विमर्श विषयक शोधपत्र पंजीयन के साथ संपादक डा. आनंद कश्यप को प्रेषित किया जा सकता हैं जो संगोष्ठी के बाद ग्रंथ के रूप में प्रकाशित होकर साहित्य मण्डल नाथ द्वारा ( राजस्थान) के द्वारा आगामी राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिंदी दिवस के अवसर पर लोकार्पित होगा।
राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अभ्यागत के रूप में उपस्थित रजनीश सिंह विधायक बेलतरा द्वारा डॉ. राधेश्याम अग्रवाल को भामाशाह अलंकरण, सुधा मदो को सेवादानी सम्मान, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् की सक्ती समिति को विशिष्ट सेवा-सम्मान, ध्रुव अग्रवाल (भारतीय जीवन बीमा निगम बिलासपुर को सतत् दानदाता विशिष्ट सेवा-सम्मान, निशुल्क एल.एन.-4 कृत्रिम हाथ के लिए सेवादानी सम्मान पवन नालोटिया, डी.पी. गुप्ता, राजेश पाण्डेय, संतोष अग्रवाल, राजनांदगांव पवन लोहिया राजनांदगाँव एवं बजरंग लाल मित्तल रायगढ़ को प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रमुख सतत् सक्रिय समिति सम्मान अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की प्रांतीय समिति रायपुर को प्रदान किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में अब पुजारी, बैगा, गुनिया, मांझी, हाट पहरिया,भी शामिल,छूटे हुए नवीन हितग्राही 30जून तक कर सकते है आवेदन*

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत अब अनुसूचित क्षेत्रों के आदिवासियों के देवस्थल पर पूजा करने वाले व्यक्ति जिन्हें पुजारी, बैगा, गुनिया, मांझी, हाट पहरिया, बाजा मोहरिया आदि नामों से जाना जाता है, जिनके पास कृषि भूमि है उन्हें भी योजना के तहत पात्रता होगी, लेकिन इस वर्ग के वे परिवार जिन्हें शासन से सामाजिक भत्ता एवं आर्थिक सहायता अन्य योजना से मिल रही है, वे इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
गौरतलब है कि इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 6 हजार के स्थान पर अब 7 हजार रूपये हितग्राहियों को दिया जाएगा। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत पंजीयन कराने से छूटे हुए हितग्राहियों एवं नवीन आवेदनों की पंजीयन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राही अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायतों से शीघ्र संपर्क कर पंजीयन हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राही जो पंजीयन करानेे से छूट गए है एवं नवीन पंजीयन हेतु आवेदन 30 जून तक किया जा सकता है। कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत स्तर पर पोर्टल में प्रविष्टि कर पंजीयन 15 जुलाई तक होगा। प्राप्त आवेदनों का ग्राम पंचायत में परीक्षण 25 जुलाई तक होगा। परीक्षण उपरांत दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सूची का प्रकाशन 26 जुलाई को होगा। ग्राम पंचायत स्तर पर दावा आपत्ति 13 अगस्त तक प्रस्तुत किया जा सकेगा। 14 अगस्त को विशेष ग्राम सभा में दावा प्राप्त आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। ग्राम सभा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार पात्र-अपात्र हितग्राहियों का वेबसाईट में अद्यतीकरण जनपद स्तर पर 31 अगस्त तक किया जाएगा। अंतिम सत्यापित सूची का प्रकाशन 1 सितम्बर को किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट


*OBC कांग्रेस बिलासपुर ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बिलासपुर आगमन में जोरदार स्वागत किया*

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सम्माननीय मोहन मरकाम जी के बिलासपुर आगमन पर छत्तीसगढ़ भवन के पास पिछड़ा वर्ग के द्वारा स्वागत किया गया जिसमें प्रमुख रुप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव जी शहर अध्यक्ष हीरा यादव जी प्रदेश महामंत्री दिनेश सीरिया जी जिला महामंत्री भोजाराम यादव जिला महामंत्री रामेश्वर धीवर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव दीपक पटेल अनिश राव सोनू यादव अनिल पटेल आदि उपस्थित रहे 


*भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा बेलतरा के द्वारा सम्मान कार्यक्रम व चौपाल क्षेत्रीय विधायक रजनीश सिंह के उपस्थिति में संपन्न हुआ*

बिलसपुर। भारतीय जनता पार्टी अनसूचित जाति मोर्चा बेलतरा के द्वारा सम्मान कार्यक्रम व चौपाल विधायक रजनीश कुमार सिंह के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र में मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में 8 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर सेवा और सम्मान कार्यक्रम के तहत अनसूचित जाति मोर्चा बेलतरा मध्य मण्डल के द्वारा ग्राम सेमरा में सम्मान कार्यक्रम और चौपाल हुआ। विधायक रजनीश कुमार सिंह ने चौपाल को संबोधित करते हुए मोदी के आठ साल के उपलब्धि, सेवा कार्यक्रम को लेकर हम जनता के बीच जा रहे है, भाजपा के सभी कार्यकर्ता महिला मोर्चा के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कर्मचारियों, जिन्होंने कोरोना के समय सेवा का कार्य किया उनके बीच जाकर सम्मान कार्यक्रम, किसान मोर्चा के द्वारा किसानों का सम्मान कार्यक्रम किया गया है, अनसूचित जाति मोर्चा के द्वारा समाज के वरिष्ठजन का सम्मान किया जा रहा है, जिन्होंने समाज को आगे ले जाने में जिनका योगदान रहा है। विधायक सिंह ने कहा कि भाजपा के लगातार प्रयास रहता है कि सबको शासन के योजनाओं का लाभ मिले 2014 से मोदी जी के द्वारा 10 करोड़ गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के तहत निशुल्क बाटे है, जनधन खाता बैंको में निशुल्क में खुलवाए जिसमे कोरोना काल मे माताओ और बहनों के खाते में तीन बार पांच सौ की राशी दिए गए किसान सम्मान निधि, रोजगार गारंटी योजना में जो काम कर रहे है उसका पैसा भी उसी खाता में आ रहा है, मोदी जी के शासन में शत प्रतिशत राशि हितग्राही के खाते में आता है।माननीय मोदी जी पहले बार प्रधानमंत्री के रूप में सांसद भवन गए तो सांसद भवन में माथा टेककर प्रणाम किये और बोले कि ये गरीबो को समर्पित सरकार है, किसानों के जीवन मे परिवर्तन आया है तो ये मोदी जी का ही देन है। आज के चौपाल और सम्मान कार्यक्रम में अनसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सुर्या, मण्डल अध्यक्ष जनक देवांगन, मण्डल महामंत्री रामनिवास शर्मा, अनसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हरबंश कस्तूरिया, महामंत्री लक्ष्मी सिन्हा, आशीष तिवारी, नीरज पाण्डेय, अखिलेश, सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*मोदी सरकार के 8वर्ष पूर्ण होने पर बेलतरा भाजयूमो ने विधायक रजनीश के अगुवाई में निकाली आभार रैली*

बिलासपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल के 8 वर्ष के पूर्ण होने पर आम नागरिकों का आभार प्रदर्शत करने बेलतरा विधानसभा के भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बेलतरा विधायक रजनीश सिंह की अगुआई में बाईक रैली निकाली गई। विधायक रजनीश सिंह के द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धी के बारे में कहा कि आज भारत की सम्मान विश्व पटल पर अग्रणी पर हैे, मोदी जी देश की युवाओं की चिंता करते हुए मेक इन इंडिया, कौशल विकास योजना, स्टार्टअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत योजना, नेशनल एजुकेशन पालिसी,प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना,प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत करोड़ों युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया। जिससे देश के युवाओं मे उत्साह है। पूरे विश्व में कोरोना महामारी के संकट के समय में देश मे बने वैक्सीन का निर्माण कर देशवासियों को शतप्रतिशत निःशुल्क टीकाकरण कार्य कराये अपितु मानवता को ध्यान मे रखते हुए विश्व के अनेक देशों केा भी वैक्सीन उपलब्ध कराये। रूस-युक्रेन के भीषण युद्ध में फंसे 21000 से भी अधिक भारतीय छात्रों को आपरेशन गंगा के तहत सकुशल घरों तक पहुंचाने का कार्य माननीय नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा किया गया। विश्व के अनेक देशों के छात्रो को भी उनके देशों तक सकुशल वापसी कराकर विश्व में भारत का नाम उंचा किया है।
बाइक रैली मोपका शहीद दीपक उपाध्याय चौक से प्रारंभ होकर शनि मंदिर, टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए शक्ति चौक से बसंत विहार चौक, बहतराई चौक अमरैया चौक, रपटा चौक, रमायण चौक, सीपत रोड होते हुए साइंस कॉलेज परिसर में समापन हुआ। इस अवसर पर राजा पाण्डेय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, डा.तिलक राम साहू जिला उपाध्यक्ष, विक्रम सिंह जनपद उपाध्यक्ष बिल्हा, राजेन्द्र अग्रहरी, राकेश वर्मा , संतोष दुबे, मनीराम धु्रव, धनंजय त्रिपाठी, जनक देवांगन, लक्ष्मी कश्यप, जित्तू साहू, रामनिवास शास्त्री, किशोर मंजारे, श्याम सारथी, नारद साहू, विष्णु साहू, निखिल केशरवानी ,ओंकार पटेल, लक्ष्मीकांत शास्त्री, छत्रपाल सिंह, आशीष तिवारी, कुंदनधर दीवार, यश देवांगन, लखन वाधवानी, ऋषभ चतुर्वेदी, राज कैवर्त, अनीष धीवर, शशांक श्रीवास्तव, अभिषेक साव, शिवराज साहू, पंशांत गौरहा, धीरज रजक, रामप्रसाद श्रीवास, दीपक पटेल, नीरज पाण्डेय, सागर पाण्डेय, सूरज दुबे, विकास पाण्डेय, रितेश भार्गव, मनीष सर्वंश, प्रदीप भेड़पाल, उदित सिंह, यश गौरहा, आयुश यादव, विवेक यादव हिमांश देवांगन, अभिषेक गुप्ता आदर्श भोषले, अरूण रजक, सूरज शास्त्री, विवेक साहू,सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*शहर हीटवेव से परेशान,पारा 44डिग्री पार मौसम विभाग द्वारा सतर्क रहने की चेतावनी*

बिलासपुर।शहर में हीटवेव से परेशान है लोग सतर्क रहने की मौसम विभाग ने दी चेतावनी पारा 44 डिग्री के पार पहुंचा।नवतपा के बाद गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार तेज गर्मी और लू बढ़ते जा रहे हैं दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी अधिक होने के कारण लोग उमस और गर्मी से हलकान हो रहे हैं।

*हीटवेव शहर समेत तीन शहरों में लू की चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेश के बिलासपुर रायपुर और दुर्ग जिले में हिटवेव की स्थिति होने की जानकारी देते हुए प्रदेश के राहत आयुक्त को पत्र भेजा है पत्र में मौसम विभाग ने तीनों जिलों में लू चलने की चेतावनी देते हुए एतिहात बरतने की बात कही है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान इस प्रकार हैं

रायपुर 44.9
बिलासपुर 44.2
पेंड्रा 40.1
अंबिकापुर 41.9
जगदलपुर 41.8
दुर्ग 45.3
स्रोत मौसम विभाग 


*आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों के लिए आवेदन 23जून तक*

बिलासपुर /महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। नगर पालिका तखतपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 महामाया वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून 2022 तक है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे 23 जून तक एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।
कार्यकर्ता पद के लिए केवल महिलायें ही पात्र होंगी। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जायेगी। आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिस वार्ड के लिए वह आवेदन कर रही है। आवेदिका को 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आवेदिका को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख एवं दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट


*रेंज के ट्रैफिक अधिकारियो की आईजी डांगी ने ली समीक्षा बैठक,औद्योगिक वाहन चालकों के फिटनेस जांच व हाट बाजार में ट्रैफिक जागरूकता लाने दिए निर्देश*

बिलासपुर। रेंज के ट्रैफिक अधिकारियों की आईजी रतन लाल डांगी ने वर्चुअल समीक्षा बैठक ली। इस दौरान एक से अधिक बार दुर्घटना कारित करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश आईजी ने दिये। साथ ही औद्योगिक वाहन चालकों के फिटनेस की जांच व हाट बाजारों में जागरूकता अभियान चला लोगो को ट्रैफिक नियमो की जानकारी देने के निर्देश भी आईजी ने दिए।

बैठक में वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 में घटित सड़क दुर्घटना में घायल एवं मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अब तक किये गए उपाय एवं ब्लैक स्पॉट (दुर्घटनाजन्य क्षेत्र) के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये किये जाने वाले प्रयासों पर भी चर्चा की गई। समीक्षा में जिला बिलासपुर अंतर्गत मटियारी-सीपत तथा रतनपुर रोड, जिला कोरबा में एन.एच. 130 कटघोरा-उरगा मार्ग, जिला जांजगीर-चांपा में एन.एच. 49, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में बिलासपुर रोड व गांव से जुड़ने वाली हाइवे पर अधिक सड़क दुर्घटना घटित होना पाया गया।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने व इसकी रोकथाम के लिए औद्यौगिक एवं कोल वॉसरी क्षेत्रों में प्रबंधकों की बैठक आयोजित कर सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु एक कार्ययोजना बनाने कहा गया। ऐसे औद्योगिक संस्थान, उनके वाहन एवं वाहन चालक जिनसे एक से अधिक दुर्घटना घटित हुई है को चिन्हित कर उनके आकड़े एकत्रित कर उनका विश्लेषण करने कहा गया। पुलिस और औद्यौगिक क्षेत्रों के तत्वावधान में संयुक्त पहल करते हुए वाहन चालकों के शारीरिक परीक्षण हेतु विशेष कैम्प लगाने निर्देश दिया गया, इस दौरान यदि कोई चालक अयोग्य व अक्षम पाया जाता है, तो उसे वाहन चालन कार्य से पृथक कर किसी अन्य कार्य में संलग्न करने कहा गया। इस बात पर बल दिया गया कि सभी भारी वाहनों में हेल्पर आवश्यक रूप से रखा जावे। ढाबा एवं पेट्रोल पम्प के पास बेतरतीब से खड़ी वाहनों को सुनियोजित तरीके रोड़ से हटकर लगाने हेतु ढाबा एवं पेट्रोल पंच संचालकों को निर्देशित करने कहा गया तथा हाईवे पेट्रोलिंग के माध्यम से रा़त्र में हाईवे पर निरंतर पेट्रोलिंग करते हुये बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

व्यावसायिक वाहन जैसे ट्रेक्टर, मिनी ट्रक आदि को यात्री वाहन के रूप में प्रयोग करने से रोके जाने तथा इनकी नियमित चेकिंग की कार्यवाही अमल में लाने कहा गया। यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वृक्षों की काट-छांट की करवाये जाने, वृक्षों पर रेडियम /रिफलेक्टर लगवाये जाने कहा गया।

सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारी बाजार-हाट में विशेष अभियान चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने एवं दोपहिया वाहन चालाकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने बताया गया। स्कुल कॉलेज के प्रारंभ होने पर यातायात जागरुकता प्रोग्राम किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जागरूकता अभियान के तहत आमजन को यातायात नियमों का पालन करने एवं घायल की तत्काल सहायता करने व घटना की सूचना पुलिस को तत्काल देने हेतु प्रेरित करने कहा गया। बस संचालक एवं ऑटो संघ की संयुक्त बैठक आयोजित कर उन्हें निर्देशित करने कहा गया कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा सावधानी पूर्वक वाहन का संचालन करें ताकि जान-माल की हानि पर नियंत्रण किया जा सके।

जिला रायगढ़ में यातायात शाखा के द्वारा अभियान चलाकर अत्यधिक तेजी से वाहन चलाने वाले 120 वाहन चालकों तथा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर उनका वाहन कि चालान लायसेंस निरस्तीकरण हेतु प्रतिवेदन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय रायगढ़ को प्रेषित किया गया है। इसी प्रकार की कार्यवाही अन्य जिलों में भी करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया ।

वर्चुअल बैठक में जिला रायगढ़ से महेश्वर नाग अपुअ (यातायात), जिला बिलासपुर से रोहित बघेल अपुअ (यातायात), संजय साहू, उपुअ (यातायात), जिला जांजगीर चांपा से उपुअ संदीप मित्तल जिला मुंगेली से श्रीमती साधना सिंह, जिला कोरबा से शिवचरण सिंह परिहार उपुअ (यातायात), उप पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेण्ड्रा से आई तिर्की उपुअ (यातायात) तथा श्रीमती दीपमाला कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेंज कार्यालय उपस्थित रहे। 

ब्यूरो रिपोर्ट


*कमिश्नर एवं कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण,राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश*

बिलासपुर/कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के साथ कोटा एवं बेलगहना तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण रोस्टर एवं राजस्व प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के तहत हितग्राहियों, किसानों एवं आमजनता को सरकारी सेवाओं का त्वरित लाभ प्रदान करने के लिए यह निरीक्षण किया गया। इस दौरान नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, रिकार्ड दुरूस्ती आदि राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा समय-सीमा से बाहर के राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में राजस्व अभिलेखों एवं दस्तावेजों के रख-रखाव का जहां बारीकी से अवलोकन किया वहीं उपस्थित पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं से चर्चा कर तहसील के काम-काज की जानकारी ली। कमिश्नर एवं कलेक्टर ने तहसील कार्यालयों मंे मौजूद अधिवक्ताओं से चर्चा की तथा समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। कोटा तहसील के वकीलों ने नजूल प्रकरणों की सुनवाई के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पट्टा नवीनीकरण, बांटाकन, सीमांकन आदि प्रकरणों में तेजी लाने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की। जिस पर संभागायुक्त ने संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं के बैठने की बेहतर व्यवस्था भी बनाने का आश्वासन कमिश्नर ने दिया।
इस दौरान डॉ. अलंग एवं डॉ. मित्तर ने किसानों को ऋण पुस्तिका एवं किसान किताब का भी वितरण किया। उन्होंने अभिलेखों के बेहतर रख-रखाव एवं प्रकरणों की समय-सीमा में निराकरण के लिए तहसील कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए।

*राजस्व अधिकारियों की ली बैठक, प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश -

संभागायुक्त डॉ. अलंग ने कलेक्टर डॉ. मित्तर के साथ कोटा जनपद पंचायत सभाकक्ष में एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नक्शा बंटाकन, दांडिक प्रकरणों, अविवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, सीमांकन, पट्टा वितरण आदि राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। संभागायुक्त डॉ. अलंग ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों, आमजनता तथा हितग्राहियों को राजस्व संबंधी सेवाओं का त्वरित लाभ मिलना चाहिए तथा समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना चाहिए। उन्होंने तीन महीने के भीतर अविवादित नामांतरण के भी निर्देश दिए।
डॉ. अलंग ने निरीक्षण में प्रमुख रूप से दायरा पंजी, राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरण, चालू प्रकरण, निराकृत प्रकरण, अर्थदण्ड संबंधी फाईलोें एवं नस्तियों का निरीक्षण किया और इनके और बेहतर संधारण के लिए दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हरीस एस, एडीएम जयश्री जैन, एसडीएम कोटा सुरज कुमार साहू, एसडीएम बिल्हा अमित कुमार गुप्ता, एसडीएम बिलासपुर टी.आर. भारद्वाज, एसडीएम मस्तूरी पंकज डाहिरे, एसडीएम तखतपुर महेश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का हुआ एलान,चुनाव में 776सांसद व 4033विधायक डालेंगे वोट, 25जुलाई को शपथ लेंगे नए राष्ट्रपति*

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस कर के 16 वें राष्ट्रपति के चुनाव का एलान कर दिया है। चुनाव प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी । 15 जून से 29 जून तक नामांकन किया जाएगा । तो वही 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतगणना के बाद देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव कार्यक्रमो की घोषणा करते हुए कहा कि भारत के राष्ट्रपति का पद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का पद हैं। भारत के 16 वे राष्ट्रपति के निवार्चन के लिए चुनाव की घोषणा करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हु। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि वोटिंग के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया करवाया जाएगा। वोट देने के लिए 1,2,3 लिख कर पसंद बतानी होगी। पहली पसंद न बने पर वोट रद्द हो जाएगा। चुनाव के लिए राज्यसभा म महासचिव चुनाव प्रभारी होंगे।

चुनाव के लिए संसद व विधानसभाओ में वोटिंग होंगे-

लोकसभा, राज्यसभा के 776 सांसदों के अलावा देश भर के चुने हुए 4,033 विधायक वोट डालेंगे। इस दौरान राजनीतिक दल कोई व्हिप नही जारी कर सकेंगे। पिछली बार 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे।

क्यो होता है 25 जुलाई को ही शपथ ग्रहण-

हर पांच साल पर 25 जुलाई को देश को नया राष्ट्रति मिलता है। ये सिलसिला 1977 से चल रहा है। जब उस वक्त के राष्ट्रपति फकरुद्दीन अली अहमद का कार्यकाल के दौरान फरवरी 1977 में निधन हो गया।
राष्ट्रपति के निधन के बाद उप राष्ट्रपति बीडी जत्ती कार्यवाहक राष्ट्रपति बने। नए राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद नीलम संजीव रेड्डी 25 जुलाई 1977 को राष्ट्रपति बने। इसके बाद से ही हर पांच साल पर 25 जुलाई को राष्ट्रपति चुने जाते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपनी मांगों को लेकर आज आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर एक दिवसीय रैली व धरना प्रदर्शन किया।*

बिलासपुर।-आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संयुक्त मंच के प्रान्तीय आह्वान पर सरकार के चुनावी जनघोषणा पत्र मे किये वायदे पूरा न किये जाने से प्रदेश के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाए काफी आक्रोशित है और एक बार फिर से आज तपती धूप मे सड़क पर उतरे। प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत जिले के साथ साथ तहसील परियोजना मुख्यालय सकरी के समीप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं अपनी मांगों को लेकर आज आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर एक दिवसीय रैली व धरना प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक परियोजना मुख्यालय स्तर पर किया गया। प्रदर्शन को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया। आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मीना साहू ने बताया उनकी 6 लंबित मांगे हैं, जो अब तक पूरी नहीं की गई हैं। इसके चलते उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है।
कार्यकर्ताओं की मांगों में प्रमुख रूप से चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी शिक्षक का दर्जा देने। कार्यकर्ता व सहायिकाओं को शिक्षाकर्मियों की तरह सरकारी कर्मचारी घोषित कर मानदेय देने, मासिक पेंशन आदि की मांग की गई है। हड़ताल पूर्ण रूप से सफल रहा और सरकार के लिये यह चेतावनी हैं।
धरना प्रदर्शन ने में प्रमुख रुप से सकरी परियोजना के सभी 8 सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व अन्य शामिल थी।
 


*बेलतरा विधायक रजनीश सिंह के अगुवाई में भाजयुमो निकालेगी 9जून को बाईक रैली*

बिलासपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आम नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त हेतु प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विधानसभा स्तरीय विकास शील मोटर सायकिल रैली निकाली जा रही है। इसी कड़ी में युवा मोर्चा द्वारा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में बाईक रैली 9 जून गुरूवार को रैली की अगुवाई बेलतरा विधानसभा क्षेत्र रैली की अगुवाई बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी के नेतृत्व में निकाली जाएगी। रैली सायं 4 बजे से शहीद दीपक उपाध्याय चौक मोपका से प्रारंभ होगी जो शनि मंदिर से परशुराम चौक, टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए शांति चौक से बसंत विहार चौक, बहतराई चौक, अमरैया चौक, रपटा चौक, रामायण चौक, सीपत रोड से होते हुए साईंस कॉलेज परिसर प्रगति मैदान में समाप्त होगी। मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, मंडल अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी, राज कैवर्त, अनिल धीवर ने मोर्चा के समस्त कार्यकर्ताओं को बाईक रैली में शामिल होने का आग्रह किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


