देवेश कुमार दुबे मो. 7999216722
बिलासपुर।-शासकीय बालक उच्चतर माद्यमिक विद्यालय सरकंडा द्वारा सप्तदिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन हाँफा में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा प्राचार्य, श्रीमती मोनालिसा संत व्याख्यता की अद्यक्षता में एवं विजय भौमिक पूर्व सरपंच हाँफा, दिलीप मिश्रा भाजयुमो मंडल महामंत्री सकरी, सुनील श्रीवास, दिनेश उपाध्याय पंच, कैलाश कौशिक, रामकुमार उपाध्याय, गोविन्द यादव, कृष्ण गोपाल यादव प्रभारी प्राचार्य, श्याम सुंदर तिवारी आचार्य, मनोहर पात्रे, रामनारायण कश्यप, प्रीति पाण्डेय के विशिष्ट आथित्य में सपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा प्राचार्य एवं श्रीमती मोनालिसा संत व्याख्यता की अद्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा विद्यालय की छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे जीवन को अनुशासित करता है। प्राचार्य श्रीमती मिश्रा ने समय नियोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान छात्राएं अनुशासित होकर समय सापेक्ष प्रत्येक कार्य को पूरी निष्ठा से सम्पादित करें, जिससे वे व्यक्तिगत उपलब्धियों के साथ साथ समाज और राष्ट्र की दिशा निर्धारित करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना हम नहीं, पहले आप की तहजीब की अवधारणा का पोषक है, जिससे हमारे भीतर त्याग की भावना को बल मिलता है।विद्यालय की श्रीमती मोनालिसा संत व्याख्यता ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता को निरूपित करते हुए स्त्री शिक्षा, स्त्री स्वावलम्बन और समाज के प्रति उसकी उपादेयता निरूपित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयंसेवियों ने संदेशपरक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, इसके अन्तर्गत पोलीथीन के दुष्प्रयोग, सामाजिक बुराइयों और अनेक समसामयिक घटनाचक्र को गीतों, नृत्यों और अभिनय के माध्यम से दर्शकों का मनमोह लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर में विद्यार्थियों ने ग्राम हाँफा के तालाबों मौलिमाता मंदिर, महामाया मंदिर, ग्राम पंचायत भवन, प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, श्मशान घाट, एवं ग्राम की गलियों व नालियों का सफाई कर स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण करने हेतु पौधा रोपण का कार्य किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवस में बौद्धिक कार्यक़म के अंतर्गत महेन्द्र दुबे द्वारा बालिका शिक्षा महिला सशक्तीकरण और डॉ संतोष तिवारी योग एवं खेल के महत्व को बताया गया। साथ ही एन एल वस्त्रकार पूर्व प्राचार्य, नरेन्द्र निर्मलकर और रमाशंकर साहू योगाचार्य द्वारा प्रातः योगाभ्यास कराया जाता था। यह शिविर अमित नामदेव एवं चंद्रकांत उपाध्याय कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी चंद्रकांत उपाध्याय ने सफल आयोजन के लिये नितेश मिश्रा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत तखतपुर, संदीप मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायत हाँफा, अमीत भारते पार्षद नगर निगम बिलासपुर का विशेष सहयोग व आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। इस समापन अवसर पर ग्राम के गणमान्य व वरिष्ठ नागरिक प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन रितेश चंद्रकार, व आभार चंद्रकांत उपाध्याय कार्यक्रम अधिकारी ने किया।