*सांसद अरूण साव ने रेल मंत्री से की चर्चा,रद्द ट्रेनों को जल्द शुरु करने की मांग*

बिलासुपर सांसद अरुण साव ने रदद् ट्रेनों के कारण जनता को हो रही समस्याओं को लेकर आज रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से फोन पर चर्चा की और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को रद्द ट्रेनों के कारण जनता को हो रही समस्याओं से अवगत करायारे लमंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसद अरुण साव की बातों को गम्भीरता से लेते हुए रदद् हुई ट्रेनों को शीघ्र ही बहाल करने की आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन सांसद अरुण साव को दिया। 


*पिछड़ा वर्ग ज़िला अध्यक्ष हीरा यादव एवं पदाधिकारी गण कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होने पर अटल श्रीवास्तव को निवास जाकर बधाई दी*

■पिछड़ा वर्ग पदाधिकारी गण कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होने पर अटल श्रीवास्तव जी को निवास जाकर बधाई दी

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होने पर पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी गण शहर अध्यक्ष हीरा यादव जी उनके निवास जाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी पिछड़े वर्ग के पदाधिकारी गण तखतपुर युवा कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कौशिक जिला उपाध्यक्ष भोज राम यादव शहर उपाध्यक्ष प्रियांक सराफ कृष्णा यादव आदि उपस्थित रहे ।


*भाजयुमो ने घेरा सरकंडा थाना,बढ़ते हुए अपराध को रोकने की मांग को लेकर किया प्रर्दशन*

बिलासपुर। शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओ को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निर्देशानुसार आज भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा के भाजयुमो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने सरकंडा थाना का घेराव कर प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा । भाजयुमो अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने आरोप लगाया की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने और शहर में कांग्रेस का विधायक बनने के बाद से लगातार अपराध बढ़ रहे है प्रतिदिन शहर में चोरी, लूट , जमीन कब्जे , मारपीट , वसूली , की वारदातें हो रही है लेकिन राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जाती केवल दिखावे की कार्यवाही करके मामले को रफा दफा कर दिया जाता है,महर्षि ने बताया कि प्रदेश में 15 साल भाजपा की सरकार रही,20 साल तक अमर अग्रवाल बिलासपुर के विधायक रहे लेकिन उन 20 सालो में जितनी आपराधिक घटनाएं नही हुई उतनी घटनायें पिछले साढ़े तीन सालों में शहर में हो गयी है। साढ़े तीन साल पहले तक लोग बिलासपुर को न्यायधनी के नाम से जानते थे लेकिन पिछले साढ़े तीन साल से बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए लोग अब बिलासपुर को अपराधध्यानी के नाम से जानने लगे है।
भाजयुमो सरकंडा अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि विगत 6 महीनों में सबसे ज्यादा 746 आपराधिक प्रकरण सरकंडा थाने में दर्ज किए गये है । पुलिसिंग की व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है इसको लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा सरकंडा ने सरकण्डा थाने के सामने प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर जल्द से जल्द सरकंडा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की अन्यथा युवा मोर्चा इसके खिलाफ और बड़े आंदोलन करेगी
आज के प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रुप से चंदु मिश्रा , श्याम साहू , डीके साहू , गागी दुआ ,केतन सिंह, विशाल कुलकर्णी , कंचन दुसेजा,गंगा साहू , अनिता रजक , दीपक यादव , अभिषेक तिवारी ,रवि सिंह,मनीष कौशिक, संस्कार सोनी, बादल बाकरे, विकास यादव,अशोक राजपूत, तुषार साव , सागर यादव ,शौर्य सराफ ,अनमोल तिवारी, आयुष दुसेजा,सिद्धार्थ श्रीवास , अनीश तिवारी, विकास जाधव, प्रकाश ठाकुर,आर्यन ,सौम्य ,विकाश ,यशश पांडेय, यश कश्यप आयुष कशयप ,वैभव , राजेश सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी कल से था लापता,पत्नी को मिली थी फोन पर फिरौती की धमकी,पुलिस ने युवक को खोज निकाला,आज होगा मामले में खुलासा*

जांजगीर। कल दूध लेने के लिए निकला फाइनेंस कर्मी लापता हो गया था। उसकी पत्नी को फोन पर रकम की डिमांड भी करते हुए धमकी भी दी गई थी। पुलिस ने मामले में अपहरण का अपराध दर्ज कर विवेचना करते हुए गायब युवक को खोज निकाला है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के जिल्गा ग्राम निवासी 31 वर्षीय महेंद्र शर्मा ने दो साल पहले ही लव मैरिज की थी। 6 माह पूर्व वह एक निजी फाइनेंस कम्पनी में काम करने के लिए जांजगीर के चंदनिया पारा में किराए का मकान लिया था। वह घर मे अपनी पत्नी के साथ रहता था। कल सुबह वह दूध लेने के लिए निकला पर वापस नही आया। उसकी पत्नी के अनुसार उसे दोपहर को एक धमकी भरा फोन आया और कहा कि तुम्हारा पति किडनैप हो चुका है। यदि पति को वापस चाहती हो तो पैसा तैयार रखो.

उसकी घबराई पत्नी ने इसकी जानकारी अपनी गांव में रहने वाली सास उषा शर्मा को दी। बेटे के अपहरण की सूचना पाकर उषा शर्मा कोरबा से सीधे कोतवाली थाना जांजगीर पहुँची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। उषा शर्मा के अनुसार उनके पुत्र से एक रात पूर्व 9 बजे उनकी अंतिम बार बात हुई थी। उषा शर्मा के अनुसार उनके बेटे ने लव मैरिज की थी। जिसके बाद उसके ससुराल वालों से उसकी बनती नही थी और न ही आना जाना था। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी।

आज युवक को पुलिस ने सकुशल खोज निकाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक खुद ही गायब हो गया था औऱ खुद ही अपने अपहरण का षड्यंत्र रच डाला था। और अपनी पत्नी को किडनैपर बन कर फिरौती के लिए फोन कर रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर घटनाक्रम की जानकारी जुटा रही है।

इस सम्बंध में एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि फाइनेंसकर्मी को खोज लिया गया है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर मीडिया को इसकी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल कर्मी से पूछताछ जारी है। 

ब्यूरो रिपोर्ट 


*प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति का चुनाव 17को*

बिलासपुर | राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी मर्यादित समिति के संचालक मंडल के सदस्यों का चुनाव 17 जुलाई को होगा। निर्वाचन के लिए अनारक्षित वर्ग से 4 पद, अनारक्षित महिला वर्ग से 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग से 4 पद, अनुसूचित जाति वर्ग से 1 पद का निर्वाचन होगा। कुल 11 पदों के लिए 9 जुलाई को दोपहर 12 से 2 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। 11 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच व 12 जुलाई को उम्मीदवारी से नाम वापस लिया जा सकेगा। इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा और फिर चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन 17 जुलाई को होगा। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन 22 जुलाई को होगा। चुनाव कार्यक्रम ईदगाह रोड स्थित प्रेस ट्रस्ट भवन में सम्पन्न होगा। 

ब्यूरो रिपोर्ट 


*बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 219.6मि.मी.वर्षा दर्ज,सर्वाधिक वर्षा तखतपुर ब्लाक में*

बिलासपुर 6 जुलाई 2022/बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 219.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 217.3 मि.मी., बिल्हा में 211.4 मि.मी., मस्तूरी में 200.7 मि.मी., तखतपुर में 262.8 मि.मी., कोटा तहसील में 224.2 मि.मी., सीपत तहसील में 200.7 मि.मी., बोदरी तहसील में 211.4 मि.मी., बेलगहना तहसील में 224.2 मि.मी. एवं रतनपुर तहसील में 224.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*शांति समिती की हुईं बैठक,ईद-उल-जुहा पर्व सौहाद्रपूर्ण मनाने लिया गया निर्णय*

बिलासपुर/ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक एडीएम  ए.आर. कुरूवंशी की अध्यक्षता में आज यहां मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 10 जुलाई को ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पुलिस, नगर निगम, सिम्स अस्पताल एवं बिजली विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिये गये। एडीएम ने शहर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप सदभावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील की। शांति समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया।
बैठक में एडीशनल एसपी उमेश कश्यप, एसडीएम श्तुलाराम भारद्वाज, सिटी मजिस्ट्रेट  एस.एस.दुबे, शांति समिति के सदस्य नगर निगम सभापति शेख नजरूद्दीन, हबीब मेमन सहित अन्य सदस्य एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया स्व.रामाधार कश्यप के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन, बोले शहर में लगेगी स्व.कश्यप की प्रतिमा*

बिलासपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के महान योद्धा एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय श्री रामाधार कश्यप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण एवं विमोचन किया। उन्होंने प्रथम पुण्यतिथि पर स्वर्गीय रामाधार कश्यप की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बिलासपुर शहर के किसी प्रमुख चौक पर स्वर्गीय रामाधार कश्यप की प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री चरणदास मंहत ने की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वर्गीय रामाधार कश्यप के अनन्य सहयोगी श्री मन्नूलाल साहू एवं श्री सुशील भोले का आयोजन समिति की ओर से शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्री रामाधार कश्यप के जीवन संघर्ष पर आधारित पुस्तक पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन के दुर्धर्ष नायक रामाधार कश्यप का विमोचन एवं लोकार्पण किया। इस पुस्तक का संपादन साहित्यकार श्री डी. डी. महंत ने किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री रामाधार कश्यप जी बहुत ही सरल और सहज स्वभाव के व्यक्तित्व थे और पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए संचालित आंदोलन में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कश्यप ने राज्य निर्माण आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई तथा अन्य लोगों को भी इस आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्वर्गीय कश्यप जी राज्य निर्माण के स्वप्नद्रष्टा डॉ. खूबचंद बघेल से काफी प्रभावित थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के संरक्षण के महत्व को उजागर किया तथा आम जनता को शोषण और अन्याय से मुक्ति दिलाने के लिए पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का उद्घोष किया। कश्यप जी ने 1969 में पृथक छतीसगढ़ राज्य निर्माण को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में पर्चा फेंककर कर पूरे देश का ध्यान छत्तीसगढ़ की समस्याओं की ओर आकृष्ट किया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने कहा कि दुर्धर्ष का अर्थ है जिसको परास्त न किया जा सके और स्वर्गीय कश्यप जी ऐसे ही शख्शियत के मालिक थे। श्री कश्यप बहुत ही सहज, सरल और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। छत्तीसगढ़ की अस्मिता के लिए उनकी लड़ाई और संघर्ष अविस्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रभा देवी मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दुर्ग सांसद  विजय बघेल, बिलासपुर सांसद  अरुण साव, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक  रजनीश सिंह, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थेे।

