*विधायक रश्मिसिंह तखतपुर विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुईं*
देवेश दुबे मो. 7999216722
बिलासपुर:-तखतपुर विधायक श्रीमति रश्मि सिंह ठाकुर ने आज तखतपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटेना,कबराकापा एवं मेड़पार छोटा में आयोजित विभन्न कार्यक्रम में शामिल हुई। ग्राम पंचायत बुटेना मेंं महिला मंडली के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा हैं इस कार्यक्रम में तखतपुर विधायक श्रीमति रश्मि सिंह ठाकुर पहुंची।इस अवसर पर विधायक ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुऐ, ग्रामवासियों की सुख शांति एवं खुशहाली की कामना की।
तत्पश्चात ग्राम बुटेना के आश्रित ग्राम कबराकापा में मुख्य अथिति विधायक श्रीमति रश्मि सिंह ठाकुर एवं तखतपुर सरपंच संघ अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय के विशिष्ट आतिथ्य में माँ महामाया मंदिर निर्माण लिए भूमि पूजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में किसान कांग्रेस जिला महामंत्री क्रांति गिरी गोस्वामी,सरपंच बुटेना श्रीमती खेलनबाई पटेल,मुखी पटेल,कमलेश,गोर्वधन ध्रुव,उपसरपंच गंगाधर आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इसके बाद श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर मेड़पार छोटा में आयोजित नव दिवसीय अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में पहुँची।इस अवसर पर उन्होने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्रीराम के चित्र की पूजा अर्चना करते हुये कहा की रामयण वो पवित्र ग्रंथ एवं अमृत कथा है जो भगवान राम द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने व जीवन जीने की प्रेरणा देता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में तखतपुर सरपंच संघ अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने अपने उदबोधन उद्बोधन में कहा कि भगवान राम ने मानव जीवन मे विभिन्न रिश्ते मां, बाप भाई और अन्य पारिवारिक रिश्तों को मर्यादित ढंग से निभाते हुए जीवन यापन करने का आदर्श प्रस्तुत किया है, इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा गया है। इस कार्यक्रम में किसान कांग्रेस जिला महामंत्री क्रांति गिरी गोस्वामी मेड़पार छोटा सरपंच डॉ दिलहरण निषाद,रामकुमार, राजेश,भूपेन्द्र कौशिक,जनकराम,धन्नू सोनी,गनू पटेल, मनोज एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट