बिलासपुर। बिलासपुर एंटी क्राइम एन्ड कंट्रोल यूनिट के प्रभारी टीआई हरविंदर सिंह के खिलाफ एक बड़ी शिकायत सामने आई है। एक युवक के परिजनों से दो लाख रुपये की मांग व नही देने पर गांजे के प्रकरण में फंसा देने की शिकायत एसएसपी से हुई है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि सोशल मीडिया में जिस युवक की पिस्टल के साथ फोटो वायरल हुई है उसे रकम लेकर हरविंदर सिंह ने छोड़ दिया है। शिकायत के साथ ही युवक की कई पिक्स भी लगाई गई है। इस सम्बंध में एसएसपी पारुल माथुर ने जांच की बात कही है।
सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा प्रभात चौक निवासी महिला ममता ठाकुर ने एसएसपी को दी गई शिकायत में बताया है कि सरकंडा पुलिस ने 29 जून की सुबह 4 बजे चिंगराजपारा प्रभात चौक से उनके पुत्र बाला ठाकुर को दो किलो नौ सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार करने का दावा कर केस बनाया था। सरकंडा पुलिस के अनुसार सुबह चार बजे प्रभात चौक चिंगराजपारा में बाला ठाकुर गाँजा लेकर बेचने खड़ा था। जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। जबकि बाला की मां के द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि उसे 29 की सुबह 4 बजे नही बल्कि 28 की शाम लगभग 7 बजे घर के सामने से उठाया गया है। वह भी सरकंडा पुलिस ने नही बल्कि क्राइम ब्रांच के जवानों ने उठाया। जब उसे पकड़ा गया तब उसके हाथ मे कुछ भी नही था। उसे खाली हाथ ही सफेद बोलेरो में क्राइम ब्रांच वाले लेकर गए। जिसे मोहल्ले की महिलाओं ने भी देखा है। व सीसीटीवी में भी यह घटना रिकार्ड हुई है। ममता ठाकुर ने क्राइम ब्रांच में मिलने जाने पर कार्यवाही न करने के एवज में रकम की मांग हरविंदर सिंह द्वारा करने का आरोप लगाया है। बाला की माँ के द्वारा एफआईआर में उल्लेखित पुलिस कर्मचारियों का मोबाइल लोकेशन निकाल कर जांच कराने की मांग की है। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि एफआईआर में उल्लेखित समय मे वह कार्यवाही करने पहुँचे ही नही थे बल्कि क्राइम ब्रांच उससे कहि पहले बाला को उठा कर ले गई थी। बाला ठाकुर की मां ममता ठाकुर ने एनडीपीएस की झूठी कार्यवाही करवाने का इल्जाम निरीक्षक हरविंदर सिंह पर लगाते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है।
देखें शिकायत के बिंदु
बाला की माँ ममता ठाकुर ने एसएसपी को सौपी शिकायत में निम्न आरोप लगाए हैं:-
- बाला की माँ ने बताया कि एनडीपीएस की कार्यवाही सरकंडा थाने के द्वारा की गई है। जिसमे बताया गया है कि 29 तारीख को सुबह चार बजे सरकंडा की पुलिस पार्टी एएसआई बीएस लकड़ा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर गाँजा जब्ती कर मेरे पुत्र बाला की गिरफ्तारी करने पहुँची थी।
-बाला कि मॉ ने इस तथ्य को रखा कि मेरे घर के पास से मेरे पुत्र को हिरासत में सरकंडा थाना की पुलिस ने नही बल्कि क्राइम ब्रांच के लोगो ने लिया था। वह भी खाली हाथ और फिर सफेद बोलेरो में लेकर चले गए। जिसे घर वालो समेत कई लोगों ने देखा था। मोहल्ले के सीसीटीवी में भी बाला को खाली हाथ बोलेरो में ले जाने की रिकार्डिंग हुई है।
-ममता ठाकुर के अनुसार सरकंडा थाना में हुई एफआईआर के अनुसार 29 जून की सुबह 4 बजे, मिली सूचना के बाद गांजे के साथ मेरे पुत्र बाला को गिरफ्तारी किया गया । और तब से लेकर 29 तारीख की शाम कोर्ट में पेश करने तक के मेरा पुत्र पुलिस हिरासत में था। पर यहां यह तथ्य उल्लेखित हैं कि जब 28 तारीख कि रात 9 बजे मैं क्राइम ब्रांच के व्यापार विहार स्थित दफ्तर गयी तो मेरा पुत्र बाला वही था। और क्राइम ब्रांच वालो ने रात 12 के बाद लाकर उसे सरकंडा थाना में सौपा है। न कि सरकंडा थाना वालो ने 29 तारीख की सुबह चार बजे बाला को गिरफ्तार किया है।
-ममता ठाकुर ने बताया कि जब मैं क्राइम ब्रांच में गयी तब वहां उपस्थित हरविंदर सिंह समेत अन्य पुलिस वाले मेरे बेटे को पट्टे से बंदूक ला बोल कर मार रहे थे। मेरे सामने ही हरविंदर सिंह को व्हाट्सएप कालिंग में किसी आदमी का फोन आया। जिसे हरविंदर ने मेरे सामने ही स्पीकर पर उठाया। जिसमे अगला आदमी कह रहा था कि बन्दुक न मिले तो बाला को गाँजा मे फंसा देना,मैं जब्ती के लिए गाँजा भिजवा दूंगा.
-ममता ठाकुर ने क्राइम ब्रांच में लगे कैमरों से उक्त टाइम में अपने आने व जाने की पुष्टि की जा सकने की बात कहि है।
-ममता ठाकुर के अनुसार हरविंदर सिंह ने मुझे कहा कि तेरा बेटा कहि से भी लाकर बन्दुक की जब्ती बनवा दे
बन्दूक में वह कुछ ही दिन में छूट जाएगा। नही तो उसे गाँजा में फंसा दिया जाएगा तो वह लंबा अंदर हो जाएगा।
- ममता ठाकुर के अनुसार हरविंदर सिंह ने मुझे कहा कि यदि गाँजा व बंदूक दोनो के मामलों से यदि अपने बेटे को बचाना है तो दो लाख की व्यवस्था कर के आओ। नही तो तुम्हारे बेटे को जेल भेज दिया जाएगा। बाला की माँ ममता ने आरोप लगाते हुए बताया कि हरविंदर ने यह भी कहा कि बाला के पहले एक और युवक ओम सोनी को भी पकड़ा गया है। पर उसने पैसो की व्यवस्था कर ली है इसलिए उसको छोड़ रहे हैं। ब्रांच में लगे सीसीटीवी से ओम को छोड़ने की पुष्टि की जा सकती है।
-ममता ठाकुर ने सोशल मीडिया पर ओम सोनी की पिस्टल के साथ कई फ़ोटो की स्क्रीन शॉट भी शिकायत में दी है और बताया है कि इतने सबूत होने पर भी उसे क्राइम ब्रांच वालो ने मोटी रकम लेकर छोड़ दिया और मेरे निर्दोष बेटे को एनडीपीएस में फंसवा दिया।
- ममता ठाकुर के अनुसार सरकंडा थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार सुबह 4 बजे रेड मार कर घेराबन्दी कर उनके पुत्र को पकड़ा गया और सूर्यास्त के पूर्व ही सारी कार्यवाही कर ली गई। यह बताया गया पर उनके अनुसार सरकंडा थाना के सीसीटीवी का अवलोकन करने से स्पष्ट हो जाएगा कि उनके पुत्र को एफआईआर में उल्लेखित समय में थाने में नही लाया गया बल्कि 28-29 जून की दरमियानी रात 12 के बाद लाया गया।
-बाला की मां ने सरकंडा थाना में लगे सीसीटीवी की फुटेज का 28 जून की रात 10 pm से लेकर 29 जून की रात 2 am की दरमियानी रात तक अवलोकन करने का निवेदन एसपी से किया है। उनके अनुसार इससे स्पष्ट हो जाएगा कि उनके पुत्र को एफआईआर में दर्ज टाइम के अनुसार थाने में नही बल्कि उसके बहुत पहले ही क्राइम ब्रांच वालो ने थाना लाकर सौपा था।
-ममता ठाकुर ने बताया कि मेरे पुत्र को जब ब्रांच वालो ने उठाया तो उसे मोहल्ले के कई लोगो ने देखा था। उस समय उनका पुत्र बाला खाली हाथ ही था और उसे खाली हाथ ही सफेद बोलेरो में ब्रांच के लोग लेकर गए थे। मोहल्ले के लोग इसके गवाह है। मोहल्ले के सीसीटीवी में भी सफेद बोलेरो में बाला को ब्रांच वालो द्वारा खाली हाथ ले जाने की रिकार्डिंग है।
-बाला की मां के अनुसार एफआईआर में दर्ज है कि मेरे पुत्र को गिरफ्तार करने पुलिस कर्मी बीएस लकड़ा,सउनि0 दिलीप प्रभाकर थाना सरकंडा, जीवन साहू, आरक्षक राम लाल सोनवानी, आर,1140 विवेक राय, आर. 1484 सत्य कुमार पाटले, आर संजीव जांगडे, 459 प्रमोद सिंह, आर 1404 तदबीर सिंह पोर्ते दो गवाहो प्रकाश वैष्णव पिता राम विहारी वैष्णव तथा हर्ष उपाध्याय पिता मनोज उपाध्याय के साथ आये व सुबह चार बजे बाला को गिरफ्तार किया। उन्होंने एसपी से निवेदन किया है कि निष्पक्ष जांच हेतु एफआईआर में दर्ज समय का इन सब का मोबाइल लोकेशन निकाला जाए। जिससे यह तथ्य सामने आ सके कि ये सब कार्यवाही करने आये ही नही थे बल्कि क्राइम ब्रांच वाले एफआईआर में दर्ज टाइम के बहुत पहले ही बाला को उठा कर ले गए थे।
-ममता ठाकुर ने बताया कि बाला का मित्र आकाश भी जब 28 जून की रात 11 बजे क्राइम ब्रांच के दफ्तर गया तो वहां बाला को देखा। जबकी सरकंडा पुलिस 29 जून की सुबह 4 बजे बाला को गिरफ्तार करना बता रही है । सरकंडा थाने के साथ ही क्राइम ब्रांच के दफ्तर की 28-29 जून रात 11 से 2 बजे तक की सीसीटीवी देखने की गुजारिश उसकी माँ ने की है। जिससे इस बात की पुष्टि की जा सके कि बाला को ब्रांच वाले उपरोक्त समय मे सरकंडा थाने के सुपुर्द किये थे। न कि सरकंडा पुलिस ने गांजे के साथ पकड़ा था।
-बाला की मां ने आशंका जताई कि बाला के जमानत पर छूटने के बाद फिर से उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत झूठे मामले हरविंदर सिंह पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से बना सकता है। अतः कोई भी कार्यवाही करने से पहले उसकी तस्दीक कर ली जाए।
-बाला की मां ने झूठी कार्यवाही व रकम की मांग करने वाले निरीक्षक हरविंदर सिंह,उनके पास फोन कर गांजे की कार्यवाही के लिए षडयंत्र रचने वाले व्यक्ति व अन्य दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कर झूठा मामला बनाने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
पूरे मामले पर शिकायत मिलने पर एसएसपी पारुल माथुर ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है, शिकायत में उल्लेखित तथ्यों की जांच की जाएग
साथ ही अपने ऊपर लगे आरोपो पर एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह ने कहा है कि लगातार आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही उनके द्वारा की जा रही है, जिससे उद्वेलित होकर मेरे विरुद्ध झूठी शिकायतें की जा रहीं हैं। जिसकी जांच करवाई जा सकती हैं। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और सच सामने आ जायेगा हरविंदर सिंह ने आगे कहा कि शहर में गैंगवार की साजिश रचने वालो के खिलाफ जल्द ही एक बड़ा खुलासा करने वाले हैं।
हरविंदर सिंह टीआई क्राइम ब्रांच।
ब्यूरो रिपोर्ट