ब्यूरो रिपोर्ट 
 


*शहर में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजयुमो नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में करेगा सरकंडा थाने का घेराव,सौंपेगा ज्ञापन*

बिलासपुर।शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओ को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निर्देशानुसार भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा के भाजयुमो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 7 जुलाई गुरुवार को दोपहर 1 बजे सरकंडा थाना का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे तत्पश्चात थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपेंगे।भाजयुमो सरकंडा अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि विगत 6 महीनों में सबसे ज्यादा 746 आपराधिक प्रकरण सरकंडा थाने में दर्ज किए गये है । पुलिसिंग की व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है इसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा सरकंडा थाने के सामने प्रदर्शन करेगी एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपेगी और जल्द से जल्द सरकंडा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*घर से स्कूल जाने निकले छात्र पहुंचे नहाने,खदान में डूबने से दसवीं के छात्र की हुईं मौत*

बिलासपुर। स्कूली छात्र की पत्थर खदान में डूबने से मौत हो गई। छात्र अपने चार अन्य साथियों के साथ घर से नहाने जाने के लिए निकला था। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदुदंड में रहने वाले राजेश रजक का 16 वर्षीय पुत्र नितिन रजक बर्जेश इंग्लिश मीडियम स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है। राजेश रजक सिम्स हॉस्पिटल के सामने कमल वासिंग हाउस चलाते हैं।आज सुबह 8 बजे वह घर से अपने दोस्तो सोहेल अली,अक्षय शुक्ला,मोरिस मार्टिन,क्रिश वाजपेयी के साथ स्कूल जाने के नाम से स्कूल ड्रेस में बाइक में निकला था। उसके सभी दोस्त भी उसी स्कूल के छात्र है। इनमे से कुछ ने अपने घरों में नहाने जाने की जानकारी दी थी व कुछ स्कूल जाने का बहाना कर स्कूल नहाने गए थे। वे सभी छात्र स्कूल न जाकर मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा स्थित पत्थर खदान पहुँचे। जहां पत्थरो के निकलने के बाद बने गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था। सभी छात्र वही नहाने लगे। इसी बीच नितिन रजक नहाते हुए गहराई में चले गया पर इसका किसी को पता नही चल सका।

जब छात्र बाहर निकले तब उन्हें नितिन नही दिखा। उन्होंने खदान अंदर देखा तो नितिन डूबा हुआ दिखा। छात्रों के शोर मचाने पर गांव वाले आ गए। वहां गांव के उपसरपंच राजेन्द्र राठौर व अन्य ने मिलकर नितिन रजक को खींच कर बाहर निकाला। पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। नितिन के दोस्तो की हिम्मत उसके घर वालो को बताने की नही हुई। उन्होंने डरते हुए इसकी जानकारी अपने घर वालो को दी। जिनमे से एक छात्र के पिता ने नितिन के पिता राजेश रजक को दी। जिसके बाद उसके घर वाले घटनास्थल पर पहुँचे और मस्तूरी पुलिस को इसकी जानकारी दी। मस्तूरी पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवा रही है। 


*एसीसीयू प्रभारी टीआई हरविंदर सिंह पर रकम मांगने का आरोप,नहीं देने पर झूठा मामला बनवाया,एसएसपी पारुल माथुर बोली होगी जांच*

बिलासपुर। बिलासपुर एंटी क्राइम एन्ड कंट्रोल यूनिट के प्रभारी टीआई हरविंदर सिंह के खिलाफ एक बड़ी शिकायत सामने आई है। एक युवक के परिजनों से दो लाख रुपये की मांग व नही देने पर गांजे के प्रकरण में फंसा देने की शिकायत एसएसपी से हुई है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि सोशल मीडिया में जिस युवक की पिस्टल के साथ फोटो वायरल हुई है उसे रकम लेकर हरविंदर सिंह ने छोड़ दिया है। शिकायत के साथ ही युवक की कई पिक्स भी लगाई गई है। इस सम्बंध में एसएसपी पारुल माथुर ने जांच की बात कही है।


सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा प्रभात चौक निवासी महिला ममता ठाकुर ने एसएसपी को दी गई शिकायत में बताया है कि सरकंडा पुलिस ने 29 जून की सुबह 4 बजे चिंगराजपारा प्रभात चौक से उनके पुत्र बाला ठाकुर को दो किलो नौ सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार करने का दावा कर केस बनाया था। सरकंडा पुलिस के अनुसार सुबह चार बजे प्रभात चौक चिंगराजपारा में बाला ठाकुर गाँजा लेकर बेचने खड़ा था। जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। जबकि बाला की मां के द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि उसे 29 की सुबह 4 बजे नही बल्कि 28 की शाम लगभग 7 बजे घर के सामने से उठाया गया है। वह भी सरकंडा पुलिस ने नही बल्कि क्राइम ब्रांच के जवानों ने उठाया। जब उसे पकड़ा गया तब उसके हाथ मे कुछ भी नही था। उसे खाली हाथ ही सफेद बोलेरो में क्राइम ब्रांच वाले लेकर गए। जिसे मोहल्ले की महिलाओं ने भी देखा है। व सीसीटीवी में भी यह घटना रिकार्ड हुई है। ममता ठाकुर ने क्राइम ब्रांच में मिलने जाने पर कार्यवाही न करने के एवज में रकम की मांग हरविंदर सिंह द्वारा करने का आरोप लगाया है। बाला की माँ के द्वारा एफआईआर में उल्लेखित पुलिस कर्मचारियों का मोबाइल लोकेशन निकाल कर जांच कराने की मांग की है। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि एफआईआर में उल्लेखित समय मे वह कार्यवाही करने पहुँचे ही नही थे बल्कि क्राइम ब्रांच उससे कहि पहले बाला को उठा कर ले गई थी। बाला ठाकुर की मां ममता ठाकुर ने एनडीपीएस की झूठी कार्यवाही करवाने का इल्जाम निरीक्षक हरविंदर सिंह पर लगाते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है।

देखें शिकायत के बिंदु

बाला की माँ ममता ठाकुर ने एसएसपी को सौपी शिकायत में निम्न आरोप लगाए हैं:-
- बाला की माँ ने बताया कि एनडीपीएस की कार्यवाही सरकंडा थाने के द्वारा की गई है। जिसमे बताया गया है कि 29 तारीख को सुबह चार बजे सरकंडा की पुलिस पार्टी एएसआई बीएस लकड़ा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर गाँजा जब्ती कर मेरे पुत्र बाला की गिरफ्तारी करने पहुँची थी।

-बाला कि मॉ ने इस तथ्य को रखा कि मेरे घर के पास से मेरे पुत्र को हिरासत में सरकंडा थाना की पुलिस ने नही बल्कि क्राइम ब्रांच के लोगो ने लिया था। वह भी खाली हाथ और फिर सफेद बोलेरो में लेकर चले गए। जिसे घर वालो समेत कई लोगों ने देखा था। मोहल्ले के सीसीटीवी में भी बाला को खाली हाथ बोलेरो में ले जाने की रिकार्डिंग हुई है।

-ममता ठाकुर के अनुसार सरकंडा थाना में हुई एफआईआर के अनुसार 29 जून की सुबह 4 बजे, मिली सूचना के बाद गांजे के साथ मेरे पुत्र बाला को गिरफ्तारी किया गया । और तब से लेकर 29 तारीख की शाम कोर्ट में पेश करने तक के मेरा पुत्र पुलिस हिरासत में था। पर यहां यह तथ्य उल्लेखित हैं कि जब 28 तारीख कि रात 9 बजे मैं क्राइम ब्रांच के व्यापार विहार स्थित दफ्तर गयी तो मेरा पुत्र बाला वही था। और क्राइम ब्रांच वालो ने रात 12 के बाद लाकर उसे सरकंडा थाना में सौपा है। न कि सरकंडा थाना वालो ने 29 तारीख की सुबह चार बजे बाला को गिरफ्तार किया है।

-ममता ठाकुर ने बताया कि जब मैं क्राइम ब्रांच में गयी तब वहां उपस्थित हरविंदर सिंह समेत अन्य पुलिस वाले मेरे बेटे को पट्टे से बंदूक ला बोल कर मार रहे थे। मेरे सामने ही हरविंदर सिंह को व्हाट्सएप कालिंग में किसी आदमी का फोन आया। जिसे हरविंदर ने मेरे सामने ही स्पीकर पर उठाया। जिसमे अगला आदमी कह रहा था कि बन्दुक न मिले तो बाला को गाँजा मे फंसा देना,मैं जब्ती के लिए गाँजा भिजवा दूंगा.