10 वर्षों से जमीन पर्ची के लिए भटक रहे बुजुर्ग को तहसीलदार ने घर में जाकर दिया पर्ची

10 वर्षों से जमीन पर्ची के लिए भटक रहे बुजुर्ग को तहसीलदार ने घर में जाकर दिया पर्ची

पथरिया -(रवि निर्मलकर)
पथरिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कुकुसदा के आश्रित ग्राम पडरिया छाप निवासी साधेराम पिता भगऊ अपने पैत्रिक संपत्ति के जमीन की पर्ची बनवाने करिब 10 सालों से भटक रहा था। जिसके लिए उन्होंने कथित तौर पर तत्कालीन पटवारी को पैसे भी दिए थे लेकिन फिर भी पर्ची नही बन पाई पटवारी के चक्कर काटकर बुजुर्ग ने पर्ची बनवाने का प्रयास ही छोड़ दिया था। इसी बीच मुंगेली कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह द्वारा प्रशानिक अधिकारियों कर्मचारियों की टीम बनाकर ग्रामीण शिकायत और मांग सर्वे कराना प्रारम्भ हुआ । सर्वे टीम जब ग्राम पड़रिया झाप पहुची तो ग्रामीण साधे राम ने सर्वे के दौरान अपनी आप बीती अधिकारियों को बताई इसकी सूचना पथरिया तहसीलदार शिवम पांडेय को मिली । जिसे संग्यान में लेते हुए पथरिया तहसीलदार शिवम पाण्डेय ने स्वयं प्रार्थी साधेराम के घर पहुंचे और उनका हालचाल जाना। जहाँ पता चला कि प्रार्थी की आंखें कमजोर हो चुकी है दिखाई नहीं देता साथ ही उनके पुत्र उनके साथ नहीं रहते उनकी तकलीफ़ को देखते हुए तहसीलदार ने मौके पर ही किसान के आंगन में बैठ कर तत्काल पर्ची उपलब्ध कराई,पर्ची मिलने से वृद्ध काफि खुश हुए । वहीं तहसीलदार ने बुजुर्ग की स्थिति देख वृद्धा पेंशन में नाम जुड़वाने जनपद सीईओ से बात की व पेंशन संबंधी दस्तावेजों को जल्द पूर्ण करने संबंधित ग्राम सचिव को निर्देशित किया है। ग्राम में अधिकारी देख कई ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर पहुंचे हुए थे जिसे देख तहसीलदार ने आगामी दिनों में गांव में ही चौपाल लगाकर सभी समस्याओं का निराकरण करने की बात कही है। ग्रामीणों ने तहसीलदार के द्वारा घर आकर पर्ची वितरण करने पर कहा कि ऐसे प्रशासनिक अधिकारी से ही जनता का भला हो सकता है । तहसीलदार शिवम पांडेय ने राजस्व अमला से गाँव गाँव जाकर किसानों की समस्या सुलझाने के निर्देश दिए है साथ ही स्वम् गावों में जाकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने की बात कही है ।ज्ञात हो कुछ माह पूर्व ही तहसीलदार पांडेय की पदस्थापना पथरिया में हुई है वकीलों ने बताया कि उनके आने के बाद तहसील न्यालय में सुनवाई भी त्वरित हों रही है और न्यायालीन प्रकरणों की संख्या में भी कमी आने लगी है । ग्राम पड़रिया झाप में भ्रमण के दौरान संबंधित हल्का पटवारी,ग्राम सचिव,कोटवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।