*राजनैतिक लाभ लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गलत बयानी कर छत्तीसगढ़ की अपमान किया -कांग्रेस*

◆राजनैतिक लाभ लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गलत बयानी कर छत्तीसगढ़ की अपमान किया -कांग्रेस

◆अमित शाह के विभाग द्वारा जारी आंकड़े बताते है छत्तीसगढ़ में नक्सल, बलात्कार के मामले घटे है

◆मोदी सरकार के वायदा खिलाफी पर अमित शाह की बोलती बंद क्यों?

◆छत्तीसगढ़ में 15 साल के भ्रष्टाचारी कुशासन वाले भाजपा राज की वापसी असंभव

रायपुर/07 जनवरी 2023। केंद्रीय मंत्री अमित शाह कोरबा में दिये गये भाषण में गलत बयानी कर छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों का अपमान किया है। अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बलात्कार के मामले बढ़े है जबकि खुद उनके विभाग से जारी एनसीआरबी के आंकड़े बताते है छत्तीसगढ़ में बलात्कार के मामलों में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आधा हो गये है। खुद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस बात को राज्य सरकार मानते है कि छत्तीसगढ़ नक्सल घटनाओं में 80 प्रतिशत की कमी आई है उसके बाद स्वयं केंद्रीय गृहमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठा झूठ कैसे बोल सकता है? 

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अमित शाह कहते है चावल वाले बाबा के कारण छत्तीसगढ़ में चावल मिलना शुरू हुआ लेकिन चाउर वाले बाबा ने गरीबों के चावल में डाका डालकर 36000 करोड़ का नान घोटाला कर दिया था। अमित शाह को अध्ययन करना चाहिये छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अमीर-गरीब सभी को सस्ता चावल मिलता है। छत्तीसगढ़ में 65 लाख लोगों के राशन कार्ड बने है। छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के भ्रष्टाचार कुशासन के 15 साल भूली नहीं है और लोग मोदी की 9 साल की वायदा खिलाफी को भी नहीं भूले है। जनता क्यों और कैसी फिर से मोदी और भाजपा को वोट दें?

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार के चुनावी वायदों पर अमित शाह क्यों चुप रहे? मोदी सरकार को 9 साल पूरे होने को है जनता अभी तक अच्छे दिन के सपने देखते-देखते थक गयी। 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी ने प्रदेश में आकर जनता से वादा किया था कि केंद्र में उनकी सरकार बनेगी तो सभी के खाते में 15 -15 लाख रुपए आएंगे। बीते 8 साल से प्रदेश की जनता 15 लाख रुपए खाते में आने का इंतजार कर रही है। किस तारीख को पैसा जनता के खाते में ट्रांसफर होगा? दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा था 8 साल में प्रदेश के 43 लाख युवाओं को रोजगार मिलना था जो अब तक केंद्र सरकार ने नहीं दिया है। वह रोजगार प्रदेश के युवाओं को कब मिलेगा तारीख बताने की कृपा करें? 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया गया था आज हालात यह है कि मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते बढ़ती महंगाई से जनता हताश और परेशान हैं। महंगाई से जनता को राहत किस तारीख को मिलेगी यह बता दें? 2022 भी निकल चुका है लेकिन किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है?

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अमित शाह बताएं जनता मोदी पर क्यों भरोसा करें? पेट्रोल-डीजल पर मनमाना एक्साइज ड्यूटी लिया जा रहा है रसोई गैस के दाम जो कांग्रेस शासनकाल में 410रु था आज 1200रु के करीब जनता खरीदने मजबूर है 16 करोड़ हाथों को रोजगार मिलना दूर की बात 23 करोड़ हाथों से रोजगार छीना गया है जिसमे 1 करोड़ 45 लाख मातृ शक्ति है। 27 करोड़ लोग मोदी सरकार के गलत आर्थिक नितियों के चलते मध्यम वर्ग से गरीबी रेखा से नीचे आ गये। भुखमरी इंडेक्स में 55 वे से खिसकर 116 देशों में 105 वें नंबर पर आ गये।
 


*PHE विभाग के कार्यपालन अभियंता एसके चंद्रा निलंबित,जल जीवन मिशन के निविदाओं में मिली थी अनियमितता*

बिलासपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर में पदस्थ कार्यपालन अभियंता एसके चंद्रा को विभाग ने एक मामले में निलंबित कर दिया है ,इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर में पदस्थ कार्यपालन अभियंता एसके चंद्रा को जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिलासपुर एवं जांजगीर चांपा में निविदाओं में की गई अनियमितता के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अवर सचिव रविंद्र कुमार मेढेकर के आदेश क्रमांक एफ--4--1/2023/34-1 दिनांक 6/1/2023 को निलंबित कर दिया गया उन्हें प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रायपुर के कार्यालय में अटैच किया गया है यहां यह बताना लाजमी होगा कि कार्यपालन अभियंता एसके चंद्रा का कार्यकाल हमेशा विवादों से भरा रहा है इसके पूर्व जब वे जगदलपुर में पदस्थ रहे वही एक मामले में उन्हें निलंबित किया गया था कोरबा में पदस्थापना के दौरान उनके निवास स्थान एवं उनके पैतृक गांव में वर्ष 2016 में एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा पड़ा था जिसमें करीब 8 करोड़ रुपए की संपत्ति एंटी करप्शन ब्यूरो ने बरामद की थी उस प्रकरण में भी उन्हें निलंबित किया गया एवं भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है वर्तमान में मामला कोरबा के भ्रष्टाचार विशेष न्यायालय में चल रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*छात्रों की प्रतिभा को निखारने एनएसयूआई द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा*

◆छात्रों की प्रतिभा को निखारने एनएसयूआई द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया
◆समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा


रायपुर ----रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के निर्देश में छात्र प्रतिभा को निखारने हेतु बिरगांव के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन में एनएसयूआई द्वारा छात्र खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जो 3 दिनों तक चला प्रथम दिन खेल में प्रमुख रूप से कैरम, शतरंज, प्रश्नकाल और , जनउला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस की शुरुआत नगर निगम के महापौर नंदलाल देवांगन कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, सभापति कृपाराम निषाद एवं महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की अध्यक्षा श्रीमती भारती नंदू चंद्राकर व प्राचार्य प्रीति तिवारी, एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में की गई द्वितीय दिवस गेड़ी दौड़, खो खो, रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वही अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। अंतिम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा पहुंचे हुए थे उन्होंने जहां विजेताओं को उपहार दीया वही लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार लगातार खेलों को प्रोत्साहन दे रही है एक तरफ जहां जगह-जगह स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है वही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई जिससे स्थानिय खेलों को बढ़ावा मिलेगा। विभिन्न आयोजनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी अपना जोहर का दिखाने में पीछे नहीं हट रहे हैं और लगातार मेडल जीतकर आ रहे हैं। 


*सर्किट कोर्ट सिटिंग कैंप का आयोजन 9,से 13जनवरी तक*

बिलासपुर/केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण जबलपुर न्यायपीठ जबलपुर (म.प्र.) का सर्किट कोर्ट सीटिंग कैम्प 9 से 13 जनवरी 2023 तक जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। बैठक में जस्टिस अखिल कुमार श्रीवास्तव शामिल होंगे। 

ब्यूरो रिपोर्ट 


*मोदी सरकार 81करोड़ भारतीयों के राशन में 50 प्रतिशत की डंडी मार रही*

रायपुर/04 जनवरी 2023। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नववर्ष 2023 की शुरुआत इस निराशाजनक खबर के साथ हुई कि प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई)’ को बंद कर दिया है, जिससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थियों को 5 किलोग्राम अतिरिक्त अनाज मिलता था। पिछले दो वर्षों से 81 करोड़ भारतीय 10 किलोग्राम खाद्यान्न के पात्र थे, लेकिन अब उन्हें केवल 5 किलोग्राम अनाज मिलेगा यानि राशन में अचानक 50 प्रतिशत की कटौती। प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए यह घातक निर्णय राज्य सरकारों से परामर्श किए बगैर और संसद में कोई चर्चा किए बिना ही लिया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों के लिए मुफ्त 5 किलो अनाज को ऐतिहासिक निर्णय बताकर वाहवाही का झूठा ढोल पीट रही है। वास्तविकता यह है कि इस निर्णय की मुख्य लाभार्थी मोदी सरकार स्वयं है, जिसे 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी, न कि राशन कार्ड धारक, जिनके खर्च में वृद्धि होगी।उदाहरण के लिए मान लीजिए कि एक व्यक्ति को पहले 10 किलोग्राम गेहूं मिलता था। उसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 5 किलोग्राम गेहूं के लिए 10 रुपये का भुगतान करना होता था और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलोग्राम गेहूं मुफ्त मिलता था। अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले गेहूं पर उसके 10 रुपए बचेंगे, लेकिन बाकी का 5 किलोग्राम गेहूं खुले बाजार से खरीदना पड़ेगा जिसकी कीमत लगभग 150-175 रुपए है। अब पांच लोगों का एक परिवार हर महीने लगभग 750 रुपए अतिरिक्त खर्च करने को मजबूर होगा, जिससे कि हर साल लगभग 9,000 रुपए का अधिक भार उन पर पड़ेगा।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि गंभीर आर्थिक बदहाली के कारण मोदी सरकार को कोविड-19 महामारी के दौरान अतिरिक्त राशन देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। यह आर्थिक बदहाली आज भी बनी हुई है। यूपीए सरकार के समय की तुलना में आज हर बुनियादी आवश्यकता अधिक महंगी है, अधिकांश भारतीयों की आय में वृद्धि नहीं हुई है, और बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है। “हंगर वॉच“ सर्वेक्षण में पाया गया है कि 80 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप में खाद्य असुरक्षा का अनुभव कर रहे हैं। भारत आज ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 के अनुसार 121 देशों की सूची में 107वें स्थान पर है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा सितंबर 2013 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री (वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी) की आपत्तियों के बावजूद भोजन के अधिकार को कानूनी जामा पहनाकर यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी भारतीय भूखा न रहे। अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के कारण पैदा हुई व्यापक संकट की वर्तमान स्थिति में मोदी सरकार को इस सिद्धांत (कोई भारतीय भूखा न रहे) की कसौटी पर खरा उतरना चाहिए। मोदी सरकार को यह याद दिलाने की आवश्यकता है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून के तहत राशन प्रदान करना भारत के लोगों को उपहार नहीं है, बल्कि यह उनका अधिकार है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 2021 की जनगणना की देरी के चलते लगभग 10 करोड़ ऐसे लोग राशन कार्ड से वंचित रह गए हैं, उन्हें तत्काल इस प्रणाली के अंतर्गत लाया जाए।सर्वोच्च न्यायालय ने ये आदेश दिया है कि राशन कार्ड न होने पर भी सभी प्रवासी श्रमिकों को राशन उपलब्ध कराया जाए, साथ ही भूख से लड़ने के अन्य उपाय भी किए जाएं। मोदी सरकार जून 2021 से आज तक सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश का पालन करने में विफल रही है। सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश का अविलंब अनुपालन किया जाए।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम मातृत्व हक के रूप में महिलाओं को प्रति बच्चा 6,000 रुपये का प्रावधान करता है। लेकिन सरकार ने इसे अवैध ढंग से केवल पहले बच्चे के लिए 5,000 रुपये तक सीमित कर दिया है। मोदी सरकार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन तुरंत बंद करना चाहिए। 2013 में मुख्यमंत्री रहते मोदी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून का विरोध किया था मनरेगा से लेकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून तक मुख्यमंत्री मोदी ने जन-समर्थक यूपीए नीतियों का विरोध किया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी उनका श्रेय लेते हैं। वे सच में ‘यू-टर्न’ के उस्ताद हैं।


*संतराम नेताम होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए उपाध्यक्ष*

रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हुई,निर्धारित रूप से चार जनवरी को नामांकन की प्रक्रिया और पांच जनवरी को चुनाव होना तय था,लेकिन संतराम नेताम के एक ही आवेदन आने पर चुनाव की स्थिति नहीं बनी,विधानसभा सचिवालय को केवल संतराम नेताम का नामांकन मिलने पर दोपहर बाद निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करा ली गई। केशकाल विधायक संतराम नेताम को निर्विरोध विधानसभा का उपाध्यक्ष घोषित कर दिया गया। संतराम नेताम अब छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए उपाध्यक्ष होंगे, आपको बता दें कि मनोज मंडावी के निधन के कारण नए उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करायी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में जन अधिकार रैली में 10 हजार लोग हुए शामिल*

◆ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में जन अधिकार रैली में 10 हजार लोग हुए शामिल
◆आरक्षण के मुद्दे पर साइंस कॉलेज ग्राउंड में हुई सभा


रायपुर ---आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज साइंस कॉलेज ग्राउंड में जन अधिकार रैली कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सभी मंत्री एवं विधायक मौजूद थे। वही लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण विधानसभा से लगभग 10 हजार लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे इसमें कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन भी शामिल हुए।जन अधिकार रैली के माध्यम से छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल से दसखत करने की मांग की गई। आपको बता दें कि कोर्ट से आरक्षण में फैसला आने के बाद राज्य सरकार द्वारा विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण की नई रूपरेखा बनाई गई जिसमें 76 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जा रहा है लेकिन विधेयक राज्यपाल के हस्ताक्षर के कारण रूका हुआ है।आज जन अधिकार रैली के माध्यम से वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने जमकर भाजपा के खिलाफ हमला बोला और भाजपा को आरक्षण विरोधी बताया उन्होंने कहा कि भाजपा राजभवन के माध्यम से राजनीति पिछले दरवाजे से कर रही है और आरक्षण को रोकने का काम कर रही है। 


*शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, महासमुन्द में बायोकेमिस्ट्री विषय पर राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में आकाश कोठारी एवं थलेश चन्द्राकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया*


रायपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, महासमुन्द द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बायोकेमिस्ट्री सी.एम.ई. में छत्तीसगढ़ के चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये बायोकेमिस्ट्री विषय से सम्बन्धित राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 10 चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में श्रीबालाजी मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष (बैच 2021-22) के विद्यार्थी आकाश कोठारी एवं थलेश चन्द्राकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस क्विज़ प्रतियोगिता में 10 में से चार चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थी अंतिम राउंड में पहुँचे जिनमें श्रीबालाजी मेडिकल कॉलेज के अलावा एम्स रायपुर, पं.जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज रायपुर एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ के विद्यार्थी शामिल थे। प्रथम स्थान एम्स, रायपुर को मिला एवं श्रीबालाजी मेडिकल कॉलेज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

श्रीबालाजी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. देवेन्द्र नायक, मैनेजिंग डायरेक्टर नीता नायक, डीन डॉ. मानिक चैटर्जी, डायरेक्टर सी.ए. नितिन पटेल ने विद्यार्थियों के साथ बायोकेमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. लक्ष्मीकांत एवं सहायक प्रध्यापक डॉ. वन्दना देवांगन को भी बधाई दी। 


*BJP में सभी मोर्चा के प्रभारी बदले, विजय शर्मा,ओपी सहित इन्हें मिली है जिम्मेदारी-देखिए mornews*

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के अनुशंसा पर विभिन्न मोर्चा के प्रभारियों की नियुक्ती की है देखिए किन्हें मिली है जिम्मेदारी।  


*सोनपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए कलेक्टर और एसपी*

नारायणपुर। नारायणपुर विकासखण्ड के सोनपुर में माँ दंतेश्वरी क्रिकेट क्लब, सोनपुर के युवाओं द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज जिले के कलेक्टर अजीत वसन्त एवं पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किये। इस दौरान कलेक्टर-एसपी ने आयोजन समिति को आयोजन हेतु सहायता राशि भेंट की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा मौजूद थे। प्रतियोगिता में कलेक्टर-एसपी के शामिल होने से आयोजन समिति के सदस्य और खिलाड़ियों उत्साहित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट 


*जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा गुरु घासीदास जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल*

◆जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा गुरु घासीदास जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
◆शोभा यात्रा का किया भव्य स्वागत
रायपुर--आज गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत भनपुरी, गोगांव, सरोरा, बिरगांव, मोवा, देवपुरी, सेजबहार, डोमा, न्यू राजेंद्र नगर, फुंडर , माना कैंप, अमलीडीह, सड्डू,कांपा सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था वही कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा एवं ग्रामीण विधानसभा विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा शामिल हुए श्री पंकज शर्मा ने विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का नारा दिया था अर्थात हम सबको एक साथ मिलकर रहना चाहिए किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए उन्होंने समाज को एक अच्छी दिशा देने का प्रयास किया जिसे हमें आगे बढ़ाना है समाज आज विभिन्न प्रकार की नशाओ की गिरफ्त में जा रहा है इसमें युवा वर्ग बड़ी संख्या में शामिल है जबकि एक स्वस्थ समाज के लिए नशे से दूरी जरूरी है उन्होंने कहा कि बाबा जी ने मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं। वही 16 दिसंबर को नगर में शोभा यात्रा निकाली गई थी जिसके स्वागत के लिए निगम मुख्यालय के सामने भव्य मंच बनाया गया था इस मंच से श्री पंकज शर्मा एवं ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने शोभा यात्रा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 


*पाकिस्तान के विदेश मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भड़के सीएम भूपेश कहा हमारे पीएम पर बोलने की क्या हैसियत है तुम्हारी*

रायपुर। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपर आपत्तिजनक टिप्पणी को अब भाजपा के साथ साथ अन्य पार्टी दल भी जोरदार विरोध में आ गए हैं, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है उन्होंने कहा पाकिस्तान की क्या हैसियत जो हमारे देश के प्रधानमंत्री पर अंगर्लन टिप्पणी करे, हमारा राजनीति दल जो भी हो लेकिन कोई हमारे देश के पीएम पर इस तरह की बात करें वो बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा,मालुम रहे आज इसी बात को लेकर भाजपा ने पूरे प्रदेश में पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री का पूतला फुका है।

ब्यूरो रिपोर्ट  


*गौरव दिवस पर सम्मान पाकर खिला किसानों का चेहरा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने किया अन्नदाताओं का सम्मान*

◆गौरव दिवस पर सम्मान पाकर खिला किसानों का चेहरा
◆जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने किया अन्नदाताओं का सम्मान
रायपुर---प्रदेश कांग्रेस सरकार के आज 4 वर्ष पूरे हुए हैं इसे पूरे प्रदेश में गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए विभिन्न जनहितैषी कार्यों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा आज विभिन्न स्थानों पर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत माना बस्ती में किसानों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जहां श्री पंकज शर्मा ने किसानों का श्रीफल एवं साल देकर सम्मान किया सम्मान पाकर किसानों के चेहरों में एक खुशी देखने को मिली वही ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत बिरगांव, गोगांव सहित विभिन्न स्थानों पर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 4 वर्ष में कांग्रेस की सरकार ने विभिन्न ऐसे लोकहितैषी कार्य किए हैं जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है प्रदेश में सरकार बनते ही सबसे पहला काम किसानों का कर्ज माफ किया साथ ही किसानों से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 2500रुपये समर्थन मुल्य मे धान खरीदी कर रही है।जिससे किसानों को काफी राहत मिली वही सरकार निरंतर पढ़ाई के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है पढ़ाई के लिए जहां आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए वही स्वास्थ्य के लिए दाई दीदी क्लीनिक के साथ-साथ हाट बाजार क्लीनिक की व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई है प्रदेश में निरंतर युवाओं को रोजगार देने का काम भी प्रदेश सरकार कर रही है विभिन्न भर्तियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। 


*आगजनी एवं हत्या के वारदात में शामिल माओवादी पर नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

रायपुर।पुलिस अधीक्षक, सदानंद कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन में आगजनी एवं पुलिस मुखबिरी के संदेह पर एक व्यक्ति की हत्या की घटना में शामिल माओवादी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 3/12/2020 को कुकड़ाझोर से करेलघाटी क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहा था जिस दौरान करेलघाटी के पास माओवादियों द्वारा मिक्सर मशीन व अन्य मशीनों में आग लगा कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया घटना पर थाना कुकड़ाझोर में धारा 147, 148, 149, 435, 427 भादवि एवं 25, आर्म्स एक्ट का अपराध माओवादियों के विरुद्ध कायम किया गया था। दिनांक 12/05/2021 को ग्राम नेड़नार में नेड़नार निवासी लखमू राम गोटा की माओवादियों द्वारा पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर दिया गया था घटना पर थाना कुकड़ाझोर में माओवादियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 302 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स.) श्री पुष्कर शर्मा के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर लौकेश बंसल के पर्यवेक्षण में घटना में शामिल माओवादियों की पतासाजी की जा रही थी। जिस दौरान ज्ञात हुआ कि घटना में शामिल माओवादी जगदीश मरकाम जो नारायणपुर में देखा गया है सूचना पर थाना प्रभारी नारायणपुर तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व टीम गठित कर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जगदीश मरकाम निवासी हिकपाड़ जिला नारायणपुर का होना बताया, जिससे पूछताछ पर उसने बताया कि वह विगत 13 वर्षाें से नेलनार माड़ डिविजन, कुतुल एरिया कमेटी अन्तर्गत कस्तुरमेटा पंचायत सी.एन.एम. कमाण्डर एवं जनताना सरकार सदस्य के रुप में कार्य करना बताया एवं जो माओवादियों के साथ मिलकर दिसम्बर 2020 में निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन व अन्य मशीन को आग लगाकर घटना को अंजाम देना एवं मई वर्ष 2021 में नेड़नार निवासी लखमू राम गोटा की पुलिस मुखबिरी के संदेह पर हत्या कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। मामले में आरोपी जगदीश मरकाम को कुकराझोर पुलिस के द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। 

ब्यूरो रिपोर्ट 


*छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने जताया आभार*

रायपुर: दिनेश देवांगन ने मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल , कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा , एसपी डा. अभिषेक पल्लव एवं छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री के प्रतिनिधि श्री दुष्यंत देवांगन के प्रति आभार जताते हुए बताया की कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने परिजनों को खो चुकी अन्नू देवांगन की पढ़ाई लिखाई एवं अन्य जरूरतों के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी रायल इंफ्रा पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान करेगी। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने इस संबंध में कंपनी के प्रबंधन से चर्चा की और उन्हें बच्ची की परवरिश की जिम्मेदारी उठाने कहा। अधिकारियों ने प्रबंधन से कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण की अनुबंध शर्तों में सुरक्षा संबंधी सभी बातों का पूरा ध्यान रखना शामिल था। कंपनी ने इस पर लापरवाही की जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। इस हादसे में बच्ची ने अपने माता-पिता को खो दिया और अब उसके सामने परवरिश की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। इसके लिए उसके परवरिश का खर्च कंपनी उठाये। इस पर चर्चा के पश्चात प्रबंधन ने पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान करने की बात कही।
कंपनी प्रबंधन गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा और एसपी डा. अभिषेक पल्लव की उपस्थिति में पंद्रह लाख रुपए की राशि का चेक बिटिया के परिजनों को प्रदान करेगा। 


*SECR प्रशासन भारत की सबसे तेज़ वंदे भारत ट्रेन को भी समय पे नही चला पा रहा है*

 रायपुर: अभी कुछ दिन पहले शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीमप्रोजेक्ट वंदे भारत सुपरफ़ास्ट ट्रेन को SECR ने बिलासपुर से नागपुर शुरू किया है खूब जोरशोर से एक इवेंट के संचालन की तरह वंदे भारत ट्रेन को नागपुर से बिलासपुर रवाना किया गया, सबसे तेज़ ट्रेन का तमगा लिए निकली वंदे भारत ट्रैन को बिना स्टॉपेज के भी ऐसे स्टेशन में रोका गया जो समझ से परे है, रेल प्रशासन मानो बीजेपी कार्यकर्ता को स्वागत का मौका देने ट्रेन को जगह जगह रोका।

वह तक तो ठीक है पर ऐसे भी आगे रेल प्रशासन bjp कार्यकर्ताओ को ट्रेन की इंजन में गुस के ड्राइवर सीट पे बैठ के फ़ोटो लेने की सहमति किस आधार पे दी ये भी समझ से परे है, शायद bjp कार्यकर्ताओ का इंजन के अंदर जाना नियमता SECR के लिए सही है , सोशल मीडिया में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंजन में ड्राइवर सीट पे बैठे फोटो को बेधड़क वायरल किया।

Secr के official वेबसाइट से जानकारी के अनुसार भारत की सबसे तेज़ चलने वाली वंदे भारत ट्रेन यह सामान्य ट्रेनों की तरह अपने समय पे नही चल पा रही है।


*छत्तीसगढ़ के इस जिले में महिला गस्ती दल का हुआ गठन,सड़को पर दिखेंगी महिला पुलिस पेट्रोलिंग*

अंबिकापुर।अंबिकापुर में महिला सुरक्षा व उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलावने के लिए महिला गस्ती दल का गठन किया गया है। महिला पेट्रोलिंग आधुनिक संसाधनों से लैस होकर शहर के भीड़ भाड़ वाले जगहों पर,स्कुलो कॉलेजों व चौपाटी आदि स्थानों पर भ्रमण कर महिलाओ की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी।

सरगुजा जिले में महिला एसपी के पदस्थ होने के चलते महिला सुरक्षा की दिशा में कई विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने महिला अपराधों की रोकथाम व सुरक्षा तथा जागरूकता हेतु महिला गस्ती दल का गठन किया है। तथा दल को महिला अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं महिलाओं को सशक्त व सुरक्षित करते हुए हर जरूरतमंद तक पहुँचने के निर्देश दिए है। दल के द्वारा महिलाओं व छात्राओं को सुरक्षा का वतावरण दिलावने के लिए महिला गस्ती दल शहर के भीड़-भाड़ वाले जगहों पर, स्कूल कालेजों चौपाटी आदि स्थानों पर लगातार भ्रमण करेगी। आम नागरिकों को जागरूक करने के साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में व अन्य घटनाओं के रोकथाम में सहयोग प्रदान करेगी।

12 सदस्यीय दल हैं आधुनिक गैजेट्स से लैस:-

12 सदस्यीय महिला गस्ती दल में 1 उपनिरीक्षक,1 प्रधान आरक्षक, व 10 महिला आरक्षक ड्यूटी में तैनात रहेगी। महिला गस्ती दल के साथ त्वरित कार्यवाही व सहयोग हेतु थानों की पेट्रिलिंग वाहन भी गस्ती दल के साथ तैनात रहेगी। किसी भी अप्रिय स्थिति में महिला गस्ती दल बॉडी कैमरा के माध्यम से बदमाशो की पहचान कर सकेगी। आम नागरिक महिला गस्ती दल की जरूरत पड़ने पर डायल 112 व अभिव्यक्ति एप के माध्यम अपनी सूचना दर्ज करवा सकेगी। एसपी भावना गुप्ता ने आज पुलिस लाइन से महिला गस्ती दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। साथ ही महिला अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट 


*राजनांदगांव स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन में सवार होकर बिलासपुर स्टेशन पहुचेंगे प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव*

रायपुर।छत्तीसगढ़ को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन के उदघाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण साव स्वयं राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार होकर बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे ।जहाँ बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस के भव्य स्वागत की तैयारियां की गयी है । 

ब्यूरो रिपोर्ट