-ममता ठाकुर ने क्राइम ब्रांच में लगे कैमरों से उक्त टाइम में अपने आने व जाने की पुष्टि की जा सकने की बात कहि है।

-ममता ठाकुर के अनुसार हरविंदर सिंह ने मुझे कहा कि तेरा बेटा कहि से भी लाकर बन्दुक की जब्ती बनवा दे
बन्दूक में वह कुछ ही दिन में छूट जाएगा। नही तो उसे गाँजा में फंसा दिया जाएगा तो वह लंबा अंदर हो जाएगा।

- ममता ठाकुर के अनुसार हरविंदर सिंह ने मुझे कहा कि यदि गाँजा व बंदूक दोनो के मामलों से यदि अपने बेटे को बचाना है तो दो लाख की व्यवस्था कर के आओ। नही तो तुम्हारे बेटे को जेल भेज दिया जाएगा। बाला की माँ ममता ने आरोप लगाते हुए बताया कि हरविंदर ने यह भी कहा कि बाला के पहले एक और युवक ओम सोनी को भी पकड़ा गया है। पर उसने पैसो की व्यवस्था कर ली है इसलिए उसको छोड़ रहे हैं। ब्रांच में लगे सीसीटीवी से ओम को छोड़ने की पुष्टि की जा सकती है।
-ममता ठाकुर ने सोशल मीडिया पर ओम सोनी की पिस्टल के साथ कई फ़ोटो की स्क्रीन शॉट भी शिकायत में दी है और बताया है कि इतने सबूत होने पर भी उसे क्राइम ब्रांच वालो ने मोटी रकम लेकर छोड़ दिया और मेरे निर्दोष बेटे को एनडीपीएस में फंसवा दिया।

- ममता ठाकुर के अनुसार सरकंडा थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार सुबह 4 बजे रेड मार कर घेराबन्दी कर उनके पुत्र को पकड़ा गया और सूर्यास्त के पूर्व ही सारी कार्यवाही कर ली गई। यह बताया गया पर उनके अनुसार सरकंडा थाना के सीसीटीवी का अवलोकन करने से स्पष्ट हो जाएगा कि उनके पुत्र को एफआईआर में उल्लेखित समय में थाने में नही लाया गया बल्कि 28-29 जून की दरमियानी रात 12 के बाद लाया गया।

-बाला की मां ने सरकंडा थाना में लगे सीसीटीवी की फुटेज का 28 जून की रात 10 pm से लेकर 29 जून की रात 2 am की दरमियानी रात तक अवलोकन करने का निवेदन एसपी से किया है। उनके अनुसार इससे स्पष्ट हो जाएगा कि उनके पुत्र को एफआईआर में दर्ज टाइम के अनुसार थाने में नही बल्कि उसके बहुत पहले ही क्राइम ब्रांच वालो ने थाना लाकर सौपा था।

-ममता ठाकुर ने बताया कि मेरे पुत्र को जब ब्रांच वालो ने उठाया तो उसे मोहल्ले के कई लोगो ने देखा था। उस समय उनका पुत्र बाला खाली हाथ ही था और उसे खाली हाथ ही सफेद बोलेरो में ब्रांच के लोग लेकर गए थे। मोहल्ले के लोग इसके गवाह है। मोहल्ले के सीसीटीवी में भी सफेद बोलेरो में बाला को ब्रांच वालो द्वारा खाली हाथ ले जाने की रिकार्डिंग है।

-बाला की मां के अनुसार एफआईआर में दर्ज है कि मेरे पुत्र को गिरफ्तार करने पुलिस कर्मी बीएस लकड़ा,सउनि0 दिलीप प्रभाकर थाना सरकंडा, जीवन साहू, आरक्षक राम लाल सोनवानी, आर,1140 विवेक राय, आर. 1484 सत्य कुमार पाटले, आर संजीव जांगडे, 459 प्रमोद सिंह, आर 1404 तदबीर सिंह पोर्ते दो गवाहो प्रकाश वैष्णव पिता राम विहारी वैष्णव तथा हर्ष उपाध्याय पिता मनोज उपाध्याय के साथ आये व सुबह चार बजे बाला को गिरफ्तार किया। उन्होंने एसपी से निवेदन किया है कि निष्पक्ष जांच हेतु एफआईआर में दर्ज समय का इन सब का मोबाइल लोकेशन निकाला जाए। जिससे यह तथ्य सामने आ सके कि ये सब कार्यवाही करने आये ही नही थे बल्कि क्राइम ब्रांच वाले एफआईआर में दर्ज टाइम के बहुत पहले ही बाला को उठा कर ले गए थे।

-ममता ठाकुर ने बताया कि बाला का मित्र आकाश भी जब 28 जून की रात 11 बजे क्राइम ब्रांच के दफ्तर गया तो वहां बाला को देखा। जबकी सरकंडा पुलिस 29 जून की सुबह 4 बजे बाला को गिरफ्तार करना बता रही है । सरकंडा थाने के साथ ही क्राइम ब्रांच के दफ्तर की 28-29 जून रात 11 से 2 बजे तक की सीसीटीवी देखने की गुजारिश उसकी माँ ने की है। जिससे इस बात की पुष्टि की जा सके कि बाला को ब्रांच वाले उपरोक्त समय मे सरकंडा थाने के सुपुर्द किये थे। न कि सरकंडा पुलिस ने गांजे के साथ पकड़ा था।

-बाला की मां ने आशंका जताई कि बाला के जमानत पर छूटने के बाद फिर से उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत झूठे मामले हरविंदर सिंह पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से बना सकता है। अतः कोई भी कार्यवाही करने से पहले उसकी तस्दीक कर ली जाए।

-बाला की मां ने झूठी कार्यवाही व रकम की मांग करने वाले निरीक्षक हरविंदर सिंह,उनके पास फोन कर गांजे की कार्यवाही के लिए षडयंत्र रचने वाले व्यक्ति व अन्य दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कर झूठा मामला बनाने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

पूरे मामले पर शिकायत मिलने पर एसएसपी पारुल माथुर ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है, शिकायत में उल्लेखित तथ्यों की जांच की जाएग

 साथ ही अपने ऊपर लगे आरोपो पर एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह ने कहा है कि लगातार आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही उनके द्वारा की जा रही है, जिससे उद्वेलित होकर मेरे विरुद्ध झूठी शिकायतें की जा रहीं हैं। जिसकी जांच करवाई जा सकती हैं। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और सच सामने आ जायेगा हरविंदर सिंह ने आगे कहा कि शहर में गैंगवार की साजिश रचने वालो के खिलाफ जल्द ही एक बड़ा खुलासा करने वाले हैं। 

हरविंदर सिंह टीआई क्राइम ब्रांच।

ब्यूरो रिपोर्ट 


पथरिया साहू समाज ने की गृहमंत्री से मुलाकात,सामाजिक विषयों पर हुई चर्चा

पथरिया साहू समाज ने की गृहमंत्री से मुलाकात,सामाजिक विषयों पर हुई चर्चा

पथरिया -
बुधवार के दिन तहसील साहू संघ पथरिया के पदाधिकारियो और समाज के जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू से सौजन्य भेंट की। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोज के अध्यक्ष थानेश्वर साहू के नेतृत्व में साहू समाज के लोग गृहमंत्री से मुलाकात करने पहुँचे । जहाँ अभी हाल ही में ग्राम पौसरी में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम के लिए समय निकालने हेतु माननीय मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही भविष्य में भी आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रमो में उनके मुख्य आतिथ्य हेतु निवेदन किया गया।
गृहमंत्री के निज निवास पहुँच कर उन्हें बुके भेंट किया और सामाजिक विषयों पर सारगर्भित चर्चा की गई।
इस अवसर पर तहसील साहू संघ पथरिया के संरक्षक भरतलाल साहू , नेतराम साहू , पूर्व सरपंच विनोद साहू , खिलेश्वर साहू , दरश साहू , गोविंद साहू , गंगाराम साहू , रामखेलावन साहू , दामोदर साहू समेत सामाजिक लोग उपस्थित रहे। 


शत प्रतिशत लक्ष्य लेकर दो दिन चलेगा वेक्सिनेशन महाअभियान

शत प्रतिशत लक्ष्य लेकर दो दिन चलेगा वेक्सिनेशन महाअभियान

पथरिया - (रवि निर्मलकर)
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार पथरिया विकाशखण्ड अंतर्गत कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में शत प्रतिशत वेक्सिनेशन के लिए महाअभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से ऊपर वाले समस्त ग्रामीणों को प्रथम डोज, द्वितीय डोज एवं 60 वर्ष से अधिक के लोगो को चिन्हाकित कर तृतीय डोज वैक्सीनेशन लगाया जाएगा। इस महाअभियान के लिए 8 जुलाई और 9 जुलाई का दिन निर्धारित किया गया हैं। यह अभियान दोनों दिन सुबह 10 बजे से रात 09 बजे तक चलाया जाएगा । पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल ने क्षेत्र के लोगो से इस महाअभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने समस्त सम्मानीय जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगण एवं ग्रामीणजनों के सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि इस आयोजित वेक्सीनेशन महाअभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनावें , जिससे इस महामारी को रोक कर खुद को और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित कर सके । 


