*भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर मंडल ने जलाया मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पुतला,की जमकर नारेबाजी*

बिलासपुर। सूरजपुर मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह के ऊपर रेत माफियाओं द्वारा गाड़ी चढ़ाकर हत्या की कोशिश करने के मामले को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकण्डा ने सीपत चौक सरकण्डा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तबसे पूरे छत्तीसगढ़ में माफियाओं का राज चल रहा है और इन रेत माफियाओं,शराब माफियाओं, भू माफियाओं और कोयला माफियाओं को कांग्रेसी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण ये बेखौफ होकर अवैध कार्य करते है और शासन और प्रशासन इनका कुछ नही कर पाता । महर्षि बाजपेयी ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे साथी अमन प्रताप के ऊपर रेत माफियाओं ने गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया है इससे साफ साफ समझ आता है कि अपराधियों के हौसले कितने ज्यादा बुलन्द है और इन्हें पुलिस और प्रशासन का कोई डर नही रहा है,आज के पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से केतन सिंह ,अभिषेक तिवारी, अशोक राजपूत, रवि सिंह, मनीष कौशिक, तुषार साव, शौर्य सराफ,सागर यादव,देवर्षि बाजपेयी,बादल बाकरे, विकास जाधव,अनीश तिवारी, विवेक शास्त्री, अनमोल तिवारी,श्रीधर शुक्ला, आकाश दुबे, सिद्धार्थ श्रीवास,आयुष कश्यप, यश कश्यप सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*भाजयुमो ने फूंका मुख्यमंत्री बघेल का पुतला, बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने की जमकर नारेबाजी*

बिलासपुर।भारतीय जनता युवा मोर्चा बेलतरा शहर मंडल द्वारा सूरजपुर जिले के भैयाथान मंडल के भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह पर रेत माफिया द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया गया, इसके साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोनी थाना प्रभारी प्रशिक्षु नूपुर उपाध्याय के माध्यम से गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा की सूरजपुर जिले में भैयाथान मंडल के भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हमारे साथी अमन प्रताप सिंह पर रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला किया गया जिसमे उनके दोनो पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसके विरोध में आज छत्तीसगढ़ के समस्त मंडलों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्र ध्वज साहू का पुतला जलाया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी ने कहा की जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से माफिया राज और गुंडा राज हावी है कभी शांत प्रदेश के नाम से पहचाने जाने वाले इस प्रदेश में प्रतिदिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं।

*घंटी बजाकर अनोखे अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता घंटी,विजय घंट,लेकर पहुंचे और जोर जोर से घंटी बजाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की,इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष तिलक साहू,भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी,प्रदेश पदाधिकारी अनमोल झा,धनंजय त्रिपाठी,जित्तू साहू,रत्नाकर श्रीवास,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी,संदीप पटेल,अभिषेक साव,शशांक श्रीवास्तव,आशीष तिवारी,कुंदन दीवान,आयुष यादव,अरुण रजक,हिमांश देवांगन,विवेक यादव,हिमांशु जायसवाल,आदर्श भोसले,आकाश छाबड़ा,किशोर गढ़वाल,अभय यादव,गोवर्धन,अमन,आशीष भोई,शरद,विक्की ताम्रकार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*कलेक्टर सौरभ कुमार ने जनऔषधि सप्ताह के शुभारंभ पर जनचेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया*

बिलासपुर /कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज जनऔषधि सप्ताह के शुभारंभ पर जिला कार्यालय परिसर से जनचेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जिला समन्वयक सौरभ सक्सेना ने बताया कि जिले में 01 मार्च से 07 मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है। जन औषधि सप्ताह के दौरान लोगों को जन औषधि केंद्रों से सस्ती एवं गुणवक्ता दवाईयों की खरीदी के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने कहा कि शहर में सिम्स और जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों को इन औषधि केंद्रों से सस्ती दवाईयों का लाभ लेने कहा। कलेक्टर सौरभ कुमार ने लोगों से अपील की है कि जन औषधि केंद्रों से पूरे विश्वास के साथ दवाईयों का क्रय करें। इसके साथ ही उन्होंने डाक्टरों से कहा कि वे मरीजों के उपचार के लिए जेनेरिक दवाईयां ही लिखे और दवाईयों के सेवन करने के लिए मरीजों को प्रेरित करें। इस दौरान सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव, रेडक्रास के नोडल अधिकारी डॉ. एम.ए. जिवानी, एन.एस. गौतम, आदित्य पाण्डेय, लक्ष्मीनारायण मिश्रा,धरम साहू, दिनेश राठौर, मनीष मिश्रा, सुशील सहित रेडक्रास के कर्मचारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट  


*बेलतरा विधायक रजनीश सिंह की अनुशंसा से बेलतरा क्षेत्र में मंडी बोर्ड से 2करोड़ 23लाख के कार्य स्वीकृत*

बिलासपुर।बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह के अनुशंसा से राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड से ग्राम लखराम ,जाली, सीस ,में कवर्डशेड निर्माण कार्य,चबूतरा,सीसी रोड कार्य,जल ब्यवस्था,यूरिनल,गोदाम निर्माण के लिये लखराम में 80 लाख 5 हजार, जाली में 60 लाख 49 हजार, सीस में 82 लाख 55 हजार रुपये स्वीकृत हुआ है,विधायक रजनीश कुमार सिंह के क्षेत्र में विकास के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहा है,यह कार्य स्वीकृत होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है,ग्रामवासियों ने विधायक रजनीश सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर प्रदेश व जिला पदाधिकारियो की बैठक आयोजित की गई*

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बिलासपुर में आज बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक, भाजपा मंडल संगठन प्रभारी, बूथ सशक्तिकरण जिला समिति, भाजपा मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, बूथ सशक्तिकरण मंडल समिति की बैठक सम्पन्न हुई। आज बिलासपुर जिला में बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम की योजना संरचना को लेकर चर्चा की गई एवं बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने मोर आवास-मोर अधिकार अभियान के तहत जनता के हक में संघर्ष कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने जो भी कार्यक्रम तय किया है उसे हम शत् प्रतिशत पूरा कर रहे है, पार्टी ने अभी बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम निर्धारित किया है उसे भी हमें समय पर पूरा करना है। शक्ति केन्द्र प्रभारी, शक्ति केन्द्र संयोजक, शक्ति केन्द्र सहसंयोजक को अपने शक्ति केन्द्र के बूथ में कार्य का बंटवारा आवश्यक रूप से करना है। आगामी चुनाव हेतु सभी कार्यकर्ताओं को मानसिक रूप से तैयार रहना है और सभी को मेहनत कर सरकार बनाना है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा स्तर में सम्पन्न हुआ है अब जिला स्तरीय कार्यक्रम होना है और 15 मार्च को रायपुर में विधानसभा का घेराव किया जायेगा। घेराव में अधिक से अधिक हितग्राहियों और कार्यकर्ताओं को लेकर हमें बिलासपुर जिले से रायपुर जाना है। प्रदेश संगठन के द्वारा जो भी कार्यक्रम तय किये जा रहे है उसके अनुरूप सभी को कार्य करना है।
भाजपा जिला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण की कार्य योजना को सभी को समझना है। सरल एप्प के माध्यम से डाटा का संकलन करना है और सभी कार्यकर्ताओं को 7820078200 डायल करवाना है। बूथ सशक्तिकरण के तहत् विधानसभा स्तरीय कार्यशाला आयोजित करना है। 17 मार्च से 27 मार्च 2023 तक 10 दिन के लिए अल्पकालिक विस्तारक शक्ति केन्द्र के सभी बूथ पर जाकर सत्यापन एवं कार्य का विभाजन कर संगठन द्वारा निर्धारित कार्य को करना है।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूजा विधानी, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, विधानसभा प्रभारी विशेषर पटेल, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, प्रदीप नामदेव, दुर्गा महेश्वर, बृजभूषण वर्मा, तिलकराम साहू, अवधेश अग्रवाल, रामू साहू, जयश्री चौकसे, कृष्ण कुमार कौशिक, चंद्रप्रकाश सूर्या, निखिल केशरवानी, राकेश चंद्राकर, लोकेशधर दीवान, कृष्ण कुमार शुक्ला, पल्लव धर, डॉ.रजनीश पाण्डेय, अंकित गुप्ता, अशोक कौशिक, बीपी सिंह, डॉ.नीता श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, विजय सिंह, शंकरदयाल शुक्ला, मनहरण यादव, संतोष मिश्रा, रामलाल साहू, चंद्रप्रकाश मिश्रा, जुगलकिशोर अग्रवाल, निर्मल कुमार जीवनानी, संदीप दास, सोमेश तिवारी, पेंगनलाल वर्मा, धनंजय त्रिपाठी, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, जनकराम देवांगन, विजय अंचल, राजेन्द्र कुमार राठौर, राजकुमार साहू, हरनारायण तिवारी, राज्यवर्धन कौशिक, तिरिथराम यादव, दयाशंकर तिवारी, बीआर महोबिया, डीके साहू, नारायण गोस्वामी, अमित तिवारी, अमित चतुर्वेदी, लक्ष्मीनारायण कश्यप, प्रकाश यादव, छोटेलाल शर्मा, सीनू राव, योगेश्वर दुबे, रामनिवास शास्त्री, रंजीत सिंह, रामनिवास साहू, रामनाथ तिवारी, अभिलेश यादव, विनोद यादव, प्रदीप कौशिक, नैनलाल साहू सुलेश पाण्डेय, केतन वर्मा, अंकुर सिंह, बिसनलाल पटेल, विनोद बंजारे, मनमोहन पाण्डेय सहित बूथ सशक्तिकरण के सदस्य उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*कलेक्टर सौरभ कुमार ने एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी*

बिलासपुर/कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज यहां जिला कार्यालय परिसर से हाट बाजारों में इलाज के लिए दो एंबुलेंस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएमएफ मद से हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत मस्तूरी विकासखण्ड के हाट बाजारों में मरीजों की जांच एवं इलाज की जाएगी। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट  


*पर्व को सौहाद्र के साथ मनाने ली गई बैठक,पर्व में अनहोनी से निपटने जिला प्रशासन का पुख्ता इंतजाम*

बिलासपुर/जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज यहां जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में एडीएम आर.ए.कुरूवंशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 7 मार्च को शब-ए-बारात का पर्व, होलिका दहन और 8 मार्च को होली का पर्व शांति एवं सद्भावना के साथ मिल जुलकर मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एडीशनल एसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल, एडीशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा, बिलासपुर एसडीएम श्रीकांत वर्मा, शांति समिति के सदस्य हबीब मेमन, शब्बीर खान, कुंज बिहारी सोन्थलिया सहित अन्य पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद थे। बैठक में एडीएम कुरूवंशी ने कहा कि जिले में सभी धर्माें एवं सम्प्रदाय का सम्मान करते हुए भाईचारे के साथ सभी धर्माें के पर्वाें और उत्सवों को मनाने की परम्परा रही है। उन्होंने यह परम्परा आगे भी जारी रहने की आशा व्यक्त की। बैठक में पर्व के दौरान आपात सहायता एवं किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए पुलिस सहित नगर पालिक निगम, नगर सेना एवं सिम्स एवं जिला अस्पताल, विद्युत मण्डल आदि विभागों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए। समिति ने जिले के सभी नागरिकों को जल का अपव्यय रोकने के लिए सूखी होली खेलने, केमिकल युक्त रंगों का उपयोग नहीं करते हुए शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे एवं हर्षाेल्लास के साथ होली एवं शब-ए-बारात मनाने की अपील की है। हुड़दंगियों, तेज वाहन चलाने वाले तथा धार्मिक पर्वाें की भावना के विपरीत काम करने वाले असामाजिक लोगों के साथ पुलिस को सख्ती से निपटने कहा गया है।नगर पालिक निगम द्वारा होलिका दहन स्थलों को चिन्हांकित कर साफ-सफाई कराई जाएगी। नियमित रूप से दो तीन बार पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था भी निगम द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस विभाग को पर्व के दौरान शहर के समस्त चौक-चौराहों, धार्मिक स्थलों, सिम्स, जिला अस्पताल सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए गए है। बीच सड़क पर डिस्क एवं बिजली तार के नीचे होलिका दहन नहीं किया जाएगा। तेज गति से मोटर वाहन चलाने वाले एवं तीन सवारी चलने वालों पर पुलिस द्वारा निगरानी रखी जाएगी। पेट्रोेलिंग पार्टी की संख्या बढ़ाकर मुख्य मार्गाें के साथ-साथ अंदर की गलियों में गश्त की जाएगी। नगर सेना द्वारा फायर बिग्रेेड वाहन मुस्तैद रखा जाएगा। सिम्स एवं जिला अस्पताल इस दौरान 24 घंटे खुले रहेंगे। विद्युत विभाग को पर्व के दौरान विद्युत की निरंतर आपूर्ति बनाये रखने एवं आपात स्थिति में सुधार के लिए कर्मचारियों की टीम तैनात रखे जाने के निर्देश दिए गए है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*संभागायुक्त डा संजय अलंग 1एवं 2मार्च को रायगढ़ जिले संघन दौरा करेंगे*

बिलासपुर/ संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग 1 एवं 2 मार्च को दो दिवसीय रायगढ़ जिले के सघन दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने के साथ ही तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार डॉ. अलंग 1 मार्च को सवेरे 8.30 बजे संभागीय मुख्यालय बिलासपुर से रवाना होकर 11.30 बजे एनटीपीसी लारा विश्राम गृह मैत्री नगर पहुंचेंगे। दोपहर 11.45 बजे पुसौर तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। उपस्थित पक्षकारों, किसानों एवं अधिवक्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 12.30 बजे तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 2 बजे एनटीपीसी रेस्ट हाउस लारा में राजस्व अधिकारियों के साथ लंच होगा। शाम 4 बजे रायगढ़ पहुंचेगे और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय एवं संयुक्त जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम जिंदल विश्रामगृह में होगा। डॉ. अलंग दूसरे दिन 2 मार्च को सवेरे 10 बजे जिंदल रेस्ट हाऊस से पुसौर तहसील के ग्राम सूपा के लिए रवाना होंगे। सवेरे 10.30 बजे सूपा स्थित गोठान एवं रीपा गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। सूपा में मॉडल आंगनबाड़ी भी देखेंगे। मंूगफली प्रदर्शन एवं जल जीवन मिशन के कार्यो का भी अवलोकन करेंगे। वे दोपहर 12 बजे पुसौर स्थित यूथ संेटर को भेंट देंगे। दोपहर 12.15 बजे एनटीपीसी लारा में दोपहर भोजन एवं आरक्षित रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*देर रात तक बजने वाले डीजे पर होगी कार्रवाई,सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का कड़ाई से होगा पालन,एडीएम ने ली डीजे एवं पैलेस संचालको की बैठक*

बिलासपुर/ध्वनि प्रदूषण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की दिशा-निर्देशों का जिले में कड़ाई से पालन किया जायेगा। निर्धारित मानक एवं समय-सीमा का उल्लंघन करने वाले डीजे एवं मैरिज पैलेस के लाईसेंस जब्त किये जाएंगे। सामग्री बरामद किये जाने के साथ प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी। कलेक्टर सौरभकुमार के निर्देश पर एडीएम आरए कुरूवंशी ने आज मंथन सभाकक्ष में मैरिज पैलेस एवं डीजे-धुमाल पार्टियों के संचालकों की बैठक लेकर इस आशय के सख्त निर्देश दिए। ध्वनि प्रदूषण के संबंध में कार्रवाई तेज करने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त निगरानी दल को फिर से सक्रिय कर दिया गया है।एडीएम कुरूवंशी ने बैठक में माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं पर्यावरण विभाग के नियम-कायदों की जानकारी देकर इनका अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा है। उन्होंने बताया कि रात 10 बजे के बाद किसी भी हालत में डीजे अथवा अन्य कोई भी ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरणों के उपयोग की मनाही है। अन्य समयों में अलग-अलग जोन के लिए ध्वनि लिमिट की सीमा निर्धारित की गई है। इन नियमों का पालन करना होगा। बेहतर होगा की डीजे संचालक एवं मैरिज पैलेस अपने वाहन एवं भवनों में ध्वनि मापक यंत्र लगवा लें ताकि उन्हें जानकारी हो सके कि लिमिट का उल्लंधन नहीं हो रहा है। स्कूल, अस्पताल, कोर्ट एवं कार्यालयों के 100 मीटर की परिधि में शोरगुल करना ही नहीं है। ये साईलेंस जोन के अंतर्गत आते हैं। एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। बच्चों को पढ़ने के लिए शांत वातावरण एवं एकाग्रता की जरूरत होती है। इसलिए नियमों का कड़ाई से पालन सभी को करना होगा।एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि नियम-कायदों को सभी जानते हैं। बेहतर होगा कि सभी पालन कर समाज में शांति का वातावरण बनाये रखने में मदद करें। नियमों को तोड़ने की होड़ से बाज आएं। आरटीओ अमित बेक ने कहा कि डीजे वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जायेगी। नियमानुसार डिलर द्वारा अनुमोदित कराये गये वाहन में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। यह नियमों का उल्लंघन मानकर इस धारा के अंतर्गत भी वाहन का लाईसेंस रद्द किया जायेगा। एडिशनल कमिश्नर निगम जायसवाल ने भी कड़ी चेतावनी दी। मौजूद सभी डीजे एवं मैरिज पैलेस संचालकों ने ध्वनि प्रदूषण के संबंध में नियमों का पालन करने जिला प्रशासन को भरोसा दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*कलेक्टर सौरभ कुमार ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं, लगभग तीन सौ लोगो ने मुलाकात कर दिया आवेदन*

बिलासपुर।कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में शहर सहित दूर-दराज गांवों से आए ग्रामीण किसानों से मिलकर उनकी सामुदायिक और व्यक्तिगत समस्याएं इत्मीनान से सुनी। तत्काल हल हो सकने वाली समस्याओं का निदान कर गंभीर किस्म की समस्याओं को टीएल में पंजी करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कलेक्टर से आज लगभग 300 लोगों ने मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई।जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर आए वार्ड क्र. 42 चन्द्रशेखर आजाद नगर बरखदान के निवासियों ने वार्ड में मूलभूत सुविधा के अभाव के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनका वार्ड नगर निगम में आने के बाद किसी भी तरह का विकास नहीं किया जा रहा है। नाली, पेयजल सुविधा दिलाने के लिए कलेक्टर के समक्ष निवेदन किया। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए नगर निगम कमिश्नर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बेलगहना तहसील के कोनचरा निवासी प्यारेलाल गंधर्व ने कलेक्टर से मुलाकात कर सिंचाई के लिए मंशीन पंप एवं पाइप दिलाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदन को टीएल में लेते हुए उप संचालक कृषि को सौंपा। सकरी तहसील के करहीपारा निरतु के राजेश लोनिया ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनकी निरतु में भूमि है, जिसके समीप एक शासकीय भूमि भी लगी हुई। इस शासकीय भूमि पर कुछ लोगों द्वारा बेजा कब्जा कर लिया गया है। लोनिया ने इस शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटवाने की बात कहीं ताकि उन्हें अपनी भूमि से आवागमन के लिए रास्ता मिल सके। कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को इस मामले की जांच करते हुए रास्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मस्तूरी तहसील के भटचौरा निवासी करन कुमार ने सीमांकन की नकल दिलवाने की गुहार लगाई। आवेदन को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम मस्तूरी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम चिल्हाटी निवासी रामफल मान्ड्रे ने अपनी समस्या बताते हुए कलेक्टर के समक्ष उनकी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई। मान्ड्रे ने बताया कि कुछ बिल्डर्स और उनके साथियों द्वारा उनकी जमीन बलपूर्वक हथिया ली गई है। कलेक्टर ने इस मामले को एसडीएम बिलासपुर को सौंपा है। देवरीखुर्द की अनिता गोड़ ने निराश्रित पेंशन दिलाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने मामले को संबंधित अधिकारी को सौंपा। ग्राम पंचायत गिरधौना के निवासियों ने सरपंच के द्वारा मजूदरी की राशि गबन करने संबंधी शिकायत की। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि उनके ग्राम पंचायत में तालाब सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न कार्य कराएं गए। जिसके मजदूरी का भुगतान सरपंच द्वारा 1 वर्ष होने के पश्चात् भी नहीं किया गया। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए तखतपुर जनपद पंचायत सीईओ को मामले की जांच करने के निर्देश दिए।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*सुमंत महराज की जयंती पर सुत सारथी समाज के युवाओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा*

बिलासपुर।महाराज सुमंत जी की जयंती पर सारथी समाज के युवाओं ने इस बार पहली बार भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमे जीवंत झांकी मे महाराज सुमंत जी के साथ साथ राम लक्ष्मण सीता जी की झांकी मुख्य आकर्षण के केंद्र रहा ।लाल बहादुर शास्त्री मैदान से रविवार को दोपहर 2 बजे सुत समाज की यह भव्य शोभायात्रा लाल बहादुर शास्त्री मैदान से निकल कर गोल बाजार, सदर बाजार , देवकीनंदन चौक , बृहस्पति बाजार होते हुये कस्तूरबा नगर पहुँच कर समाज भवन मे इसका समापन किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए ।
इस अवसर पर समाज मे अग्रसर होकर करन सारथी ने बताया की इस वर्ष प्रथम बार इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिये समाज के सभी युवाओ का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है ।इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से
करन सारथी,बॉबी सहनी,विशाल सारथी,सोम सारथी,रोहित सारथी,नीरज सारथी ,आकाश सागर ,सैम सारथी,हरीओम सारथी,पवन सारथी,आकाश सामंत,आशीष सारथी,लक्की सारथी,अंशु सारथी,भोला सारथी अंकित सारथी विराट सारथी।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने किया सीसी रोड कार्य का भूमिपूजन*

बिलासपुर।तखतपुर विधानसभा के क्षेत्र क्रमांक 05 के जनपद सदस्य प्रतिनिधि भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय यादव ने ग्राम पंचायत निगारबंद में लोगो की समस्याओं को दूर करने हेतु 2 लाख की राशि से बनने वाली सीसी रोड का किया भूमिपूजन उन्होंने कहा की क्षेत्र में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के संकल्प को पूरा करते हुए लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरना ही मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
अजय यादव ने बताया कि जनपद की 15 वें वित्त 2 लाख की राशि से मेन रोड से लेकर मुक्तिधाम तक सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि सीसी रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगो को अत्यधिक दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। सीसी रोड बनने से बरसात के दिनों में आने-जाने में ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी,क्षेत्र की विकास करना हमारी मुख्य जिम्मेदारी है। लोगो की मूलभूत सुविधाओं को प्रमुखता से प्रदान करना और ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं को दूर करने से क्षेत्र का विकास संभव है, उन्होने कहा गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं,पानी, सड़क के साथ ही प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा के लिए शुरू से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने गांव में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि गांवों के विकास में कोई कमी नहीं हुई है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्य कराए गए हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र कश्यप ,अरूण कश्यप पंच ,योगराज साहू ,द्वारिका कैवर्त ,धनी कैवर्त ,जोगी कैवर्त ,विमला कैवर्त , बुधवारा भाई ,संतोष यादव ,सुरेंद्र साहू ,सूरज लोधी ,शशि कैवर्त ,मानसी साहू सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*भाजयुमो ने निकाली मशाल रैली,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,विधायक रजनीश सिंह हुए शामिल*

बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बिलासपुर द्वारा मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत् आवासहीन गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने गांधी चौक से सिटी कोतवाली चौक तक मशाल रैली निकाली गई। इस अवसर पर मोर आवास मोर अधिकार को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा की प्रदेश की भूपेश सरकार गरीब हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दे रही है जिसके लिए पुरे प्रदेश स्तर पर भारतीय जनता पार्टी वंचित हितग्राहियों के साथ मिलकर लगातार आन्दोलन कर इस सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है जिसके तहत पिछले दिनों कांग्रेस के सभी विधायकों के निवास का घेराव करने के बाद भी कांग्रेस की सरकार की कुम्भकर्णी नींद नहीं खुली। मुख्यमंत्री तक गरीबों की आवाज पहुॅचाने और कांग्रेस को नींद से जगाने मशाल रैली निकाली गई है ताकि प्रदेश के वंचित हितग्राहियों को प्रधामंत्री आवास योजना का लाभ जल्द से जल्द मिल सके।
बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् राशि भेजी थी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के शासनकाल में 6 लाख 80 हजार मकान बने पर भूपेश बघेल की सरकार में मकान बनना तो दूर मकान की नीव तक नहीं बनी।

*मशाल रैली में प्रमुख रूप से

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक रजनीश सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र देवांगन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, विनोद सोनी, दीपक सिंह, पंकज तिवारी, अनमोल झा, राहुल सराफ, ओमकार पटेल, राजा दुबे, पुष्पेन्द्र दास महंत, हैप्पी हूरा, सन्नी केशरी, धनंजय गोस्वामी, अंकुर गुप्ता, सौरभ कौशिक, तिलक देवांगन, केतन सिंह, रोशन सिंह, इंशु गुप्ता, आशीष तिवारी, महर्षि बाजपेयी, नितिन छाबड़ा, मुकेश राव, मोनू रजक, वैभव गुप्ता, ऋषभ चतुर्वेदी, मनीष पाठक, बुद्धेश्वर शर्मा, अमित सहारे, तुषार चंद्राकर, टिकेश्वर कौशिक, श्रद्धा जैन, विरेन्द्र पटेल, लक्ष्मीकांत शास्त्री, अभिषेक साव, यश देवांगन, निखिल श्रीवास, संदीप केसरी, नितिन पटेल, आदित्य तिवारी, पिंकी नागवानी, सिद्धार्थ शुक्ला, अंकित पाल, अभिषेक चौबे, विशाल मिश्रा, राहुल सिंह, संदीप तिवारी, नवीन उभरानी, आशीष यादव, अभिषेक प्रभाकर, अंचल दुबे, आलोक घोरे, अशोक राजपूत, सचिन सोनी, आयुष मेहता, तनुज वोहरा, चिंटु गुप्ता, गोलू यादव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*हजारों की संख्या में रैली निकालकर पहुंचे विधायक निवास घेरने,गरीबों से आवास का अधिकार छीन रही भूपेश सरकार - हर्षिता पांडेय*

बिलासपुर। बीजेपी नेताओं ने घेरा विधायक निवास भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन चलकर कांग्रेस विधायक के निवास का घेराव कर रही है इसी कड़ी में शुक्रवार को तखतपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि आशिष सिंह के तखतपुर स्थित निवास को घेरने पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय के नेतृत्व में तखतपुर विधानसभा के आवासहीन पात्र हितग्राही आपने आवास एवं आवास का क़िस्त का हिसाब मांगने रैली की शक्ल में पहुँचे जहाँ विधायक की अनुपस्थिति में कोई अधिकृत विधायक प्रतिनिधि ना होने के कारण नगर पालिका तखतपुर के पार्षद कैलाश देवांगन को काला झण्डा सौपा गया।
विधायक निवास घेरने पहुँचे हितग्राहियों को संबोधित करते हुए मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबो को छत युक्त पक्का मकान देने का जो संकल्प लिया था उसमें कांग्रेस की प्रदेश सरकार आड़े आ रही है जिस तरह षड़यंत्र कर सरकार गरीबो को आवास से वंचित कर रही है यह शर्मनाक है और इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है, आने वाले विधानसभा में जनता इसका जवाब जरूर देगी।
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार उंगली कटाकर शहीद बनने का ढोंग रचा रही है एक ओर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी हितग्राहियों को आवास देने का कार्य कर रही है तो वही दूसरी ओर भूपेश बघेल की सरकार राज्यांश जमा न कर गरीबो को आवासहीन बनाने में लगी हुई है एक तरफ कांग्रेस की सरकार गोबर खरीदी कर लोगो को रोजगार देने का ढिंढोरा पिट रही है तो वही दूसरी तरफ प्रधानमंत्री आवास जैसी स्वर्णिम योजना में रुकावट डालकर लोगो के विकास में बाधक बन रही है।

*हर्षिता ने विधायक रश्मि को याद दिलाया उनका चुनावी वादा

क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि आशिष सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि माननीय विधायक महोदय ने चुनाव के समय जनता से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वो तनख्वा के रूप में मिलने वाली राशि का एक रुपया भी निजी खर्च में उपयोग नही करेगी और आमजन को वेतन की राशि से सहयोग करेगी उस हिसाब से अभी तक 50 लाख से ऊपर की राशि शासन से तनख्वाह के रूप में उन्हें प्राप्त हुआ है हर्षिता ने उपस्थित सभी लोगो से पूछा कि क्या किसी भी लोगो को विधायक के द्वारा अपने मानदेय की राशि से कोई लाभ मिला है जिस पर भीड़ ने कोई भी मदद मिलने से इंकार किया।आंदोलन में तखतपुर विधानसभा के आवास के हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

*काला झण्डा सौपने को लेकर चलती रही तकरार

घेराव पश्चात हर्षिता पाण्डेय ने काला झण्डा देने विधायक को बुलाने की बात कही जिस पर विधायक के रायपुर में होने की जानकारी होने पर हर्षिता ने आधिकारिक विधायक प्रतिनिधि को झण्डा सौपने की बात कही उनके स्थान पर प्रदेश सचिव आशिष सिंह ने काला झण्डा खुद को सौपने की बात कही जिस पर विधायक प्रतिनिधि को ही झण्डा देने पर भीड़ अड़ी रही आखिरकार नगर पालिका तखतपुर के पार्षद कैलाश देवांगन को झण्डा सौपा l

*विधानसभा स्तरीय आंदोलन में मुख्य रूप से

मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी, महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय,गोसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री विश्वेश्वर पटेल,ज़िला महामंत्री घनश्याम कौशिक , जीवन पाण्डेय,दीपमाला कुर्रे,प्रवीण दुबे ,त्रेतानाथ पाण्डेय ,बी आर महोबिया , संतोष कश्यप, अनिल सिंह ठाकुर,प्रदीप कौशिक,विवेक पाण्डेय,ऋषिमुनि पटेल,नैनलाल साहू ,हरीश तिवारी, विनोद यादव,प्यारेलाल जायसवाल, अश्वनी साहू ,धनंजय गोस्वामी,राजा दुबे ,ईश्वर देवांगन, शिव देवांगन, कृष्णकुमार साहू, ललिता कश्यप,अजय यादव,दिलीप कोरी ,कोमल ठाकुर, नूरीता कौशिक,अजय यादव,लव पाण्डेय,विश्वनाथ यादव, कुसुम-महाबली कोसले ,चन्द्रकांत दिवेदी,प्रतिभा-काशी देवांगन,पुष्पा रतरे, राजअभिषेक पाण्डेय,रामचरण वस्त्रकार,रामाधार साहू, दिनेश पाण्डेय,रामशरण यादव ,सरज़ू यादव ,ओमकर सोनी,छेदीलाल रात्रे , संतोष ध्रुव , डॉ पाली,राजेश सोनी, केशव शर्मा ,ज्ञान सिंह प्रीतम कश्यप, सूर्या कश्यप,रुपेश देवांगन, राकेश तिवारी,प्रीतम कश्यप,बिहारी साहू,बिरज यादव , रघुवीर सिंह ठाकुर, उमाशंकर कौशिक अजय यादव ,अमित यादव,इस्लाम अंसारी,गिरीश गोस्वामी ,रमेश कौशिक मनोज साहु संदीप सोनवानी रामनरेश वस्त्रकार नितेश यादव धमेन्द्र कौशिक राघवेन्द्रअवस्थी सुनील साहु अन्नू कैवर्त रघुनाथ प्रजापति जोगेन्दर साहु श्रवण यादव ज्योति यादव दीपक यादव राकेश साहु जागेश्वर साहु,अशोक कौशिक, राजेश चौबे , जनक प्रजापति ,लालजी यादव , श्यामता कौशिक ,गजानंद कौशिक,दिलीप यादव दिनेश यादव दिनेश साहू रामवृक्ष साहू विनय साहू पूनम साहू मनीष केवट घनश्याम कौशिक सुरेश साहू शिव यादव, ओम प्रकाश, कौशिक,सुनील यादव, अंकित मिश्रा, सुनील साहू, देवदत्त, बसंत यादव तुलसी साहू दीपक यादव ढोलू यादव बसंत यादव साहू सीताराम साहू दीपक कुमार साहू पप्पू यादव तुलसी साहू सुरेश साहू मनोज यादव कमलेश गोपाल साहू राजू श्रीवास मुकेश कौशिक धर्मेंद्र कौशिक अशोक सोनवानी अक्षय कुमार राजेश कुमार सोनवानी गोवर्धन यादव नयापारा कुमंज डाहिरे मोहित डाहिरे बसंत बंजारे हरी बंजारे जितेंद्र बंजारे।मंगला पाण्डेय, ललिता यादव, लक्ष्मी साहू ,रमा कश्यप, श्यामा रामानंदी,तिजिया बाई, सोनकुवार यादव,तिजमती, प्रतिभा यादव ,ललिता वस्त्रकार ,लता कश्यप,रेखा वस्त्रकार आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*आरक्षण के मसले पर हुई सुनवाई, राजभवन के अधिवक्ता ने कहा कि नियुक्ती कर्ता के खिलाफ ही एडवोकेट जनरल ने दाखिल की याचिका, शासन की तरफ से पेश हुए कपिल सिब्बल*

बिलासपुर। आरक्षण के मसले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। राज्य सरकार की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा उपस्थित हुए। तो वही राजभवन की ओर से सीबीआई व एनआईए के विशेष अभियोजक बी गोपाकुमार व अधिवक्ता हिमांशु पांडे उपस्थित हुए।

सुनवाई जस्टिस रजनी दुबे की सिंगल बेंच में हुई। सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने तर्क पेश किया कि संविधान के अनुच्छेद 200 के तहत कोई भी बिल यदि विधानसभा से पास हो जाता है तो उसे तय समय सीमा में राज्यपाल को या तो दस्तखत करना चाहिए या तो वापस लौटा देना चाहिए या फिर केंद्र को भेज देना चाहिए। पर राज्यपाल ने ऐसा ना कर संविधान का उल्लंघन किया है।

राजभवन की ओर से पेश हुए बी गोपाकुमार व हिमांशु पांडे ने तर्क दिया कि संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत राज्यपाल को पद पर रहते हुए अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए किसी भी न्यायालय में जवाब देह नहीं ठहराया जा सकता, और यह सुरक्षा अनुच्छेद 200 के तहत आने वाले प्रावधानों पर भी लागू होती है। इसके अलावा अनुच्छेद 200 में भी बिल पर साइन करने के लिए कोई तय समय सीमा नहीं है। साथ ही राजभवन के खिलाफ राज्य के महाधिवक्ता ने याचिका दाखिल की है। महाधिवक्ता राज्य का प्रथम विधि अधिकारी होता है, जिसकी नियुक्ति राज्यपाल ही करते हैं। लिहाजा इस मसले पर महाधिवक्ता ने अपने नियुक्ति कर्ता प्राधिकारी के खिलाफ याचिका दाखिल कर दी। याचिका दाखिल करने से पहले ना ही कोई अनुमति ली गई है ना ही इस बाबत कोई नोट से चलाया गया। राजभवन के अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि यदि इस संबंध में कोई नोटशीट चलाया गया हो तो उसे रिकॉर्ड में उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा हाईकोर्ट के द्वारा राजभवन को जारी नोटिस पर पूर्व में स्टे दिया गया था, जिसे समाप्त करने की मांग भी राजभवन के अधिवक्ताओं ने करते हुए कहा कि हाईकोर्ट राजभवन को नोटिस जारी नहीं कर सकता, लिहाजा नोटिस को खत्म किया जाए। दोनों मसलों की सुनवाई के बाद जस्टिस रजनीश दुबे की सिंगल बेंच में हुई। सुनवाई के बाद दोनों पक्षों के तर्क सुनने के पश्चात अदालत ने फैसला रिजर्व कर लिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*कालेज के युवाओं द्वारा बनाई गई संस्था ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन बिलासपुर की पहल क्लीनिंग कोरी डैम 2023 अभियान, सात सौ से अधिक वालंटियर होंगे शामिल*

बिलासपुर।कॉलेज के युवाओं द्वारा बनाई गई संस्था ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन बिलासपुर में 2018 से काम कर रही है। संस्था द्वारा पर्यावरण और शिक्षा की दिशा में काम कर रही है। संस्था में अध्यक्ष बैंडन डिसूज़ा और उपाध्यक्ष अमल जैन समेत 5 अन्य पदाधिकारी और 100 सदस्य भी शामिल है। विगत 3 वर्षों में संस्था ने शिक्षा, गरीबी और सफाई समेत कई क्षेत्रों में काम किया है। वर्तमान में संस्था 8 सरकारी स्कूलों के साथ काम कर रही है। जिसमे बच्चों की पढ़ाई में आने वाली परेशानियों का दूर करने की पूरी कोशिश कर रहे है। संस्था के युवाओं ने छत्तीसगढ़ के कई पर्यटन स्थलों की सफ़ाई की है, जिनमे चांपी जलाशय, औँरापानी, तीरथगढ़, रानीसागर जैसी जगह शामिल रही है, जिसमे हर बार 400 से अधिक लोगो की सहभागीदारी निभाई, साथ ही अरपा सफाई अभियान में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कोविड के दौरान ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन बिलासपुर की सबसे पहली ऐसी सामाजिक संस्था रही, जिसने गरीबों और मुसाफिरों को खाना एवम् जरूरत की चीज़ों का ध्यान रखा और वो सारी चीजें मुहैया करवाई। 26 फरवरी को क्लीनिंग कोरी डैम 2023 का अभियान चलाएगी, जिसमें 700 से अधिक वॉलंटियर शामिल होंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*राज्य योजन आयोग की बैठक में ग्रामीण तकनीकी केंद्र की स्थापना, ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने को लेकर हुई चर्चा*

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में स्थापित ग्रामीण औद्योगिक केन्द्रों में काम करने वाले ग्रामीण युवा उद्यमियों के सपनों को एक नया आयाम मिलने वाला है। ग्रामीण औद्योगिक केन्द्रों यानि रीपा में अब भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) मुम्बई के सहयोग से छत्तीसगढ़ के सभी रीपा सेंटरों में ग्रामीण तकनीक का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण देने के लिए ग्रामीण तकनीकी केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इन केन्द्रों में 72 से ज्यादा ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित उद्यम तकनीक का प्रशिक्षण युवाओं को दिया जाएगा। बार्क द्वारा यहां मास्टर ट्रेनर भी तैयार किए जाएंगे। बार्क के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और रीपा में ग्रामीण तकनीकी केन्द्रों की स्थापना में सहयोग दिए जाने की सहमति दी।
यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य के 300 गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए राज्य शासन द्वारा 300 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई है। कई रीपा का निर्माण पूरा हो चुका है और वहां विभिन्न ग्रामीण उद्यम संचालित किए जा रहे हैं। ग्रामीण तकनीकी केन्द्रों में युवाओं को विभिन्न रोजगार-व्यवसाय का प्रशिक्षण, फल सब्ज्यिं और लघु वनोपजों के विभिन्न उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में हुई योजना आयोग की बैठक में रीपा में ग्रामीण तकनीकी केन्द्रों की स्थापना तथा गोबर से विद्युत उत्पादन की आधुनिकतम तकनीक व इकाईयों के विस्तार को लेकर सार्थक चर्चा हुई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में मुख्य ग्रामीण तकनीकी केन्द्र स्थापित किया जाएगा।
बैठक में बार्क के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण तकनीकी केंद्र में युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जुड़ने का प्रोत्साहन दिया जाएगा। इन केन्द्रों में फल-सब्जी और वनोपजों से विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री बनाने की विधि एवं अन्य विधाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार की संयुक्त सचिव सुषमा ताईषेते ने राज्य में गोबर से विद्युत उत्पादन और खाद्य विकिरण तकनीक के संबंध में राज्य की दूरदृष्टि और राज्य की पहल की सराहना की। उन्होंने राज्य में स्थापित सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में ग्रामीण तकनीकी केन्द्र स्थापना में सहयोग का आश्वासन दिया। बार्क के वैज्ञानिकों डॉ. एस. गौतम, डॉ. एस.टी. मेहेत्रे ने खाद्य पदार्थाे के लम्बे समय तक सुरक्षित रखने के संबंध में आधुनिक विकरण तकनीक की जानकारी दी।बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने राज्य में गोबर से बिजली उत्पादन के विषय में बताया कि छत्तीसगढ़, देश में सबसे बड़ा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादक राज्य है। उन्होंने राज्य में खाद्य विकिरण तकनीक की संभावनाओं और इससे आजीविका सृजन के बारे में जानकारी दी। शर्मा ने राज्य में महुआ, इमली, टमाटर आदि व लघु वनोपजों तथा अन्य उत्पादों को सुरक्षित रखने एवं उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बार्क से तकनीक सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह ने इस चर्चा को सार्थक बताया। उन्होंने राज्य में वन संसाधनों की बहुलता के बारे में बताते हुए धान और लघु वनोपजों, वनौषधियों की वृहद् उपलब्धता के विषय में ध्यान आकर्षित करते हुए इसके संबंध में बार्क से अपनी तकनीकों को साझा करने कहा। उन्होंने राज्य में 65 लघु वनोपजों को समर्थन मूल्य में भी सरकार द्वारा खरीदी की जानकारी दी और इस संबंध में विभागों के प्रतिनिधियों को बार्क और भारत सरकार से चर्चा कर आगामी कार्यवाही शुरू करने की बात कही।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश चंदेल, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल डेवलपमेंट आथोरिटी के सीईओ सुमित सरकार ने अपने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य में जैवऊर्जा उत्पादन व खाद्य विकिरण के संबंध में किए जा रहे कार्यों के विषय में अवगत कराया। ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद ने इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन की गोवर्धन योजना के लाभ लेने की जरुरत बताई।
बैठक में परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार की संयुक्त सचिव श्रीमती सुशमा ताईषेते, भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक डॉ. एस. गौतम, डॉ. एस.टी. मेहेत्रे, राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव अनूप कुमार श्रीवास्तव, ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश चंदेल, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल डेवलपमेंट आथोरिटी के सीईओ सुमित सरकार सहित ग्रामीण औद्योगिक पार्क के नोडल गौरव सिंह, वन विभाग के सचिव प्रेम कुमार, लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक आनंद बाबू एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*विधायक रजनीश सिंह के नेतृत्व में बेलतरा तहसील कार्यालय का घेराव,कहा बेलतरा में 16हजार परिवारों को आवास का इंतजार*

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत् बेलतरा विधानसभा में गरीबों के आवास के मुद्दे पर भाजपा कार्यकर्ता ने बेलतरा तहसील कार्यालय का घेराव करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य का सपना पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने पूरा किया और जनता को छत्तीसगढ़ राज्य का विकास के लिए एक बड़ा तोहफा दिया। छत्तीसगढ़ राज्य नहीं बनता तो यहां विकास नहीं होता। चंदेल ने यह भी कहा कि गरीबों को मकान के लिए 16 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भेजा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गरीबों के मकान बनाने के लिए राज्य सरकार की अंशदान की चार आना राशि खर्च करना था लेकिन इतनी कम राशि भी भूपेश सरकार ने गरीबों को नहीं दिया और 4 साल में गरीबों के एक भी मकान नहीं बने। भाजपा शासनकाल में ही 15 साल में गांव गांव का विकास हुआ और सड़क नाली पानी बिजली की सुविधाएं आम जनता को दी गई लेकिन गरीबों के मकान नहीं बनने का मुख्य कारण प्रदेश की कांग्रेस सरकार है। भूपेश सरकार ने गरीबों के मकान की राशि को नहीं दिया और गरीबों को उनके आवास से वंचित किया। बेलतरा विधानसभा में भी 16 हजार गरीब परिवारों के मकान राज्य सरकार की नाकामी के कारण नहीं बन पाए। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार की इस बड़ी योजना के तहत 60-40 के अनुपात में कांग्रेस शासनकाल में 2018 से जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी है तब से गरीबों के लिए मोर जमीन मोर आवास के तहत एक भी मकान का निर्माण कार्य नहीं किया गया।बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को मकान बनाने के लिए राशि राज्य सरकार को दिया लेकिन राज्य सरकार ने अपने अंशदान की राशि गरीबों को नहीं दिए जिसके कारण प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवारों को मोर जमीन मोर आवास के तहत प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान नहीं मिल पाया। गरीब परिवारों को उनका आशियाना उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने मोर जमीन मोर आवास के तहत पूरे देश में गरीबों को पक्का मकान देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में भी राशि उपलब्ध कराई, लेकिन कांग्रेस शासन काल में गरीबों के मकान का पैसा डूब गया और गरीबों के मकान नहीं बन सके। अनेक गरीब परिवार बेघर हो गए। प्रदेश सरकार गरीबों की सुध नहीं ले रही है। विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गरीबों को धोखा दिया है। 4 साल में गरीबों के लिए भी मकान नहीं बनाएं। वर्तमान में जो भी मकान बने हैं वह सब भाजपा शासनकाल की देन है। राज्य सरकार अपना अंशदान गरीबों को नहीं दे रही है जिसके कारण गरीबों के मकान नहीं बन रहे हैं। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 16000 परिवारों को आज 4 साल से आवास का इंतजार है।
आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जाली गांव में विधायक रजनीश सिंह के नेतृत्व में पद यात्रा कर सभा आयोजित किया गया और राज्य सरकार पर जमकर हल्ला बोला।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तिलक साहू, जिला मंत्री अवधेश अग्रवाल, राजेश सूर्यवंशी, शंकर दयाल शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप, जनक देवांगन, धनंजय त्रिपाठी, महामंत्री जित्तू साहू, दारा सिंह, रामनिवास शास्त्री, किशोर मुंजारे, योगेश दुबे, गंगा साहू, राजेंद्र अग्रहरी, निखिल केशरवानी, अनमोल झा, ऋषभ चतुर्वेदी, मनीराम ध्रुव, विजय शर्मा, रूपाली गुप्ता, रीना झा, संतोष दुबे, हेमंत मरकाम, ईश्वर यादव, राजेंद्र साहू, ओमकार पटेल, यश देवांगन, श्याम सारथी, नारद साहू, मनोज पटेल, आशीष पटेल, आशीष तिवारी, श्रीकांत दुबे, मोहित पटेल, विवेक यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट