*रायपुर,राजधानी में अलग अलग इलाको में मिले कोरोना के मरीज,13 नए कंटेनमेंट जोन घोषित*

रायपुर-राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। नए मरीजों की पहचान होने पर संबंधित इलाकों को जिला प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। रायपुर जिले में रविवार की स्थिति में अब तक कुल 1172 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है। इनमें 545 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। कुल 6 मौत दर्ज की गई है। रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 621 पहुंच चुकी है। नए मरीजों की पहचान होने पर अपर कलेक्टर की ओर से संबंधित इलाकों की चतुर्सीमा तय कर कंटेनमेंट जोन का आदेश जारी किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर कलेक्टव व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रायपुर ने 13 नए कंटेनमेंट जोन की घोषणा की है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक अंबेडकर चौक सिलतरा थाना धरसीवा क्षेत्र में 1 कोरोना मरीज की पहचान हुई है। इसी तरह आदर्श नगर थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में 1, ग्राम कुम्हारी थाना आरंग क्षेत्र में 1,ग्राम तिबरैया थाना धरसीवा क्षेत्र में 1, आइटीबीपी 38 पुलिस फोर्स परिसर ग्राम मुड़पार थाना खरोरा में 1, विकासखंड धरसीवा जीके टाउनशिप सिलतरा थाना धरसीवा क्षेत्र में 1, धरसीवा-भाठा थाना धरसीवा क्षेत्र में 1, भाटापारा सिलतरा थाना धरसींवा क्षेत्र में 1, राशन दुकान वाली गली गोगांव थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में 1, लक्की मेडिकल के पीछे सिलतरा थाना धरसीवा में 1,लोहार चौक भाटागांव थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में 1, वार्ड क्रमांक 30 आजाद चौक बिरगांव थाना क्षेत्र में 1 और सेक्टर 27 ब्लॉक 28 अटल नगर नया रायपुर थाना राखी क्षेत्र में 1 मरीज की पहचान हुई है। इन सभी इलाकों को सील कर जिला प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। 

ब्यूरो रिपोर्ट


*राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का मुख्यमंत्री भुपेश बघेल करेंगे शुभारंभ*

रायपुर-राज्य की भूपेश बघेल सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों से गोबर खरीदेगी। परिवहन व्यय सहित गोबर का मूल्य दो रुपए प्रति किलो तय किया गया है। योजना की शुरुआत के लिए ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक हरेली को चुना गया है। हरेली के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर और दुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रमों में योजना का शुभारंभ करेंगे। जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी मंत्रियों, संसदीय सचिवों और प्राधिकरणों के अध्यक्षों को सौंपी गई है। मंत्री और संसदीय सचिव अपने प्रभार वाले जिलों में 20 जुलाई और उसके बाद की तिथियों को गौठानों में आयोजित कार्यक्रमों में योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रथम चरण में इस योजना में 2408 ग्रामीण और 377 शहरी गौठानों में शुरू की जाएगी। गोबर की खरीदी गौठान समितियों के माध्यम से की जाएगी। पशु पालकों से खरीदी गई गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार कर आठ रुपये प्रति किलो की दर से विभिन्न सरकारी विभागों व अन्य को बेचा जाएगा। सरकार ने इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। 

ब्यूरो रिपोर्ट


*रायपुर,राजधानी में 22 जुलाई से एक सप्ताह के लिए लॉक डाउन,कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने जारी किए आदेश*

रायपुर- राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने आखिरकार 1 सप्ताह के लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 22 जुलाई से 28 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉक डाउन रहेगा। लॉक डाउन के संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 

ब्यूरो रिपोर्ट


*होटल रूम बार,रेस्टोरेंट क्लब मदिरा संग्रहालय 2 अगस्त तक बंद आदेश जारी*

रायपुर-कोरोना संक्रमण के कारण आबकारी विभाग ने राज्य के समस्त एफ-एल 4/4-क क्लब और रेस्टोरेंट बार व होटल बार स्थित बार रूम, स्टाॅक रूम और मदिरा संग्रहण स्थल को आगामी 2 अगस्त तक बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय ने सभी कलेक्टरों को जारी आदेश के तहत जिलों में इसका कड़ाई से पालन तय कराने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के चलते आबकारी विभाग की ओर से पूर्व में जारी आदेश के तहत रेस्टोरेंट बार और होटल बार व एफएल 4/4-क क्लब में स्थित बार रूम, स्टाॅक रूम और मदिरा संग्रहण स्थल को 19 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इसे आज जारी नवीन आदेश के तहत अब आगामी 2 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 

ब्यूरो रिपोर्ट


*भाजपा अध्यक्ष साय के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया,कोरोना महामारी संकटकाल में जिम्मेदारीयो से भाग रही है भाजपा*

कोरोना नियंत्रित करने में भाजपाशासित राज्यों से कई गुना बेहतर स्थिति में है छत्तीसगढ़

रायपुर-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि सरकार देश की अन्य राज्य सरकारों की तुलना में कोरोना महामारी नियंत्रित करने के उपायों को शुरू करने एवं सख्ती से पालन कराने में अग्रणी है।छत्तीसगढ़ में मार्च महीना में ही दो दिन की लॉक डाउन की घोषणा हुई उसके बाद मोदी सरकार नींद से जागी और कोरोना महामारी का फैलाव रोकने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की।मोदी सरकार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के महामारी संकट को लेकर दी गई सूचना और जानकारी पर तत्काल अमल करती तो कोरोना महामारी के प्रभाव से देश अछूता रहता।उस दौरान पूरी भाजपा और मोदी सरकार नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम एवं शिवराज की राजतिलक करने मध्यप्रदेश में जनता की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र शामिल थे। रमन सरकार के 15 साल के शासन काल में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर थी हॉस्पिटल की बिल्डिंग तो बना दिया गया लेकिन पर्याप्त संख्या में चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ की भर्ती नहीं की गई मेडिकल संसाधनों की कमी रही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार 15 साल से लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी में लाने कारगर उपाय कर रहे है।
प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के बयान से स्पष्ट हो गया कोरोना महामारी संकटकाल में भाजपा सहयोग करने के बजाए मात्र आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर जिम्मेदारियों से भाग रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय राज्य की जनता को बताएं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा कोरोना महामारी नियंत्रित करने किये जा रहे युद्ध स्तर पर कारगार उपायों में भाजपा के 9 सांसद और 14 विधायकों ने क्या सहयोग किया?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय राज्य सरकार पर आरोप लगाने के पहले कोरोना नियंत्रित करने में असफल
भाजपाशासित राज्यों का अवलोकन कर ले। जहां कोरेना महामारी नियंत्रित करने की उपायों की कमी है बदतर हालात पर क्वॉरेंटाइन सेंटर हैं प्रवासी मजदूरों के रहने खाने रोजगार की व्यवस्था नहीं है। कोविड-19 अस्पतालों की कमी है।प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात की हालत सबसे ज्यादा खराब है। उत्तर प्रदेश बिहार कर्नाटक हरियाणा मध्य प्रदेश आसाम दिल्ली तो भगवान भरोसे है। भाजपा शासित राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ कोरोना महामारी नियंत्रित करने के उपायों को कठोरता से लागू करने के कारण कई गुना बेहतर स्थिति में है। छत्तीसगढ़ में पांच लाख से अधिक प्रवासी मजदूर वापस आए हैं जो 20,000 से अधिक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि को पूरा कर सकुशल घर लौट गए हैं।छत्तीसगढ़ में अब तक 4964 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें 3512 संक्रमण मुक्त हो गए हैं।छत्तीसगढ़ में 141 कोविड- केयर सेंटर में 21500 से अधिक बेड की व्यवस्था है जिसमें आईसीयू बेड भी शामिल है।पर्याय मात्रा में पीपीई किट,कोरोना टेस्टिंग की जा रही है।कोरोना से बचने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने मास्क लगाने एवं हाथों को धोने जैसे जागरूकता अभियान चलाने में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल है।

ब्यूरो रिपोर्ट


*सोशल मीडिया में चली लॉक डाउन की खबर,बाजार में भीड़ बढ़ी लोग स्टाक भरते नजर आए*

रायपुर- बीते दिन लॉक डाउन की खबर सुनकर बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। ​फिर वहीं लूट-पाट दाम बढ़ाकर अधिक दाम पर दुकानदार समान बेचते नजर आए। सूत्रों की माने तो उधार देने वाले दुकानदार उपभोक्ताओं को अधिक दरों पर सामान तो दे रहे थे। शहर के गोलबाजार, मालवीय रोड से लेकर पंडरी, कटोरा तालाब तक के बाजार में लोगों की भीड़ दिखी। विशेषकर किराना संस्थानों, सुपर बाजार से लेकर मोबाइल और कपड़ा संस्थानों में भी लोगों की भीड़ दिखने लगी। मालवीय रोड और गोलबाजार की सड़कों पर गाड़ियों के जाम के साथ ही संस्थानों में लोगों की भीड़ आने लगी। कारोबारियों की माने तो बड़े दिनों बाद लोगों ने फिर से काफी खरीदारी की। वहीी लॉक डाउन  की खबर सुनकर लोगों की शराब दुकान मेंं भी भारी भीड़ देखने को मिली बताया जा रहा है गुटखा पान सिगरेट तम्बाकू सहित शराब की जमाखोरी शुरू हो गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट


*मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में खूबचंद बघेल को दी श्रद्धांजलि*

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को अपने निवास कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल को श्रद्धाजंलि अर्पित की। मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष करुणा शुक्ला भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री ने डॉ.बघेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि, वे जीवन के अंतिम समय तक कई रचनात्मक कार्यों और किसान-मजदूर हितैषी गतिविधियों से जुड़कर छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे। छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन को गति देने में उनकी निर्णायक भूमिका रही। डॉ. बघेल ने बापू से प्रभावित होकर शासकीय नौकरी से त्यागपत्र दिया और सक्रिय रूप से स्वाधीनता आंदोलनों से जुड़े। उनके प्रभाव ने सैकड़ों युवाओं को स्वाधीनता संग्राम से जोड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे एक गम्भीर चिंतक और विचारक थे। हिन्दी और छत्तीसगढ़ी में डॉ.बघेल ने जनसरोकार और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लिखे गए नाटकों ने भी जनमानस पर गहरा प्रभाव डाला। छत्तीसगढ़ के लिए उनका योगदान सदा याद किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट


*गोधन न्याय योजना के तहत सभी जिले में मंत्रियों और संसदीय सचिवों को सौंपी जिम्मेदारी*

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत विभिन्न जिलों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए मंत्रियों, संसदीय सचिवों और प्राधिकरणों के अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें इन कार्यक्रमों के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री बघेल खुद कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के साथ रायपुर जिले में होने वाले कार्यक्रमों की कमान संभालेंगे। मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू के साथ दुर्ग जिले में होने वाले कार्यक्रमों के भी प्रभारी हैं।गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर गरियाबंद, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुवनेश्वर बघेल महासमुंद, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बलौदाबाजार-भाटापारा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बालोद, वन मंत्री मो. अकबर राजनांदगांव, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कांकेर के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार प्रभारी होंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी धमतरी, संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद बेमेतरा, संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे कबीरधाम, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू बिलासपुर, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि सिंह मुंगेली, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जांजगीर-चांपा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया कोरबा जिले में कार्यक्रमों के प्रभारी होंगे।गोधन न्याय योजना के अंतर्गत सरगुजा जिले में होने वाले कार्यक्रमों के लिए संसदीय सचिव यूडी मिंज, कोरिया के लिए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, जशपुर के लिए संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज और विधायक रामपुकार सिंह, सूरजपुर के लिए संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव और सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, बलरामपुर-रामानुजगंज के लिए सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षद्वय बृहस्पत सिंह और गुलाब कमरो, बस्तर के लिए संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, कोण्डागांव के लिए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, दंतेवाड़ा के लिए बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, सुकमा के लिए संसदीय सचिव रेखचंद जैन, नारायणपुर के लिए विधायक मोहन मरकाम तथा बीजापुर जिले के कार्यक्रमों के लिए संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी को प्रभारी बनाया गया है। 

ब्यूरो रिपोर्ट


*आज प्रदेश में 243 कोरोना के नए मामले सामने आए है,एक्टिव मरीजो की संख्या 1564 पहुच गई है*

रायपुर- प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 243 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1564 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 5246 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 3658 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि कर बताया कि शनिवार को मिले पॉजिटिव केस में बिलासपुर से 64, कांकेर से 45, रायपुर से 25, बीजापुर और दुर्ग से 18-18, बस्तर और जांजगीर चांपा से 11-11, नारायणपुर और रायगढ़ से 7-7, कोरिया से 6, सुकमा और सरगुजा से 4-4, बेमेतरा, कबीरधाम, कोंडागांव और दंतेवाड़ा से 3-3, धमतरी, बलौदाबाजार, जशपुर और अन्य राज्य से 2-2 मरीज मिले हैं। आज 146 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है 

ब्यूरो रिपोर्ट


*निगम मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात*

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष अरूण वोरा ने सौजन्य मुलाकात की। नवनियुक्त अध्यक्षों एवं में छत्तीसगढ़ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने सौजन्य मुलाकात की। राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स) के नवनियुक्त अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने सौजन्य मुलाकात की। छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि पादप बोर्ड के नवनियुक्त उपाध्यक्ष छविन्द्र कर्मा ने सौजन्य मुलाकात की। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी को उनके नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। 

ब्यूरो रिपोर्ट


*आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास में मंत्रियों की आवश्यक बैठक,हो सकता है प्रदेश में फिर से लॉक डाउन*

रायपुर-मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अचानक आज शाम 4 बजे मंत्रियों की बैठक बुलाई है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कोरोना के बढ़ते फैलाओ को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास में आज शाम 4:00 बजे बैठक बुलाई गई है,
# लॉकडाउन को लेकर हो सकती है चर्चा#
प्रदेश में कुछ दिनों के लिए फिर से किया जा सकता है लॉकडाउन, हम आपको बता दें प्रदेश में कुछ दिनों से कोरोनावायरस मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है मुख्यमंत्री कोरोना के फैलाव के रोकथाम के लिए कुछ जरूरी निर्णय ले सकते है।लॉक डाउन के लेकर कुछ निर्णय ले सकते है मुख्यमंत्री,
हालांकि लॉकडाउन का स्तर किस तरह का होगा ? किस तरह की सेवाओं को छूट दी जायेगी? बाजार में किन-किन दुकानों को खोलने की इजाजत दी जायेगी, इसे लेकर बैठक में चर्चा की जायेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट

 


*प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश,देखिए*

रायपुर-प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम और रक्षात्मक उपायों को अपनाने निर्देश जारी किए हैं। इसे सभी के लिए अनिवार्य घोषित किया गया है। सार्वजनिक स्थानों सहित कार्यालयों, बाजार, यहां तक कि गलियों में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना या फेस कवर करना अनिवार्य है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना भी प्रतिबंधित है। इसके साथ ही नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। मास्क नहीं पहनने पर 100 रुपए, होम क्वारेंटाइन के नियमों का पालन नहीं करने पर 1000 रुपए, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 100 रुपए और दुकान या अन्य संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 200 रुपए का जुर्माना देना होगा। जुर्माना अदा नहीं करने पर कार्रवाई भी की जाएगी। 

ब्यूरो रिपोर्ट


*वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीयअध्यक्ष जगदेव राम उराव को श्रीमती हर्षिता पांडेय ने दी श्रद्धांजलि,उनके कार्यो को याद किया*

रायपुर/जशपुर-आज राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सलाहकार श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय श्री जगदेव राम उराव जी को अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी,श्रीमती हर्षिता पांडेय ने श्री उराव के कार्य को याद करते हुए कहा कि उनके जीवन के एवं वनवासी कल्याण के क्षेत्र में श्रद्धेय उराँव जी के कार्यों की एवं उनके योगदान की प्रासंगिकता एवं उनके प्रेरणादायी समर्पित जीवन को समाज के लिए विशेषकर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया।उन्होंने कहा श्रद्धेय उरांव जी की सेवा,वनवासियों के लिए विकास एवं उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का रहा है। उनके निधन से ना सिर्फ जशपुर छत्तीसगढ़ वरन पूरे देश में वनवासी कल्याण के क्षेत्र में उपजा शुन्यता कभी भरा नहीं जा सकेगा।श्रीमती पांडेय ने कहा परमात्मा उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शांति प्रदान करें।
ब्यूरो रिपोर्ट 


*भुपेश सरकार ने जारी की निगम,मंडल की सूची देखिए किन्हें मिली है जिम्मेदारी mornews*

रायपुर-छत्तीसगढ़ में काफी समय से निगम-मंडल की नियुक्ति को लेकर चर्चा हो रही थी। आज भूपेश सरकार ने बड़ी संख्या में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य की सूची जारी कर दी, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोग, निगम, मंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की सूची जारी कर दी गयी है।तीन दर्जन के आसपास की सूची जारी की गयी है। 

देखिए सूची-

ब्यूरो रिपोर्ट


*विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष उपाध्यक्ष की नियुक्ति,देखिए किन्हें मिली जिम्मेदारीmornews*

रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है। डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है। इस प्राधिकरण के लिए दो उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। सरायपाली के विधायक किस्मत लाल नंद तथा सारंगढ़ की विधायक उत्तरी जांगड़े को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू की नियुक्ति की गई है । रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक एवं चन्द्रपुर के विधायक रामकुमार यादव को इस प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

ब्यूरो रिपोर्ट


*कोयला सप्लाई के नाम लाखो की धोखाधड़ी,युवक के खिलाफ अपराध दर्ज*

रायपुर/बिलासपुर-शहर के युवक आकाश सिंघल पर रायपुर के टिकरापारा पुलिस ने महिला व्यापारी से 15 लाख की धोखाधड़ी के मामले में 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आकाश सिंघल ने छलपूर्वक न ही कोयला सप्लाई किया और न ही 15 लाख रु वापस किए,जिस पर प्रार्थी द्वारा अपराध पंजीबद्ध कराया गया हैं। महिला ने सीधे इसकी शिकायत सिटीजन कॉप में की थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश सिंघल बिलासपुर में कोयले का व्यवसाई है और कोयले का क्रय-विक्रय के संबंध में शांभवी ट्रेडिंग से दिसंबर 2019 में संपर्क हुआ।
कोयला क्रय विक्रय करने मौखिक बातचीत कर आकाश सिंगल से कोयला क्रय किया गया। उक्त लेनदेन में कुछ भी नहीं बकाया था। वर्ष 2020 जनवरी में कोयले की आवश्यकता होने पर दोबारा आकाश सिंघल से शांभवी ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर ने संपर्क किया कोयला लेने के संबंध में 15 जनवरी को आकाश सिंघल और शांभवी ट्रेडिंग कंपनी के बीच अनुबंध हुआ। अनुबंध के अनुसार शांभवी ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर की हैसियत से 22 लाख ₹40000 सिंघल को दिया। आकाश सिंगल को 15 जनवरी से 28 जनवरी तक कोयले की सप्लाई करनी थी।अनुबंध के दिन ही एक चेक आकाश सिंगल के द्वारा 22 लाख 40 हजार का बतौर सुरक्षा शांभवी ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर को दिया गया था। आकाश सिंगल द्वारा पैसे प्राप्त करने के बाद भी कोयले की सप्लाई नहीं की गई और बार बार कहने पर भी निरंतर टालमटोल कर प्रार्थी को घुमाता रहा। तब प्रार्थी ने आकाश सिंघल को कहा कि कोयला सप्लाई नहीं करना है तब हमारी रकम वापस कर दो इस पर आकाश सिंगल के द्वारा फरवरी 2020 में ₹400000 आरटीजीएस के माध्यम से वापस किया एवं 7 मार्च 2020 को आपस में हिसाब कर बाकी राशि देने के संबंध में इकरारनामा 7 मार्च 2020 को निष्पादित कर 1500000 वापस करने का वचन दिया और एक चेक 30 मार्च का प्रदान किया और यह शर्त किया कि रकम नहीं देने पर उक्त धनराशि के चेक को अनादरित करवा कर चल अचल संपत्ति से वसूली की कार्रवाई कर सकता है।इस बीच 07 मार्च 2020 को अनुबंध निष्पादित करने के बाद आकाश सिंगल लगातार प्रोपराइटर के संपर्क में रहा और बातचीत करता रहा, शर्त के अनुसार रकम समय पर न मिलने पर फोन एवं मैसेज के माध्यम से अनुबंध के अनुसार चेक को आईसीसीआई बैंक मंगला में लगाकर अपना पैसा वापस लेने की जानकारी उसको दी गई । तब आकाश सिंघल के द्वारा अपने दायित्व से एवं भुगतान से बचने के लिए स्टॉप पेमेंट करा दिया गया और एक झूठे आधार पर मुझे अपने अधिवक्ता के माध्यम से 8 अप्रैल को सूचना पत्र प्रेषित कराया।

आकाश सिंघल के द्वारा दिए गए चेक 000670 रकम 1500000 को 30 मार्च 2020 को आईसीआईसीआई बैंक मंगला चौक बिलासपुर को अपने बैंक में प्रार्थी ने लगाकर समाशोधन के लिए प्रस्तुत किया पर उक्त धनादेश अनादरित होकर 3 अप्रैल 2020 को प्रार्थी को प्राप्त हुआ। तब प्रार्थी के द्वारा आकाश सिंगल से फोन पर संपर्क किया गया आकाश सिंगल द्वारा अपना मोबाइल बंद कर दिया गया था और बात नहीं कर रहा था।

प्रार्थी ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि आकाश सिंघल मुझे विश्वास में लेकर एक अनुबंध के अंतर्गत रकम प्राप्त कर लिया और ₹1500000 को वापस ना कर अदायगी से बचने के लिए छल कार्य करते हुए रकम को हड़पने की नियत से बेईमानी पूर्वक माल प्रदान न कर रकम दिया जाना कथन करते हुए झूठा सूचना पत्र प्रेषित कर मुझे धमकी दिया और रकम को हड़प लिया इस प्रकार आकाश सिंघल द्वारा मुझे विश्वास दिलाते हुए की कोयला प्रदान कर दूंगा और नहीं करने पर अनुबंध 7 मार्च के अनुसार दिए गए को प्रस्तुत कर प्राप्त कर सकते हैं का विश्वास दिलाते हुए अनुबंध किया और चेक को बैंक में प्रस्तुत करने पर छल कारीत करते हुए भुगतान होने से रुकवा दिया इस प्रकार मेरे साथ धोखाधड़ी कर मेरी रकम को हड़प लिया है। 

ब्यूरो रिपोर्टर


*विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में आयोजित,निगम मंडल को लेकर हो सकता है फैसला,संगठन से जुड़े नेताओ को मिल सकती है जिम्मेदारी देखिए mornews*

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों की नियुक्ति के बाद आज विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में शुरू होगी। बैठक में राज्य सरकार के कामकाज को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर चर्चा होगी। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में निगम मंडलों के नामों पर चर्चा हो सकती है। संभावना यह भी है कि बैठक के बाद निगम-मंडलों की सूची जारी की जा सकती है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संगठन से जुड़े पदाधिकारी सहित पांच विधायक को निगम मंडल में पद दिया जा सकता है।संगठन से जुड़े शैलेष नितिन त्रिवेदी ,गिरीश देवांगन,सहित चार नामो पर संगठन से जुड़े लोग पर पद देने की चर्चा है।

ब्यूरो रिपोर्टर


*नवनियुक्त संसदीय सचिव को विभागीय मंत्रियों के साथ किया गया अटैच देखिए किन्हें कौन से विभाग में मिली जिम्मेदारी*

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनियुक्त संसदीय सचिवों को विभागीय मंत्रियों के साथ संबद्ध कर दिया है। मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक के ठीक बाद इस संबंध में सूची जारी कर दी गई है। अब ये संसदीय सचिव विभागीय मंत्रियों के साथ संलग्न होकर अपने-अपने दायित्वों को संभालेंगे। बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में 15 संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले संसदीय सचिवों में द्वारिकाधीश यादव, विनोद सेवनलाल चंद्राकर,चन्द्रदेव राय,शकुन्तला साहू, विकास उपाध्याय, अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यूडी मिंज,पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद, गुरूदयाल सिंह बंजारे,डॉ.रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन शामिल हैं।

इन 15 संसदीय सचिवों ने ली शपथ-

चिंतामणि महाराज

सामरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक
2018 में दूसरी बार विधायक बने
गहिरा गुरू के पुत्र और कंवर समाज के प्रतिनिधि
साफ सुथरी छवि और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक

चिंतामणि महाराज को ताम्रध्वज साहू के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग में किया गया संलग्न

विकास उपाध्याय


रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक
रमन सरकार के दिग्गज मंत्री राजेश मूणत को हराकर विधायक बने। छात्रसंघ से राजनीति में रखा कदम
तेजतर्रार छवि, पार्टी का युवा चेहरा।

विकास उपाध्याय को पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ किया गया संलग्न

विनोद चंद्राकर


महासमुंद विधानसभा से विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़े और जीते
महासमुंद जिले में पार्टी का युवा चेहरा

विनोद चंद्राकर को टीएस सिंह देव के साथ किया गया संलग्न है

चंद्रदेव राय


बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक
विधायक बनने से पहले शिक्षाकर्मी थे
2018 में बीजेपी के सनम जांगड़े को हराया
बलौदाबाजार जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं।

चंद्र देव राय को मोहम्मद अकबर के साथ परिवहन आवास एवं पर्यावरण विभाग में किया गया संलग्न

अंबिका सिंहदेव


बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक
पहली बार चुनाव लड़ीं और विधायक बनीं
2018 में बीजेपी के भैयालाल राजवाड़े को हराया
महिला विधायक और कोरिया जिले का प्रतिनिधित्व।

अंबिका सिंह देव को गुरु रूद्र कुमार के साथ किया गया संलग्न।

द्वारिकाधीश यादव


खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़े और जीते
महासमुंद जिले में कांग्रेस युवा चेहरा

द्वारकाधीश यादव स्कूल शिक्षा विभाग आदिम जाति अनुसूचित जाति विभाग में संबद्द.

शकुंतला साहू


कसडोल विधानसभा क्षेत्र से चुनी गईं हैं विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़ीं और जीतीं
पूर्व स्पीकर गौरीशंकर को हराकर बनी हैं विधायक
महिला समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं।

शकुंतला साहू को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ किया गया संबद्ध

यूडी मिंज

कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक
2018 में बीजेपी के भरत साय को हराया
जशपुर जिले का प्रतिनिधित्व
अल्पसंख्यक वर्ग से ताल्लुक रखते हैं।

यूडी मिंज को आबकारी मंत्री कवासी लखमा के साथ किया गया संलग्न

पारसनाथ राजवाड़े


भटगांव विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में दूसरी बार विधायक बने
2013 में रजनी त्रिपाठी को हराकर पहली बार विधायक बने। सूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्व।

पारसनाथ राजवाड़े को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के साथ किया गया संलग्न

इंदरशाह मंडावी


मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक
राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व
2018 में पहली बार विधायक बने

इंदरशाह मंडावी को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ किया गया संलग्न

कुंवर सिंह निषाद


गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में पहली बार विधायक बने
जोगी कांग्रेस के ताकतवर प्रत्याशी को हराया
बालोद जिले में पार्टी का युवा चेहरा

कुंवर सिंह निषाद को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत के साथ किया गया संलग्न

गुरदयाल बंजारे


नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
बेमेतरा जिले के साथ SC वर्ग का प्रतिनिधित्व
2018 में मंत्री दयालदास बघेल को हराकर विधायक बने।

गुरदयाल सिंह बंजारे को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ किया गया संलग्न

डॉ. रश्मि सिंह


तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से हैं विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़ीं और जीतीं
बीजेपी की हर्षिता पांडे को हराकर विधायक बनीं
पूर्व विधायक ठाकुर बलराम सिंह की बहू हैं।

रश्मि आशीष सिंह को महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के साथ किया गया संलग्न

शिशुपाल सोरी


कांकेर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में पहली बार विधायक बने
रिटायर्ड IAS को कांग्रेस ने शंकर ध्रुवा की जगह दिया टिकट, 2018 में बीजेपी के हीरा मरकाम को हराया।

शिशुपाल सॉरी को वन मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ किया गया संलग्न

रेखचंद जैन


जगदलपुर विधानसभा से विधायक
2018 में पहली बार विधायक बने
बीजेपी के दिग्गज संतोष बाफना को हराया
अल्पसंख्यक और बस्तर जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं।

रेख चंद जैन नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के साथ होंगे संलग्न

विभागों का हुआ बंटवारा, देखिए लिस्ट

संसदीय सचिवों के शपथ ग्रहण के साथ ही मंत्रियों के साथ उनकी संबंद्धता लिस्ट भी जारी कर दी गयी है। देखिये किसे किन मंत्रियों के साथ किया गया अटैच

ब्यूरो रिपोर्ट