*भाजपा ने मनाया जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती*

बिलासपुर। जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर के सभी मंडलों में मनाई गई।
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल द्वारा संयुक्त रूप से डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में स्थापित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई एवं भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बताये मार्ग को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरूण साव ने कहा कि भारत की आजादी के पश्चात देश के सभी क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक शैक्षणिक एवं नैतिक क्षेत्रों में गिरावट के लक्षण दिखाई देने लगे। नये नेतृत्व की आवश्यकता प्रतीत होने लगी। इस महती आवश्यकता की पूर्ति के लिए डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में अखिल भारतीय जनसंघ की स्थापना 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में की गई। सन् 1952 के प्रथम आम चुनाव में भारतीय जनसंघ के मात्र 3 सदस्य चुन कर आए, डॉ.मुखर्जी शीघ्र ही सदन में विपक्ष की आवाज बन गए।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि भारत में कश्मीर राज्य का झण्डा एवं संविधान अलग था। कश्मीर का प्रधानमंत्री स्वयं को कश्मीर का प्रधानमंत्री कहलवाता था। डॉ.मुखर्जी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि भारत में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेगा। परमिट सिस्टम का विरोध करते हुए डॉ.मुखर्जी 11 मई 1953 को कश्मीर में प्रवेश किये, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया, जहॉ संदिग्ध परिस्थितियों में 23 जून 1953 को उनकी मृत्यु हो गई। उनकी शहादत के पश्चात शेख अब्दुल्ला गिरफ्तार कर लिए गए एवं कश्मीर में परमिट सिस्टम समाप्त कर दिया गया। तिरंगा झण्डा कश्मीर में लहराने लगा एवं कश्मीर उच्चतम न्यायलय के अधीन काम करने लगा। इस प्रकार डॉ.मुखर्जी ने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर भारत की एकता एवं अखण्डता की रक्षा की।
जयंती कार्यक्रम में सांसद अरूण साव, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, चंद्रप्रकाश सूर्या, जुगल अग्रवाल, चंद्रप्रकाश मिश्रा, निम्मा जीवनानी, विनोद सोनी, राजेश मिश्रा, प्रवीर सेन गुप्ता, मनीष अग्रवाल, दीपक सिंह, विजय ताम्रकार, प्रकाश यादव, लक्ष्मीनारायण कश्यप, अमित तिवारी, गोपी ठारवानी, कमल कौशिक, सतीश यादव, किशोर शुक्ला, संतोष सिंह, बल्लू हरियाणी, राजेश रजक, केतन सिंह, अनमोल झा, रितेश अग्रवाल, महर्षि बाजपेयी, मुकेश राव, आदित्य तिवारी, नितिन छाबड़ा, रजनी यादव, जगदीश साव, सुषमा सिंह, स्मृति जैन, वंदना तिवारी, सुजाता मानिक, भगवती दुबे सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*राज्य संपरीक्षा के अधिकारीयों, कर्मचारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न*

बिलासपुर/राज्य संपरीक्षा विभाग की दक्षता और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर, रायगढ़ एवं अम्बिकापुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 29 जून से 1 जुलाई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के सभाकक्ष में किया गया।
प्रशिक्षण में विश्वस्तरीय मानकों पर आधारित रिस्क बेस्ड ऑडिट को विभागीय ऑडिट प्रकिया में शामिल करने के लिए छत्तीसगढ़ पब्लिक फायनेंस मैनेजमेंट एंड अकाउंटेबिलिटी प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक दल की ओर से श्री प्रवेश गड़िया, श्री बृजेश कोठारी, श्री यीशु चौधरी, सुश्री शेफाली गुप्ता द्वारा नवीन छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा नियमावली के समस्त महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं अंकेक्षण में आधुनिक तकनीकों के अनुप्रयोग पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन विभाग प्रमुख संचालक श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा विभागीय कार्याें में गुणवत्ता एवं प्रभावशीलता लाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं शासन स्तर पर विभागीय हित में किये जा रहे कार्याें जैसे विभाग का नाम परिवर्तन, दो नवीन क्षेत्रीय कार्यालयों का गठन, नवीन पदों का सृजन, पदोन्नति, नई भर्तियां, प्रशिक्षण आदि महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया। उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों ने संचालक द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त संचालक एवं नोडल अधिकारी बिलासपुरपीयूष प्रसाद, उप संचालक रायगढ़ गोविंद सिंह कुमेटी, उप संचालक अम्बिकापुर श्रीमती भारती सिंह, सहायक संचालक श्रीमती अंजनी राजपूत, प्रदीप सोनकर, पंकज मित्तल,  जितेन्द्र पैकरा,  अमरजीत भगत, शम्भूनाथ खरे,  कमलेश्वर राम सहित तीनों क्षेत्रीय कार्यालयों के संपरीक्षक सम्मिलित हुए।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*फर्जी न्यूज चलाने के विरोध मे ओबीसी शहर जिला अध्यक्ष हीरा यादव ने सख्त कार्यवाही करने की मांग की है*


एक न्यूज चैनल के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी को लेकर गलत न्यूज़ प्रसारित किया गया इसके विरोध में *ओबीसी के पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष हीरा यादव ने कहा* कि चैनल के निदेशक और संपादक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष हीरा यादव ने बताया कि एक न्यूज़ निजी न्यूज़ चैनल द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की छवि धूमिल करने लगातार भड़काऊ समाचार चलाया जा रहा है इससे ओबीसी काफी आक्रोशित है उन्होंने न्यूज़ चैनल में देश को और संपादक विरुद्ध कार्यवाही करने करने की मांग की है
इन जहरीले सौदागरो की माफी से काम नही चलेगा इनके खिलाफ बाकायदा आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए
जो चैनल और एंकर झूठी, फर्जी, मंगढ़त खबर चलायेगा, अब वो बक्शा नही जायेगा 


कन्हैया लाल के हत्यारों को फाँसी देने की मांग को लेकर सर्व हिन्दू समाज व विहिप ने किया पथरिया नगर बन्द

कन्हैया लाल के हत्यारों को फाँसी देने की मांग को लेकर सर्व हिन्दू समाज व विहिप ने किया पथरिया नगर बन्द

पथरिया- राजस्थान के उदयपुर में आतंकवादी मानसिकता वाले जिहादियों के द्वारा टेलर कन्हैया लाल के निर्मम हत्या कर दिया था, जिसके विरोध में 2 जुलाई शनिवार को पूरा प्रदेश के साथ नगर पंचायत पथरिया भी पूर्ण रूप से बंद रहा, यह बन्द सर्व हिन्दू समाज, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में किया गया,
बन्द के एक दिन पूर्व हिन्दू समाज के लोगो ने नगर व्यापारी संघ से समर्थन मांगा जिसमे नगर व्यापारी संघ ने बन्द का समर्थन करने का ऐलान कर दिया गया, शनिवार सुबह से ही सर्व हिन्दू समाज के लोग सब स्टैंड में इक्क्ठा होने लगे लेकिन उनको बन्द करने के लिए ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ी, नगर के व्यापारियों ने अपना दुकान पूरे दिनभर बन्द रखा और कन्हैया लाल के हत्यारों को फाँसी देने की मांग कर महामाया गेट के सामने नारेबाजी की, शाम होते-होते एक बार फिर से विहिप व सर्व हिन्दू समाज के लोग नगर के बस स्टैंड में इक्क्ठा होने लगे और कन्हैया लाल के आरोपियों का पुतला दहन किया, साथ ही आवाहन किया कि ऐसे कृत्य दोबारा नही होने चाहिए जिहादी कट्टरवाद मानसिकता वाले लोगो की धरपकड़ कर सजा दिया जाए, कही न कही ऐसे कट्टरतावाद को पाकिस्तान द्वारा बढ़वाया दिया जा रहा है ऐसे में इनको बड़ी से बड़ी सजा देने की मांग किया गया!
वही हत्या के आरोपी रियाज अख्तरी, गौस मोहम्मद सह आरोपी मोहसिन और आसिफ को फाँसी की सजा देने की राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मांग की, इस मौके पर पथरिया बन्द का समर्थन नगर व्यापारी संघ के साथ विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों ने दिया!

सर्व हिन्दू समाज व विहिप ने धन्यवाद ज्ञापित किया-

नगर बन्द पूरे समय तक सफलतापूर्वक स्वस्फूर्त बन्द रहा व्यापारियों ने पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया जिसको लेकर सर्व हिन्दू समाज व विहिप ने नगर व्यापारी संघ, समस्त व्यापारियों व नगरवासियों का सफलतम नगर बन्द में सहयोग करने के लिए आभार धन्यवाद ज्ञापित किया! 


"सेवानिवृत हो रहे मुख्य लिपिक के हाथो नवीनीकृत सभाकक्ष का हुआ उद्घाटन"

"सेवानिवृत हो रहे मुख्य लिपिक के हाथो नवीनीकृत सभाकक्ष का हुआ उद्घाटन"

मुंगेली - ऐसा शायद ही कहीं होता हो कि कार्यालय प्रमुख अधिकारी की उपस्थिति के बावजूद कार्यालय के किसी लिपिक के हाथो किसी कार्य का सुभारंभ/उद्घाटन हो। किंतु यह कार्यक्रम हुआ है, वनमण्डल मुंगेली अंतर्गत नवीनीकृत सभाभवन के लोकार्पण में। जहा वनमंडलाधिकारी मुंगेली गणेश यू आर स्वयं उपस्थित होकर सेवानिवृत हो रहे वरिष्ठ मुख्यालिपिक श्री ए एस पैकरा जी के हाथो सभाकक्ष का उद्घाटन कराया गया। बता दे कि 1980 से लिपिक के रूप वन विभाग को अपनी सेवा दे रहे श्री पैकरा जी का 30 जून 2022 सेवानिवृत्ति का अंतिम दिवस था। उन्होंने लगभग 42 वर्ष तक छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग के लिपिक के रूप में अपनी सेवा दी और ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा से अपने कार्यों का संपादन किया। श्री पैकरा जी को पूरे वनमण्डल मुंगेली परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई और उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर उपवंमंडलाधिकारी मुंगेली एम आर साहू , परिक्षेत्र अधिकारी मुंगेली लासकर सहित सभी फील्ड एवम कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहे।